झारखंड: JMM लीडर पंकज मिश्रा को फोन से कराता था बात, ED ने दो सहयोगियों को कस्टडी में लिया

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि व जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा ज्यूडिशियल कस्टडी में रिम्स में इलाजरत हैं। पंकज हॉस्पिटल से ही मोबाइल फोन से बात करता था। ईडी ने फोन से बात कराने के आरोप में पंकज के दो सहयोगियों को कस्टडी में लिया है। 

झारखंड: JMM लीडर पंकज मिश्रा को फोन से कराता था बात, ED ने दो सहयोगियों को कस्टडी में लिया

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि व जेएमएम लीडर पंकज मिश्रा ज्यूडिशियल कस्टडी में रिम्स में इलाजरत हैं। पंकज हॉस्पिटल से ही मोबाइल फोन से बात करता था। ईडी ने फोन से बात कराने के आरोप में पंकज के दो सहयोगियों को कस्टडी में लिया है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: पांच लाख का इनामी नक्सली कमांडर रामप्रसाद यादव पलामू में अरेस्ट, पूछताछ में मिली कई अहम जानकारी
पंकज मिश्रा का ड्राइवर चंदन यादव व एक अन्य सहयोगी को कस्टडी में लिया है। दोनों पर रिम्स में इलाजरत पंकज मिश्रा को अपने फोन से बात कराने का आरोप है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने उन्हें रिम्स में पंकज मिश्रा को फोन पर बात कराते समय ही कस्टडी में लिया है। आरोप है कि पंकज मिश्रा अपने दो लोगों के जरिए मोबाइल फोन से कई लोगों से बात करते थे। पंकज मिश्रा ने फोन के जरिए दर्जन भर से अधिक आईएएस और आईपीएस अफसरों से बात की है। हालांकि इसकी ऑफिसियल पुष्टि नहीं हो पायी है। 

पंकज मिश्रा के ज्यूडिशियल कस्टडी में रहते हुए अफसर सहित कई अन्य लोगों से फ़ोन बात करवाने का आरोप है। जानकार सोर्सेज का कहना है कि पंकज मिश्रा से बात करने वालों में दो दर्जन पुलिस अफसर भी शामिल हैं। ईडी जल्द ही इन सभी को समन भेजकर पूछताछ कर सकती है। ईडी ने जांच के क्रम में पंकज मिश्रा के कई फोन कॉल्स को इंटरसेप्ट किया था। इसमें  ईडी को पता चला था कि कैसे पंकज मिश्रा ने लोकल प्रशासन पर अपने और अपने सहयोगियों के खिलाफ किसी भी जांच को रोकने के लिए दबाव बनाया था। ईडी ने स्पेशल कोर्ट पंकज मिश्रा की कई अफसरों के साथ हुई बातचीत की डिजिटल कॉपी भी पेश की थी। अब इस मामले में ईडी की टीम नये सिरे से जांच में जुटी है।
इलिगल माइनिंग मामले में मनी लॉड्रिग मामले की जांच कर रही है ईडी
ईडी अब तक इलिगल और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट पंकज मिश्रा के चार बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर चुकी है। ईडी  ने कोर्ट में दायर चार्जशीट में बताया है कि सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के 83.98 लाख रुपये कैश वाले चार बैंक अकाउंट फ्रीज हैं। ईडी को यह भी जानकारी मिली है कि विभिन्न स्रोतों से कैश जमा के माध्यम से पंकज मिश्रा को 1.60 करोड़ रुपये मिले। कैश के अलावा अन्य बैंकिंग चैनलों के जरिए उन्हें 8.51 करोड़ रुपये मिले। इस प्रकार 10 वर्षों में उन्हें इस तरह के जमा के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक प्राप्त हुए. जबकि दो वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 में पंकज मिश्रा के बैंक अकाउंट में बहुत अधिक रुपये जमा किये गये। यह उनके ज्ञात आय के स्रोत से काफी अधिक है।
.झारखंड में 1000 करोड़ से अधिक का हुआ है इलिगल माइनिंग
ईडी ने अपनी चार्जशीट में खुलासा किया है कि झारखंड 1000 करोड़ रुपये से अधिक का इलिगल माइनिंग हुआ है। ईडी ने बताया है कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में अरेस्ट पंकज मिश्रा को ‘राजनीतिक संरक्षण’ प्राप्त है। क्योंकि वह झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का राजनीतिक प्रतिनिधि है। संथाल में संचालित कथित अवैध खनन गतिविधियों को अपने सहयोगियों के जरिये ‘नियंत्रित’ करता है। ईडी ने 16 सितंबर को रांची की विशेष पीएमएलए कोर्ट में पंकज मिश्रा और उसके दो सहयोगियों-बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था।पंकज मिश्रा को  ईडी ने 19 जुलाई को अरेस्ट किया था। बीमार होने के बाद से पंकज मिश्रा रिम्स के पेइंग वार्ड में एडमिट है।क्रिटिकल केयर के साथ सर्जरी और मेडिसिन विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है।