कर्नाटक: कंट्रेक्टर सुसाइड मामले में मिनिस्टर ईश्वरप्पा के खिलाफ FIR,शाह के घर के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

कर्नाटक में केंट्रेक्टर संतोष पाटिल सुसाइड मामले में ग्रामीण विकास और पंचायत राज मिनिस्टर केएस ईश्वरप्पा व उनके दो सहयोगियों के खिलाफ  FIR दर्ज की गयी है। वहीं ईश्वरप्पा ने कहा कि मेरे इस्तीफा का कोई सवाल नहीं है। 'सुसाइड नोट झूठा प्रचार है।

कर्नाटक: कंट्रेक्टर सुसाइड मामले में मिनिस्टर ईश्वरप्पा के खिलाफ FIR,शाह के घर के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

बेंगलुरु। कर्नाटक में केंट्रेक्टर संतोष पाटिल सुसाइड मामले में ग्रामीण विकास और पंचायत राज मिनिस्टर केएस ईश्वरप्पा व उनके दो सहयोगियों के खिलाफ  FIR दर्ज की गयी है। वहीं ईश्वरप्पा ने कहा कि मेरे इस्तीफा का कोई सवाल नहीं है। 'सुसाइड नोट झूठा प्रचार है। मैंने सीएम बोम्मई और पार्टी अध्यक्ष को सूचित किया है कि मेरे मंत्री पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है। वहीं सूत्रों का कहना है कि बोम्मई सरकार के ज्यादातर मंत्री चाहते हैं कि ईश्वरप्पा को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Google Chrome यूजर्स को गवर्नमेंट ने दी Warning, Versionon को 100.0.4896.88 पर तुरेंत करें अपडेट 

इससे पहले सीएम बासवराज बोम्मई ने बताया कि ईश्वरप्पा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बोम्मई ने कहा कि वह इसको लेकर ईश्वरप्पा से बात करेंगे। वहीं, मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने की मांग की है। इस सिलसिले में कांग्रेस डेलीगेशन ने गवर्नर थावर चंद गहलोत से मुलाकात भी की है।कांग्रेस प्रसिडेंट डीके शिवकुमार और कर्नाटक के एक्स सीएम सिद्धारमैया सहित कांग्रेस डेलीगेशन ने गवर्नर को ज्ञापन देकर कंट्रेक्टर संतोष पाटिल की मौत के सिलसिले में ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने की मांग की है।

सीएम बासवराज बोम्मई ने किया निष्पक्ष जांच का वादा

कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का वादा किया है। सीएम ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पुलिस को मामले की तेजी से और निष्पक्ष जांच का निर्देश दिया है। मंगलुरु में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि उडुपी के लाज में कंट्रेक्टर संतोष पाटिल का बॉडी मिला है। पुलिस ने एफआईआर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को ईमानदारी से और पारदर्शी जांच के लिए पूरी छूट दी गई है। सच सामने आने दो।' बोम्मई ने कहा, 'मैंने पुलिस अफसरों को फोरेंसिक लैब की सहायता से व्यवस्थित, तेज, ईमानदार और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।'
यूथ कांग्रेस का होम मिनिस्टर अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन 
कॉन्ट्रैक्टर संतोष पाटिल की सुसाइड के मामले में कांग्रेस इसे मुद्दा बनाते हुए सड़कों पर उतर आई है। दिल्ली में यूथ कांग्रेस ने होम मिनिस्टर अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस की मांग थी कि कंट्रेक्टर की ओर से घूस और सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपों के चलते ईश्वरप्पा को मंत्री पद से हटाया जाए। यह मामला बीजेपी के लिए गले की हड्डी बनता दिख रहा है। कन्ट्रैक्टर संतोष पाटिल के परिजनों का कहना है कि जब तक मंत्री ईश्वरप्पा की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक वे शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। बता दें कि कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में मंत्री ईश्वरप्पा और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मृतक संतोष पाटिल के भाई प्रशांत ने कहा कि हम पुलिस के साथ जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं। लेकिन जब तक इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक हम बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। इस मामले को लेकर कांग्रेस कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग की है।