Morning news diary-1 July : हथुआ मार्केट में आग, 40 लाख की शराब जब्त, मिड डे मिल खाने से बच्चे बीमार, जाली नोट बरामद ,अन्य

1. पटना: हथुआ मार्केट में लगी भीषण आग, 20 करोड़ का सामान राख

पटना: हथुआ मार्केट में लगी भीषण आग, 20 करोड़ का सामान राख

पटना। बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध हथुआ मार्केट में गुरुवार तड़के भीषण आग लगने से शेरवानी व पायजामा फैक्ट्री समेत 22 दुकानें जल गईं। इनमें दर्जन भर दुकानें स्वाहा हो गईं, जबकि फैक्ट्री व 10 दुकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा  है। मूसलाधार बारिश के बावजूद आग रह-रहकर धधकती रही , जि स पर का बू पा ने में छह घंटे तक फायर बिग्रेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग बुझने में 29 दमकल गाड़ियां लगी थी।  मार्केट के अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन के अनुसार, अग्नि कांड में अभी 20 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। लोकल दुकानदार विष्णु अग्रवाल के अनुसार मार्केट के नाइट गार्ड अजीत ठाकुर ने उन्हें बताया कि उनकी दुकान (मोटा भाई म ल) के बगल में बाइक खड़ी थी। सुबह चार बजे धमाका हुआ और बाइक जलने लगी। इससे पहले आकाशीय बिजली चमकी थी। ऐसा लग रहा था जैसे ब इक पर ठनका गिरा। इसके बाद जब गार्ड वहां पहुंचा तो उसने देखा कि उनकी दुकान के एक हिस्से से आग की तेज लपटें उठ रही हैं। गार्ड ने मार्केट के अध्यक्ष मुकेश जैन को घटना की जानकारी दी। पीरबहोर पुलिस स्टेशन फा यर स्टेशन को सूचित किया गया। वहीं फायर बिग्रेड और पुलिस शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जता रही है। आग से कपड़े की दुकानें चंदा मामा, बिग शाप, बाबा एंड बेबी और महाराज पूरी तरह बर्बाद हो गया। इसके अलावा चूड़ी व इलेक्ट्रानि क सामान की दुकाकानें जलकर राख हो गईं। मोटा भाई माल समेत 10 दुकानों के कुछ हिस्से जल गये। मार्केट में कुल 45 दुकानें हैं।

2. बिहार: सहरसा में 40 लाख की 644 कार्टन शराब बरामद,

बिहार: सहरसा में 40 लाख की 644 कार्टन शराब बरामद,

पटना। बिहार में सहरसा पुलिस ने एनएच 107 पर विदेशी शराब से लदा ट्रक को जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 30-40 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है। पुलिस ने मौके से ट्रक मालिक सह ड्राइवर उत्तरप्रदेश के बागपत जिला अंतर्गत बसी निवासी मनोज कौशिक को मौके से दबोच लिया है।एसपी लिपि सिंह ने सदर पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि राजस्थान नंबर (आरजे 17 जीए 5561) का शराब लदी ट्रक को सुपौल से सहरसा होते हुए मधेपुरा की ओर जाना था। सूचना के आधार ट्रेनी डीएसपी निशिकांत भारती के नेतृत्व में एएलटीएफ प्रभारी राजमणि और सदर पुलिस स्टेशन के अफसरों के साथ टीम गठित कर रेड की गई। पटुआहा स्थित एनएच 107 मुख्य मार्ग पर गैस एजेंसी गोदाम के पास उक्त ट्रक को पकड़ा गया।एसपी ने बताया कि धोखा देने के लिए ट्रक के ऊपरी हिस्से में और पिछले हिस्से में सीमेंट का बड़ा-बड़ा ब्लाक रखा हुआ था। जिसके बाद ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर उसमें अवैध शराब का कार्टन रखकर सील कर दिया गया था। सघनता से जांच करने पर पुलिस को शराब होने का पता चला। इसके बाद लोहा काटकर अंदर से अरूणाचल प्रदेश निर्मित मैकडोवैल कपंनी की 644 कार्टन शराब बरामद की गयी। जिसकी कुल मात्रा 5706 लीटर है।

