Morning news diary-10 October: नामकुम थानेदार व आईओ पर गिरी गाज,विनय सिंह को हाईकोर्ट से राहत, 100 फर्जी बैंक अकाउंट्स होंगे फ्रीज, अन्य खबरें

नामकुम थाना विवाद पर DGP की कार्रवाई, धनबाद में नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का अभियान, 100 फर्जी बैंक खाते फ्रीज होंगे, विनय सिंह को हाईकोर्ट से राहत, और इस्पात सचिव ने टासरा परियोजना की समीक्षा की — पढ़ें झारखंड की बड़ी खबरें।

इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने टासरा परियोजना का निरीक्षण किया
5 / 8

5. इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने टासरा परियोजना का निरीक्षण किया

धनबाद। इस्पात मंत्रालय के सचिव संदीप पौंड्रिक ने सेल की टासरा परियोजना का निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पुनर्वासन कॉलोनी के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि विस्थापित परिवारों को समय पर सुविधा मिल सके।निरीक्षण के दौरान सेल के सीएमडी अमरेंदु प्रकाश, अतिरिक्त सचिव आशीष चटर्जी, और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Previous Next