Jharkhand: ऑल नोबिलियंस अचीवर्स एसोसिएशन – द ग्लोबल (एएनएए-टीजी) रांची चैप्टर का चौथा रियूनियन संपन्न
रांची में एएनएए-टीजी (ऑल नोबिलियंस अचीवर्स एसोसिएशन – द ग्लोबल) रांची चैप्टर का चौथा रियूनियन भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। जानें इस विशेष कार्यक्रम की झलकियां।

रांची। ऑल नोबिलियंस अचीवर्स एसोसिएशन – द ग्लोबल (एएनएए‑टीजी), रांची चैप्टर के चौथे रियूनियन राजधानी रांची अरगोड़ा स्थिति सेलर्स कनॉट रेस्टोरेंट में भव्य आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: राधेश्याम गोस्वामी बने धनबाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष, जीतेंद्र कुमार तीसरी बार महासचिव चुने गये
इस आयोजन में डी. नोबिली स्कूल की डिगवाडीह, सीएमआरआई, सीजुआ, मुग्मा, सिंदरी और मैथन के बनाश्री श्रीवास्तव, संजय तायल, मयंक सिंह, रजनीश चौधरी, डॉ. नविता कुमारी, राजीव रंजन सिंह, रोहित बत्ता, पियूषिता मेहा, विकल्प गुप्ता, डॉ. नम्रता सिन्हा, अमन निराला* इत्यादि पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की रूपरेखा
समारोह की शुरुआत विद्यालय प्रार्थना, थोट फोर द डे, और पारस्परिक परिचय सत्र के साथ की गई, जिसने सभी प्रतिभागियों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपस्थित सदस्यों ने पुरानी यादों को साझा कर, अपने गुरुओं का सम्मान करते हुए अपनी व्यक्तिगत और पेशेवर उन्नति का श्रेय अपने प्रशिक्षकों को और विद्यालय को भी दिया।
रियूनियन का मुख्य उद्देश्य
पूर्व छात्रों के बीच आपसी भाईचारा, सहयोग और नेटवर्किंग की भावना को पुनर्जीवित करना। इस आयोजन के माध्यम से सफलतापूर्वक साकार हुआ।मनोरंजन सत्र में 'पासिंग द पार्सल', व्यक्तिगत न्यूज़ और विचारों का आदान‑प्रदान, डांस एवं हास्य‑विनोद की रंगत ने कार्यक्रम में उत्साह एवं आनंद भर दिया।अतिथियों ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया और समारोह की समाप्ति पर केक काटकर खुशियों को साझा किया। अंत में सभी ने शाम चार बजे एक-दूसरे से पुनर्मिलन का वादा करते हुए विदा ली।
इस आयोजन ने केवल पुरानी यादों को जीवंत नहीं किया, बल्कि करियर, शिक्षा, सामाजिक कल्याण और सामुदायिक सेवा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सहयोग की संभावनाओं का मार्ग भी प्रशस्त किया।
बॉयलरप्लेट (संक्षिप्त परिचय)
ऑल नोबिलियंस अचीवर्स एसोसिएशन – द ग्लोबल (एएनएए‑टीजी) की स्थापना पूर्व छात्र पुनर्मिलन, परस्पर सहयोग एवं सामाजिक विकास की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई है। रांची चैप्टर विशेष रूप से समय-समय पर रियूनियन जैसे कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व छात्रों को आपस में जोड़ने तथा स्थानीय सामाजिक सरोकारों में योगदान देने का कार्य करता है। यह जानकारी संस्थापक सदस्य, एएनएए‑टीजी के मयंक सिंह ने दी।