3. बिहार: नवगछिया में मिड डे मील खाकर 30 से अधिक बच्चे बीमार

बिहार: नवगछिया में मिड डे मील खाकर 30 से अधिक बच्चे बीमार

पटना। बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया के रंगरा ब्लॉक अंतर्गत तीनटंगा दियरा के झल्लू दासटोला दुर्गा मंदिर मिडिल स्कूल के 30 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं गुरुवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार हो गये। सभी बच्चे उल्टी-दस्त करने लगे। बच्चों की हालत बिगड़ने पर  स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी। इनमें 10-12 बच्चों की स्थिति ज्यादा खराब है। इन बच्चों का रंगरा पीएचसी में इलाज चल रहा है। अधिकतर बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया है। घटना की सूचना शिक्षकों ने छात्रों के अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी। इसके बाद लोगों ने बच्चों को प्राइवेट व गवर्नमेंट हॉस्पिटल पहुंचाया। पहले बच्चों का इलाज दियरा में एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां हुआ बाद में रंगरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ. रंजन एंबुलेंस से बच्चों को रंगरा पीएचसी लेकर आए, जहां बच्चों का इलाज चल रहा है।मध्याह्न भोजन में तालिका के अनुसार गुरुवार को चावल, दाल और सब्जी बच्चों को खिलाया गया। खाना खाने के कुछ देर बाद कुछ बच्चों उल्टी होने लगी। उनमें अंकुश कुमार कक्षा 4, संजना कुमारी कक्षा 5, प्रिंस कुमार कक्षा 3, अजय कुमार सहित कई बच्चे बीमार हो गए। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उन बच्चों को तिरासी के एक निजी चिकित्सालय और रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक रामावतार पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गई है। मध्याह्न भोजन किस तरह से बनाया गया था हम लोग भी जांच कर रहे हैं। वहीं डॉ रंजन ने बताया कि बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। सभी को स्लाइन किया जा रहा है। सभी की हालत स्थिर है।

4. रांची: जाली नोट के कारोबार का खुलासा, पांच लाख कैश के साथ एक अरेस्ट

रांची: जाली नोट के कारोबार का खुलासा, पांच लाख कैश के साथ एक अरेस्ट

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में  पुलिस की टीम ने जाली नोट के कारोबार करने वाले  गैंग का खुलासा किया है।पुलिस टीम ने रातू पुलिस स्टेशन एरिया फन कैसल के पास से चतरा जिले के बिंद मोहल्ला के रहने वाला मो. सोहराब को अरेस्ट किया है। उसके पास से पांच लाख तीन हजार जाली नोट बरामद किया है।  पुलिस इस गैंग में शामिल मो. सद्दाम और फुजैल की गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है। गिरफ्तार मो. सोहराब ने पुलिस को बताया की जाली नोट का उपयोग खूंटी से अफीम खरीदने में किया जाता है।  पुलिस मो. सोहराब से पूछताछ कर रही है और पूरे सिंडिकेट के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है।

