Morning news diary-10 October: नामकुम थानेदार व आईओ पर गिरी गाज,विनय सिंह को हाईकोर्ट से राहत, 100 फर्जी बैंक अकाउंट्स होंगे फ्रीज, अन्य खबरें
नामकुम थाना विवाद पर DGP की कार्रवाई, धनबाद में नशाखोरी के खिलाफ पुलिस का अभियान, 100 फर्जी बैंक खाते फ्रीज होंगे, विनय सिंह को हाईकोर्ट से राहत, और इस्पात सचिव ने टासरा परियोजना की समीक्षा की — पढ़ें झारखंड की बड़ी खबरें।
4. धनबाद पुलिस ने साइबर ठगी का जाल तोड़ा, 100 फर्जी बैंक अकाउंट्स होंगे फ्रीज
धनबाद। पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े 9 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और अब 100 फर्जी बैंक खातों को फ्रीज करने की तैयारी चल रही है। जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह निवेश घोटाले और गेमिंग एप्स के माध्यम से लोगों को ठगता था और ठगी की रकम को हवाला और आभासी मुद्रा के जरिए ट्रांसफर करता था।गिरफ्तार आरोपियों में कुमार विशाल सिंह, अर्नव कुमार राय, सुमित कुमार, रिजवान खान, राहुल कुमार राय, विशाल कुमार, मो. असिफ, मो. मोबस्सिर आलम और राजकुमार सिंह शामिल हैं।पुलिस ने 17 मोबाइल, 23 एटीएम कार्ड, लैपटॉप, टैबलेट और करीब ₹5.80 लाख नकद बरामद किया है।






