झारखंड कैडर के IPS को पसंद है सेंट्ल डेपुटेशन, कई अफसर नहीं रहना चाहते स्टेट में

झारखंड की पुलिस आइपीएस अफसरों की भारी कमी है। बावजूद स्टेट में रहने के बजाय आइपीएस अफसर सेंट्रल डेपुटेशन पसंद करते हैं। सेंट्रल डेपुटेशन की अवधि पूरी हो जाने के बाद लौटना नहीं चाहते हैं।

झारखंड कैडर के IPS को पसंद है सेंट्ल डेपुटेशन, कई अफसर नहीं रहना चाहते स्टेट में
  • आईपीएस के 20 पोस्ट खाली
  • दो दर्जन महत्वपूर्ण पोस्ट एडीशनल चार्ज में

रांची। झारखंड की पुलिस आइपीएस अफसरों की भारी कमी है। बावजूद स्टेट में रहने के बजाय आइपीएस अफसर सेंट्रल डेपुटेशन पसंद करते हैं। सेंट्रल डेपुटेशन की अवधि पूरी हो जाने के बाद लौटना नहीं चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:धनबाद: बरवाअड्डा में बालू तस्करों ने गोविंदपुर सीओ को पीटा, जान बचाने को ड्राइवर की ससुराल में छिपे
स्टेट में आइपीएस अफसरों के दो दर्जन ऐसे महत्वपूर्ण पद हैं, जो एडीशनल चार्ज में चल रहे हैं। इसी तरह 22 ऐसे पद हैं, जो पूरी तरह खाली पड़े हुए हैं। आईपीएस की कमी का असर प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन पर सीधा पड़ रहा है। सुपरविजन में देर होने से पेंडिंग केसेज की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका असर लॉ एंड ऑर्डर से लेकर नक्सल ऑपरेशन तक में पड़ रहा है।
झारखंड में आइपीएस अफसरों का स्वीकृत पद 157 हैं। वर्तमान झारखंड कैडर में कुल 104 आइपीएस अफसर हैं। इन 110आइपीएस अफसरों में 20 सेंट्रल डेपुटेशन पर हैं। तीन आइपीएस अधिकारी नेशनल पुलिस अकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिंग ले रहे हैं। यानी वर्तमान में 87 आइपीएस अफसर ही कार्यरत हैं। सूचना है कि चार अन्य आइपीएस अफसर भी सेंट्रल डेपुटेशन पर जाने वाले हैं। रांची डीआईजी अनिश गुप्ता व स्पेशल ब्रांच के एसपी शिवानी तिवारी सीबीआइ में जा रही है। रांची सिटी एसपी अंशुमान कुमार व वायरलेस एसपी विनित कुमार आईबी में जा रहे हैं। इस तरह राज्य में कुछ दिनों के बाद केवल 83 आइपीएस अफसर बच जायेंगे। इनमें कई अफसर ऐसे हैं जो नये हैं, जिन्हें एसडीपीओ व डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है।
20 आइपीएस सेंट्रल  डिपुटेशन पर
एसएन प्रधान (डीजी, एनसीबी), अजय भटनागर (specA al निदेशक सीबीआइ), एमएस भाटिया (आइजी प्रशासन सीआरपीएफ), संपत मीणा (संयुक्त निदेशक सीबीआइ), नवीन कुमार सिंह (वरीय विश्लेषक, एनटीआरओ), बलजीत सिंह (ईडी सुरक्षा, ओएनजीसी), आशीष बत्रा (आइजी एनआइए), मनोज कौशिक (अतिरिक्त निदेशक, वित्त निगरानी), साकेत कुमार सिंह (आइजी सीआरपीएफ), कुलदीप द्विवेदी (डीआइजी आइटीबीपी), अभिषेक (अतिरिक्त उप निदेशक आइबी), अनूप टी. मैथ्यू (डीआईजी, सीबीआइ दिल्ली), क्रांति कुमार गड़देशी (डीआइजी बीपीआरएंडडी हैदराबाद), माइकल राज एस (एसपी सीबीआइ चेन्नई), राकेश बंसल (निदेशक, कैबिनेट सचिव, नई दिल्ली), पी. मुरुगन (एसपी, सीबीआइ, मुंबई), जया राय (एसपी, एनआइए),  हरिलाल चौहान (सहायक निदेशक, एलबीएसएनएए मैसूर), प्रियंका मीणा (एनसीआरबी) व प्रशांत आनंद एनआइए रांची।सेंट्रल डेपुटेशन गये कई सीनीयर आइपीएस लगातार एक्सटेंशन ले रहे हैं। स्टेट नहीं लौट रहे हैं। 

झारखंड में 2019 व 2020 बैच में निधि बंसल, हरिश बिन जमा व हरविंदर सिंह,रिषभ गर्ग, सुमित अग्रवाल व कुलदीप चौधरी झारखंड कैडर में आये हैं। इनमें कई की पोस्टिंग मिली चुकी है। कई अभी हैदराबाद में ट्रेनिंग पूरा कर लौटने वाले हैं। 