5. झारखंड: रांची हिंसा मामले के केस की जांच सीआइडी डीएसपी करेंगे

झारखंड: रांची हिंसा मामले के केस की जांच सीआइडी डीएसपी करेंगे

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद उपद्रव, पत्थरबाजी व फायरिंग की घटना की जांच सीआइडी डीएसपी महेंद्र सिह मुंडा करेंगे। सीआइडी के एडीजी प्रशांत सिंह ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।सीआइडी डीएसपी डेली मार्केट पुलिस स्टेशन मेंदर्ज मेन केस का चार्ज लेंगे। रांची हिंसा के मामले में विभिन्न पुलिस स्टेशन में दर्ज अलग-अलग 48 कांडों में से केवल एक ही केस के जांच की जिम्मेवारी सीआइडी को दी गई है। पुलिस हेडक्वार्टर ने डेली मार्केट पुलिस स्टेशन एरिया में दर्ज मेन केस की जांच सीआइडी को दी है। शेष केस की जांच रांची पुलिस ही करेगी। कुछ अन्य केस को भी सीआइडी को दिये जाने की संभावना है। रांची पुलिस हिंसा के मामले मेंअब तक 33 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। 29 आरोपी पहले ही जेल भेज गये थे। चार आरोपियों को रिम्स से डिस्चार्ज होने के बाद जेल भेजा गया है। 

6. धनबाद: कुमारधुबी में दूसरे समुदायक का युवक लड़की को लेकर भागा, ओपी में हंगामा

धनबाद: कुमारधुबी में दूसरे समुदायक का युवक लड़की को लेकर भागा, ओपी में हंगामा

धनबाद। कुमारधुबी में दूसरे समुदाय का युवक लड़की को लेकर भाग गया है। लड़की के परिजन ने युवक के साथ-साथ उसके माता-पिता व भाई के खिलाफ  पुलिस में कंपलेन किया है। मामला  लव ज‍िहाद या किडनैपिंग इस पर ससपेंस बरकार है। लोकल लोगों के साथ युवती के परिजनों ने कुमारधुबी ओपी में जमकर हंगामा किया। ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खरी-खोटी सुनायी। पुल‍िस  युवक के भाई, बहन, मां और कार ड्राइवर को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। शिबलीबाड़ी मुखिया मोहल्ला के मो . जहाजनवाज उर्फ मो . शाहबाज अंसारी और उसके भाई नसीम अंसारी पर आर्म्स के बल पर युवती को अगवा करने  का आरोप लगाया गया है।  जिस कार से युवक ने  युवती को अपहरण करके ले गया था पुलिस उसे जामताड़ा से बरामद कर लिया है।युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि कार मालिक सह शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के मुखिया पति मो . मुस्तकीम,मो . शाहबाज, उसका भाई जा नि सार अंसारी,पिता मो. अख्तर अंसारी  मां रुखसाना प्रवीण, बहन नाज प्रवीण, क र ड्राइवर नसीम अंसारी भी साजिश में शामिल है। ये लोग लव जिहाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेरी बेटी का अपहरण कर ले गये हैं। ये लो ग मेरी बेटी का धर्मपरिवर्तन कराने और कहीं ले जाकर बेच देने की साजिश रच रहे हैं।

7. धनबाद: महिला पुलिस हवलदार के बेटे की मर्डर के खिलाफ सरायढेला पुलिस स्टेशन घेराव

धनबाद: महिला  पुलिस हवलदार के बेटे की मर्डर के खिलाफ सरायढेला पुलिस स्टेशन घेराव

धनबाद। सरायढेला जगजीवन नगर में बुधवार की शाम शिवशक्ति महतो की मर्डर के आरोपी किगि्रफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने पुलिस स्टेशन का घेराव कर धरना दिया। परजिनों ने आरोपित मणी हाड़ी को तत्काल अरेस्ट करने की मांग किया।आरोपी मणि हाड़ी पुलिस कस्टडी में एसएनएमएमसीएच में इलाजरत है। शिवशक्ति को चाकू मारने के बाद आक्रोशित लोगों ने मणि की जमकर पिटाई कर दी थी। सरायढेला थाना प्रभारी वीर कुमार ने बताया कि जख्मी आरोपित के बारे में डॉ्कटर से सलाह लेने के बाद उसे अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया जायेगा। मृतक शिवक्ति महतो सिमडेगा की महिला हवलादर कुन्नी देवी का बेटा था। आरोप है कि लव अफेयर के विवाद में शिवशक्ति की मर्डर की गयी है।