Morning news diary-10 October: नामकुम थानेदार व आईओ पर गिरी गाज,विनय सिंह को हाईकोर्ट से राहत, 100 फर्जी बैंक अकाउंट्स होंगे फ्रीज, अन्य खबरें

नामकुम थाना विवाद पर DGP की कार्रवाई, धनबाद में नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का अभियान, 100 फर्जी बैंक खाते फ्रीज होंगे, विनय सिंह को हाईकोर्ट से राहत, और इस्पात सचिव ने टासरा परियोजना की समीक्षा की — पढ़ें झारखंड की बड़ी खबरें।

मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने चलाया विशेष अभियान
6 / 8

6. मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने चलाया विशेष अभियान

आकांक्षा शर्मा ने वर्ल्ड साइट डे 2025 पर जनता से नेत्रदान और आँखों की सुरक्षा की अपील की
धनबाद। बॉलीवुड सिंगर और कैम्पेन एंबेसडर आकांक्षा शर्मा ने मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा के World Sight Day 2025 अभियान को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए जनता से आग्रह किया: “See the World, Protect Your Eyes!” मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा ने 2025 के World Sight Day के अवसर पर लोगों में आँखों की देखभाल और नेत्रदान के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए विशेष अभियान चलाया।इस दौरान आकांक्षा शर्मा ने लोगों को नियमित रूप से अपनी आँखों की जाँच कराने, दृष्टि को थकान और चोट से बचाने, और बचाई जा सकने वाली अंधता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। साथ ही, उन्होंने सभी से नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर समाज में नेत्रदान का संदेश फैलाने का भी अनुरोध किया।युवा मंच ने इस अभियान के माध्यम से सभी से अपील की कि वे अपनी आँखों का ख्याल रखें और नेत्रदान के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाएं।नेत्रदान संकल्प पत्र भरने के लिए लिंक: https://forms.gle/tvZDiZg8eqxNDXfV6
Previous Next