Morning news diary-10 October: नामकुम थानेदार व आईओ पर गिरी गाज,विनय सिंह को हाईकोर्ट से राहत, 100 फर्जी बैंक अकाउंट्स होंगे फ्रीज, अन्य खबरें

नामकुम थाना विवाद पर DGP की कार्रवाई, धनबाद में नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का अभियान, 100 फर्जी बैंक खाते फ्रीज होंगे, विनय सिंह को हाईकोर्ट से राहत, और इस्पात सचिव ने टासरा परियोजना की समीक्षा की — पढ़ें झारखंड की बड़ी खबरें।

बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी: कविता अग्रवाल
7 / 8

7. बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी: कविता अग्रवाल

धनबाद। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day of the Girl Child) के अवसर पर, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा ने आज “नारी सम्मान शपथ” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसरों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।झरिया शाखा के सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा करेंगे और उनका सम्मान सदैव करेंगे। इस पहल के माध्यम से समाज के हर वर्ग को बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और उनके सशक्तिकरण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।सभी नगरवासियों से विशेष अनुरोध है कि वे इस पहल में भाग लें और ऑनलाइन उपलब्ध शपथ पत्र भरकर अपनी सहभागिता दर्ज करें। शपथ पत्र भरने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2025 है। इस पहल में शामिल सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
शपथ पत्र लिंक: https://forms.gle/Coji1YQqND4WaMv86
इस पहल की सराहना करते हुए प्रांतीय संयोजिका – नारी चेतना कविता अग्रवाल ने झरिया शाखा की टीम की मेहनत और समाज में जागरूकता फैलाने के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहलों से न केवल बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा होगी, बल्कि समाज में समानता और सम्मान के मूल्य भी मजबूती से स्थापित होंगे।कार्यक्रम संयोजक रौनक अग्रवाल ने कहा कि यह पहल “Educate. Encourage. Empower.” के सिद्धांतों के तहत बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Previous Next