लातेहार:  सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी में टीपीसी उग्रवादियों का हमला, पांच ट्रक जलाये, फायरिंग, चार जख्मी (देखें VIDEO)

लातेहार जिले के बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी कैंपस में शुक्रवार की देर शाम उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है। उग्रवादियों ने पांच ट्रक को डीजल  छिड़ककर आग लगा दी। जमकर फायरिंग की। इसमें  चार लोग घायल हुए हैं।

लातेहार:  सीसीएल की  तेतरियाखाड़ कोलियरी में टीपीसी उग्रवादियों का हमला, पांच ट्रक जलाये, फायरिंग, चार जख्मी (देखें  VIDEO)

लातेहार। बालूमाथ पुलिस स्टेशन एरिया के सीसीएल की तेतरियाखाड़ कोलियरी कैंपस में शुक्रवार की देर शाम उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है। उग्रवादियों ने पांच ट्रक को डीजल  छिड़ककर आग लगा दी। जमकर फायरिंग की। इसमें  चार लोग घायल हुए हैं। खलासी  पिंटू यादव, कोसल कारोबारी केके मुंशी बसरोपण गंझू एवं अनील यादव, ट्रक ड्राइवर सूरज गंझू को गोली मार दी है।

लोकल लोगों के सहयोग से चारों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद चारों की स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार पुलिस टीम के साथ कोलियरी पहुंचे।उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। रुक-रुक कर गोलियां चल रह रही थी। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले।

घटना की सूचना के बाद लातेहार एसपी प्रशांत और एसपी ऑपरेशन विपुल पांडेय भी पुलिस बल के साथ मौके पहुंच गये हैं। वारदात के बाद आसपास के ग्रामीण इलाकों में भय का माहौल व्याप्त है।

जख्मी पिंटू यादव के अनुसार रात के आठ बजे  25-30 हथियारबंद उग्रवादी आ धमके। ताबड़ोत फायरिंग शुरु कर दिया। तीन-चार लोगों को गोली लग गई। इसके बाद उग्रवादी डीजल  छिड़ककर ट्रकों में आग लगा दी। उल्लेखनीय है कि तीन दिनों पूर्व बालूमाथ प्रवास के दौरान रात 11 बजे डीसी अबू इमरान और उनकी टीम ने इलाके का जायजा लिया था।