मुंबई में कोरियन युवती से लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान छेड़खानी, चूमने की कोशिश, वीडियो में दिखे आरोपी अरेस्ट

देश की ओद्यौगिक राजधानी मुंबई के खार इलाके में बुधवार रात एक कोरियाई युवती ह्योजेयॉन्ग पार्क से छेड़छाड़ की गई। साउथ कोरिया की युवती रात आठ बजे लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी। ईसी वहां दो लड़के आए और टूटी-फूटी अंग्रेजी में उसे छेड़ने लगे। एक ने हाथ पकड़कर उसे गाड़ी पर बिठाने की कोशिश की। जब महिला ने इनकार किया तो उसे जबरन चूमने की कोशिश की।

मुंबई में कोरियन युवती से लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान छेड़खानी, चूमने की कोशिश, वीडियो में दिखे आरोपी अरेस्ट

मुंबई। देश की ओद्यौगिक राजधानी मुंबई के खार इलाके में बुधवार रात एक कोरियाई युवती ह्योजेयॉन्ग पार्क से छेड़छाड़ की गई। साउथ कोरिया की युवती रात आठ बजे लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी। ईसी वहां दो लड़के आए और टूटी-फूटी अंग्रेजी में उसे छेड़ने लगे। एक ने हाथ पकड़कर उसे गाड़ी पर बिठाने की कोशिश की। जब महिला ने इनकार किया तो उसे जबरन चूमने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें:Drishyam 2 Box Office Collection Days 14: अजय देवगन की दृश्यम 2 ने 14 दिन में कमाये 150 करोड़

युवती  ट्विच टीवी (Twitch.tv) पर लाइव स्ट्रीम कर रही थी।यूट्यूब की तरह की यूजर्सट्विच प्लेटफॉर्मपर भी लाइव वीडियो स्ट्रीम करते हैं। ट्विच एक अमेरिकी वीडियो लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस है जो वीडियो गेम की लाइव स्ट्रीमिंग पर फोकस्ड है।
वीडियो वायरल होने पर मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन
सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आते ही मुंबई पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले युवको मुबीन चंद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी को अरेस्ट कर लिया है। मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्हें कोई कंपलेन नहीं मिली है। जब इस घटना का वीडियो देखा तो खुद ही एक्शन लिया। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का उसके काफी करीब आ जाता है। महिला के विरोध करने पर भी उसका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश करता है। जैसे ही वह उस जगह से दूर जाने लगती है, वह आदमी फिर से एक दोस्त के साथ बाइक पर आकर उसे लिफ्ट देने की पेशकश करता है, लेकिन महिला फिर मना कर देती है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खार पुलिस ने IPC की धारा 354 के तहत FIR दर्ज की। दोनों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुबीन 19 साल का व नकीब 20 साल का है।
इंडिया में बहुत तेज एक्शन हो रहा
पीड़ित युवती ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरे साथ दूसरे देशों में भी ऐसी घटना हुई। लेकिन, उस समय मैं पुलिस को बुलाने के लिए कुछ नहीं कर सकी। इंडिया में बहुत तेजी से कार्रवाई की जा रही है। मैं तीन वीक से मुंबई में हूं। मैं नहीं चाहती कि यह एक घटना मेरी यात्रा और दुनिया को इंक्रेडिबल इंडिया दिखाने के मेरे जुनून को बर्बाद कर दे।"
पीछा छुड़ाने को कोरियाई युवती ने दिया फर्जी नंबर, आरोपियों ने होटल तक किया था पीछा
यूट्यूबर कोरियाई युवती के साथ मंगलवार की रात लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान मुंबई में छेड़छाड़ की गई थी, उसने बताया कि आखिर कैसे वह उन लड़कों के चंगुल से खुद को छुड़ाने में सफल हो सकी। युवती ने बताया, "आरोपी मेरा होटल तक पीछा कर रहे थे। जब उन्होंने मेरा मोबाइल नंबर मांगा, तो स्थिति से बचने के लिए मैंने उन्हें फर्जी नंबर दे दिया। "कोरियाई व्लॉगर नेकहा कि यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर हुई, जब वह मुंबई के खार इलाके में अपने होटल की ओर जा रही थी। आरोपी ने पहले उसका ध्यान खींचनेके लिए 'आई लव यू' बोला लेकिन उसने उसे अनसुना कर दिया। युवती ने  कहा कि 'आरोपी पास आए और उनमें से एक ने मेरा हाथ पकड़कर मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। वह मुझे लिफ्ट देने के लिए अपने दोपहिया वाहन के करीब ले गया। जब मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने अपना हाथ मेरे गले में डाल दिया और मुझे चूमने की कोशिश की।