मेघालय: एक्स CM मुकुल संगमा समेत कांग्रेस 12 MLA तृणमूल कांग्रेस में शामिल

मेघालय में कांग्रेस बुधवार को एक्ससीएम मुकुल संगमा समेत कांग्रेस पार्टी के 18 में 12 एमएलए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। इसी के साथ मेघायल में अब तृणमूल कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है। इन सभी एमएलए ने शिलॉन्ग में टीएमसी ज्वाइन की।

मेघालय: एक्स CM मुकुल संगमा समेत कांग्रेस 12 MLA तृणमूल कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली। मेघालय में कांग्रेस बुधवार को एक्ससीएम मुकुल संगमा समेत कांग्रेस पार्टी के 18 में 12 एमएलए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये हैं। इसी के साथ मेघायल में अब तृणमूल कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है। इन सभी एमएलए ने शिलॉन्ग में टीएमसी ज्वाइन की।

धनबाद: इकबाल ने प्रिंस खान पर लगाया बड़ा आरोप, रंगदारी वसूली के लिए करवाई नन्हें की मर्डर

मेघालय में बिना चुनाव लड़े ही टीएमसी अब मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है। पूर्वोत्तर में कांग्रेस को यह सबसे बड़ा झटका है। पार्टी के दो तिहाई से ज्यादा विधायकों ने पाला बदला है। ऐसे में उन पर दलबदल कानून नहीं लागू होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को एक बजे शिलॉन्ग में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुकुल संगमा औपचारिक रूप से टीएमसी में शामिल होने का ऐलान करेंगे।

यह है विवाद
बताया जाता है कि विन्सेंट एच. पाला को मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमिटी का प्रमुख बनाए जाने के बाद से मुकुल संगमा नाराज चल रहे थे। संगमा ने यह भी कहा था कि पार्टी नेतृत्व ने पाला की नियुक्ति को लेकर उनसे मशविरा नहीं किया। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि संगमा टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। संगमा की नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अक्टूबर 2021 में संगमा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विन्सेंट एच पाला से मुलाकात की थी। फौरी तौर पर मामला सुलझा हुआ भी मान लिया गया था लेकिन महीने भर बाद ही संगमा ने कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया।
मेघालय का सियासी गणित
मेघालय में विधानसभा की 60 सीटों पर साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थीं। नैशनल पीपुल्स पार्टी को 20 सीटें मिली थीं। यूडीएफ के खाते में छह और निर्दलीयों के पास 3 सीटें गई थीं। बीजेपी को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी लेकिन बाद में एनपीपी की सरकार बनी, जिसमें बीजेपी भी सहयोगी पार्टी है। अब अगर मुकुल संगमा के साथ 12 कांग्रेसी विधायक टीएमसी में शामिल हो जाते हैं तो कांग्रेस के पास सिर्फ नौ एमएलए बचेंगे। वहीं टीएमसी बिना चुनाव लड़े 12 विधायकों के साथ प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी बन जायेगी।

बताया जाता है कि कि 2023 में मेघालय में होने वाले चुनावों को देखते हुए, राज्य में टीएमसी के विकल्पों का पता लगाने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम के सदस्य शिलांग में हैं। मेघालय प्रदेश तृणमूल कांग्रेस की औपचारिक शुरुआत 2012 में राज्य की 60 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ने के इरादे से की गई थी।