Jharkhand:चाईबासा में PLFI के एरिया कमांडर समेत तीन अरेस्ट, दो AK-47 जब्त

झारखंड में लोकसभा चुनाव से पूर्व चाईबासा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले में कई वर्षों से आतंक मचाने वाले प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सोगा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम को दो एके 47 आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है।

Jharkhand:चाईबासा में PLFI के एरिया कमांडर समेत तीन अरेस्ट, दो AK-47 जब्त
प्रेस कांफ्रेस में जानकारी देते एसपी।
  • एरिया कमांडर के खिलाफ दर्ज है एक दर्जन से अधिक मामले

चाईबासा। झारखंड में लोकसभा चुनाव से पूर्व चाईबासा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले में कई वर्षों से आतंक मचाने वाले प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सोगा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम को दो एके 47 आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: कुख्यात साइबर क्रिमिनल विक्रम दास को पुलिस ने किया अरेस्ट

एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि गोईलकेरा के जंगल पहाडी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सोगा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम के अपने दस्ता के कुछ सदस्यों के साथ भ्रमणशील होने एवं गोईलकेरा ,आनन्दपुर पुलिस स्टेशन एरिया में चल रहे विकास कार्यों बंद कराने तथा संवेदकों से लेवी मांग करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम में सेट 57 के सशस्त्र बलों को शामिल किया गया।

पुलिस टीम द्वारा गोईलकरा पुलिस स्टेशन एरिया के चिटिर पहाड़ी क्षेत्र के आस-पास में ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सोमा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम एवं एक साथी सदस्य बिरसा खण्डाइत को पकड़ लिया गया।

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो AK-47 राईफल, तीन AK-47 मैगजीन, AK-47 की गोली 83 राउंड, पचास हजार रुपये कैश, लेवी का रसीद, 3.15 बोर गोली 30 राउंड, एक बाइक, छह मोबाईल फोन समेत अन्य बरामद किया गया है। एरिया कमांडर के खिलाफ गोईलकेरा ,आनन्दपुर, बंदगांव समेत अन्य पुलिस स्टेशनों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। बिरसा के विरुद्ध विभिन्न पुलिस स्टेशनों में चार से पांच मामले दर्ज है।

 पीएलएफआई कमांडर के गिरफ्तारी के बाद उसे क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय पीएलएफआई सदस्यों को वहां से भागना ही उचित होगा। क्योंकि सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिससे या तो वह सरेंडर कर दें या पकड़े जाएंगे। चाईबासा पुलिस और सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सली और पीएलएफआई के विरुद्ध लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।