धनबाद: बरवाअड्डा में बालू तस्करों ने गोविंदपुर सीओ को पीटा, जान बचाने को ड्राइवर की ससुराल में छिपे

बालू तस्करों की पकड़ने के लिए शुक्रवार की देर रात बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के नक्सल प्रभावित गांव गोरगा गये गोविंदपुर के सीओ रामजी वर्मा पर तस्‍करों ने हमला बोल दिया। सीओ, उनके ड्राइवर व पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। सीओ की गाड़ी पर भी पथराव किया गया। सीओ और उनके उनके सुरक्षाकर्मियों ने ड्राइवर की ससुराल में छिप कर जान बचाई।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरवाअड्डा और राजगंज पुलिस स्टेशन की पुलिस ने सीओ व सुरक्षाकर्मियों को गांव से सुरक्षित निकाला।

धनबाद: बरवाअड्डा में बालू तस्करों ने गोविंदपुर सीओ को पीटा, जान बचाने को ड्राइवर की ससुराल में छिपे

धनबाद।  बालू तस्करों की पकड़ने के लिए शुक्रवार की देर रात बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के नक्सल प्रभावित गांव गोरगा गये गोविंदपुर के सीओ रामजी वर्मा पर तस्‍करों ने हमला बोल दिया। सीओ, उनके ड्राइवर व पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। सीओ की गाड़ी पर भी पथराव किया गया। सीओ और उनके उनके सुरक्षाकर्मियों ने ड्राइवर की ससुराल में छिप कर जान बचाई।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरवाअड्डा और राजगंज पुलिस स्टेशन की पुलिस ने सीओ व सुरक्षाकर्मियों को गांव से सुरक्षित निकाला।

यह भी पढ़ें:धनबाद: लोदना BJP ऑफिस में चल रहा था जुआ, पुलिस ने मंडल अध्यक्ष समेत कई को किया अरेस्ट, थाने से बी मिली बेल

बताया जाता है कि सीओ रामजी वर्मा दो होमगार्ड जवानों को साथ लेकर अपनी टाटा सूमो गाड़ी से शुक्रवार को रात के 11 बजे गोरगा गांव गये थे। उन्होंने दो बालू लदी गाड़ियों को जब्त करते हुए ड्राइवरों को कस्टडी में ले लिया। इस दौरान बालू धंधेबाजों के पक्ष में उनके समर्थक और ग्रामीण एकजुट हो गये। सीओ की गाड़ी को घेर लिया और पथराव करने लगे। इस दौरान सीओ व उनके सुरक्षाकर्मियों से मारपीट भी की गई। बावल के बीच बालू धंधेबाज सीओ द्वारा जब्त गाड़ियों को लेकर भागअफरातफरी की स्थिति के बीच ड्राइवर सीओ की गाड़ी को लेकर गांव से भागने लगा। बदहवाशी की स्थिति में वह गाड़ी को वहां लेकर चला गया, जहां रास्ता बंद था। वहां से सभी पैदल भागने लगे। पास में ही सीओ के ड्राइवर की ससुराल थी। सभी वहां जाकर छिप गये।

सीओ के पीछे-पीछे बाूल धंधेबाज और उनके समर्थक भी वहां पहुंच गये। सभी को बाहर निकालने की मांग करने लगे। हालांकि घरवालों ने दरवाजा नहीं खोला। इस बीच सीओ ने मोबाइल से घटना की सूचना बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस को दी। इसके बाद बरवाअड्डा व राजगंज पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पाकर एसडीओ भी घटनास्थल के लिए देर रात निकले, पर जब पता चला कि सीओ को मुक्त करा लिया गया है तो वह बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में रुक गये। सीओ की ओर से मामले में बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करायी गयी है।