झारखंड: देवघर भी में सृजित होगा एसएसपी का पद, सिटी व रुरल एसपी भी होंगे

देवघर में भी एसएसपी का पद सृजित किया जायेगा। देवघर में एसएसपी के साथ-साथ सिटी एसपी व रूरल एसपी का भी पोस्ट होगा।पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से इस संबंध में गवर्नमेंट को प्रोपोजल भेजा गया है। 

झारखंड: देवघर भी में सृजित होगा एसएसपी का पद, सिटी व रुरल एसपी भी होंगे
  • रांची, जमशेदपुर व धनबाद में पहले से ही है ऐसी व्यवस्था

रांची। देवघर में भी एसएसपी का पद सृजित किया जायेगा। देवघर में एसएसपी के साथ-साथ सिटी एसपी व रूरल एसपी का भी पोस्ट होगा।पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से इस संबंध में गवर्नमेंट को प्रोपोजल भेजा गया है। 
जानकार सोर्सेज का कहना है कि पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से स्टेट गवर्नमेंट को भेजे गये प्रोपोजल में कहा गया है कि देवगर जिले में एयरपोर्ट, ओएनसीजी, रेलवे का निमार्ण कार्य तेजी से चल रहा है। इस वर्ष इन सभी का पूर्ण रुप से संचालन होने की संभावना है। बाबा मंदिर के कारण देवघर के शहरी व रुरल एरिया के पोपुलेशन में बढ़ोतरी हो रही है। 
देवघर बाबा मंदिर में दर्शन व जल चढ़ानेआनेवाले लोगों,वीवीआइपी व वीआइपी लोगों के लगातार आने के कारण पुलिस की ड्यूटी में व्यस्तता बढ़ गयी है। इससे कांडों के अनुसंधान व क्राइम कंट्रोल के मामले में शिथिलता होने की संभावना बनी रहती है। देवघर जिले में कार्य की अधिकता की वजह से एक एसपी द्वारा सभी कार्यों को तर्क संगत नियमानुकुल और न्याय उचित तरीके से संपादित करने में कठिनाई हो रही है।इसलिए देवघर जिला में टाउन के  विस्तारीकरण से उत्पन्न लॉ एंड ऑर्डर पर बेहतर कंट्रोल के लिए एसपी देवघर के पोस्ट को अपग्रेड कर एससएसपी करने का प्रोपोजल दिया गया है। 
सिटी व रुरल एसपी एक जिम्मे मिलने वाले थाना व ओपी
देवघर में एसपी पोस्ट अपग्रेड होते ही सिटी व रुरल एसपी भी होंगे। सिटी एसपी के अधीन बाबा मंदिर पुलिस स्टेशन, टाउन पुलिस स्टेशन, साइबर पुलिस स्टेशन, महिला पुलिस स्टेशन, जसीडीह पुलिस स्टेशन, रिखिया पुलिस स्टेशन, सोनारायठारी पुलिस स्टेशन,ट्रैफिक पुलिस स्टेशन, बैजनाथ धाम आरक्षी चौकी, एससी-एसटी कुंडा पुलिस स्टेशन,मोहनपुर पुलिस स्टेशन, सारवां  पुलिस स्टेशन व देवीपुर पुलिस स्टेशन होंगे। रुरल एसपी के अधीन मधपुर पुलिस स्टेशन, मधपुर महिला पुलिस स्टेशन, मार्गों मुंडा पुलिस स्टेशन, करौं पुलिस स्टेशन, बुढ़ई पुलिस स्टेशन,पथरौल पुलिस स्टेशन, पालाजोरी पुलिस स्टेशन, खागा पुलिस स्टेशन, सारठ पुलिस स्टेशन, चितरा पुलिस स्टेशन, पथरअड्डा ओपी और अंधरीकादर पिकेट होंगे।