आइपीएस के  27 पोस्ट खाली, नौ बड़े पोस्ट एडिशनल चार्ज में
झारखंड में आइपीएस अफसरों की भारी कमी है। डीजी रैंक से लेकर कमांडेंट तक को पोस्ट प्रभार में चल रहे हैं। अभी आइपीएस के 27 पोस्ट खाली चल रहे हैं। आईजी रैंक में प्रभात कुमार आइजी प्रोविजन हैं लेकिन आईजी जैप व आइजी जैंप के चार्ज में हैं।श्
40 'की-पोस्ट' जहां आइपीएस अफसर की पोस्टिंग अनिवार्य
स्टेट के 40 ऐसे 'की-पोस्ट' में आइपीएस अफसर की पोस्टिंग अनिवार्य है। इनमें 29 पद पूरी तरह खाली हैं, जिनका एडीशनल चार्ज भी किसी को नहीं दिया गया है। आवश्यकता के अनुसार सिर्फ 11 पोस्ट पर ही एडीशनल चार्ज दिया गया है। ये ऐसे पोस्ट हैं, जिन्हें एक बटालियन, जिला, रेंज, दोन व चीफ के नेतृत्व की जिम्मेदारी है। इनमें तीन एडीजी, पांच आइजी, 10 डीआइजी, पांच एसपी व पांच कमांडेंट के पोस्ट हैं। एडीजी स्पेशल ब्रांच जैसे महत्वपूर्ण पोस्ट खाली है।

कई पोस्ट खाली,कई एडीशनल चार्ज में

एडीजी रैंक: मोर्डनाइजेशन (खाली) व स्पेशल ब्रांच (खाली), एडीजी सीआइडी।
आइजी रैंक

पुलिस हेडक्वार्टर (खाली), स्पेशल ब्रांच (एडीशनल चार्ज ), एसटीएफ (एडीशनल चार्ज), बोकारो दुमका जोन, पलामू  जोन (खाली), सीआइडी में आइजी के एक पोस्ट (खाली), जैप (खाली), आईजी रैंक में पुलिस अकादमी हजारीबाग खाली।

डीआइजी रैंक
पुलिस ट्रेनिंग (खाली), जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट (खाली), एसआइबी (खाली), स्पेशल ब्रांच (एडीशनल चार्ज), वायरलेस (खाली), एसीबी (खाली), रेल (खाली), होमगार्ड सह फायर बिग्रेड (खाली), डीआईजी एससीआरबी।
एसपी रैंक
ऑपरेशन (खाली), एआइजी टू डीजीपी (खाली), होमगार्ड सह फायर बिग्रेड (खाली), ट्रेनिंग (खाली), एसीबी में तीन एसपी, रेल एसपी धनबाद (एडीशनल चार्ज), ट्रैफिक एसपी रांची (खाली)।सिटी एसपी धनबाद खाली , सीएम सिक्ुरिटी खाली,एसपी जेएपीटीसी पदमा खाली।
कमांडेंटजैप-9 (एडीशनल चार्ज), आइआरबी-1 (खाली), आइआरबी-3 (खाली), आइआरबी-4 (एडीशनल चार्ज), आइआरबी-8 (खाली), आइआरबी-9 (एडीशनल चार्ज), आइआरबी-10 (खाली), एसआइआरबी-2 (एडीशनल चार्ज) व एसआइएसएफ (खाली)।

एडीशनल चार्ज वाले आईपीएस अफसर
अजय कुमार सिंह सीएमडी पुलिस हाउसिंग, डीजी एसीबी,
अमोल विनुकांत होमकर आइजी अभियान ,आइजी एसटीएफ,
प्रभात कुमार आइजी प्रोविजन, आइजी विशेष शाखा व जैप,
अखिलेश झा आइजी एचआर ,आइजी मुख्यालय,
अनुरंजन किस्पोट्टा एसपी साहेबगंज कमांडेंट जैप-9,
प्रियदर्शी आलोक कमांडेंट जैप तीन, एसआरपी धनबाद,
मनोज र्स्वगीयार एसपी, जामताड़ा कमांडेंट आइआरबी-1,
राकेश रंजन एसपी चतरा कमांडेंट आइआरबी-3,
अंजनी अंजन एसपी लातेहार, कमांडेंट आइआरबी-4,
नथ्थु सिंह मीणा एसपी गोड्डा, कमांडेंट आइआरबी-8,
अमित रेणु एसपी गिरिडीह, कमांडेंट आइआरबी-9,
कमांडेंट जैप-8 कमांडेंट आइआरबी-10,
अंबर लकड़ा एसपी दुमका ,कमांडेंट एसआइआरबी-1,
आशुतोष शेखर एसपी खूंटी कमांडेंट एसआइआरबी-2,
चंदन कुमार झा एसपी बोकारो कमांडेंट एसआइएसएफ

रिष्मा रमेशन रुरल एसपी धनबाद सिटी एसपी
आइपीएस के ये पद रिक्त
 एडीजी रेल, एडीजी आधुनिकीकरण, एडीजी विशेष शाखा, एडीजी सीआइडी, आइजी रेल, डीआइजी, एसआइबी, आइजी संगठित अपराध, आइजी सीआइडी, निदेशक झारखंड पुलिस एकेडमी, डीआइजी जंगल वारफेयर स्कूल, डीआइजी वायरलेस, डीआइजी गृह रक्षा वाहिनी, डीआइजी रांची, एसपी यातायात रांची, एसपी गृह रक्षा वाहिनी, एसपी एसआइबी, प्राचार्य टीटीएस।