झारखंड: CM हेमंत के विधायक प्रतिनधि पंकज मिश्रा का कारनामा, डमी कंपनियों के सहारे लोगों को दिलाता था टेंडर

टेंडर घोटाले में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से रिमांड के तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रही। ईडी को जानकारी मिली है कि पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों ने डमी कंपनी खड़ी कर संताल के क्षेत्र में करोड़ों रुपये के दर्जनभर टेंडर अपने लोगों को दिलाया। 

झारखंड: CM हेमंत के विधायक प्रतिनधि पंकज मिश्रा का कारनामा, डमी कंपनियों के सहारे लोगों को दिलाता था टेंडर
  • ईडी को मिली करीब दर्जनभर टेंडर की जानकारी
  • डमी कंपनी खड़ी कर आवंटित हुआ था टेंडर

रांची। टेंडर घोटाले में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से रिमांड के तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रही। ईडी को जानकारी मिली है कि पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों ने डमी कंपनी खड़ी कर संताल के क्षेत्र में करोड़ों रुपये के दर्जनभर टेंडर अपने लोगों को दिलाया। 

यह भी पढ़ें:निशिकांत ने फिर फोड़ा ट्विटर बम, लिखा- पंकज ने अपना इतिहास व भूगोल बता झारखंड की राजनीति को झकझोर दिया 
ईडी अब उक्त टेंडर के मामले में डिटेल जानकारी जुटाई रही है। पंकज मिश्रा से उसका सत्यापन कराया जा रहा है। ईडी को बड़हरवा-बरहेट पीडब्ल्यूडी पथ, नोरियो-राजमहल पीडब्ल्यूडी पथ, साहिबगंज से बरहेट पीडब्ल्यूडी पथ, सुंदर पहाड़ी अगियामोड़ पथ, गोड्डा विशेष प्रमंडल से चेक डैम, गोड्डा लघु सिंचाई प्रमंडल से चेक डैम एवं पोखर, आरईओ प्रमंडल का रोड आदि टेंडरों के बारे में जानकारी मिली है। ईडी को सूचना है कि इन टेंडर में जो दूसरी कंपनी शामिल हुई, वह डमी कंपनी है। इनमें कौन असली व कौन डमी कंपनी हैं, इससे संबंधित जानकारी ईडी जुटा रही है।

माइनिंग के लिए कैसे मिली इन्वायरमेंट क्लियरेंस

ईडी अब यह जानकारी जुटा रहा है कि संताल एरिया स्टोन माइनिंग के लिए वन विभाग ने कैसे पर्यावरण से संबंधित स्वीकृति दी। इसके लिए ईडी ने कुछ संबंधित वन अधिकारियों से भी संपर्क साधा है, ताकि इसपर डिटेल जानकारी ली जा सके। कुछ वन अधिकारी सोमवार 25 जुलाई को ईडी ऑफिस में उपस्थित हो सकते हैं। ईडी यह जानना चाहता है कि स्टोन माइनिंग लीज आवंटन में वन विभाग की क्या भूमिका है। वन भूमि पर इलिगल माइनिंग के विरुद्ध वन विभाग ने अब तक क्या कार्रवाई की।

जिन जिलों में ईडी कर रहा जांच 

इससे संबंधित दस्तावेजों का भी ईडी सत्यापन करेगा। ईडी अभी संताल के जिले पाकुड़, दुमका व साहिबगंज में इलिगल माइनिंग मामले का इन्विस्टीगेशन कर रहा है। स्टोन माइनिंग वाला राजमहल पहाड़ी क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा वन भूमि का क्षेत्र है। यहां स्टोन माइनिंग इलिगल है, उसके बाद भी वहां स्टोन माइनिंग हो रहे हैं।अब ईडी की नजर इन सभी इलिगल  माइनिंग वाले एरिया पर भी है।
पंकज मिश्रा और सोनू-छोटू को  आमने- सामने बैठा कर हुई थी पूछताछ
ईडी के रिमांड में शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के सामने सोनू सिंह और छोटू यादव को बैठाकर पूछताछ की गई थी। पंकज मिश्रा के सामने जिस सोनू सिंह को बिठाकर पूछताछ की गई उसके बारे में बताया जाता है कि वह साहिबगंज से कटिहार के बीच फेरी सर्विस चलाने वाली टीम का हिस्सा है। सोनू, दाहू यादव के साथ मिलकर फेरी सर्विस का भी संचालन करता है।छोटू यादव खनन कारोबार से जुड़ा रहा है। ईडी ने अवैध खनन, उसके ट्रांसपोर्टिंग समेत अन्य पहलूओं पर तीनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ थी।

कहां-कहां बंटा ब्लैक मनी कमाई का हिस्सा, पंकज ने बताया

टेंडर विवाद में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने संताल में इलिगल माइनिग व ट्रांसपोर्टिग मामले की एक-एक तह खंगालनी शुरू कर दी है। ईडी सोर्सेज का कहना है कि बरामद व जुटाये गये दस्तावेजों के सामने पंकज मिश्रा टूटने लगे हैं। उन्होंने संताल में अवैध धंधे से आने वाली बब्लैक मनी कमाई का हिस्सा कहां-कहां बंटा, इसकी जानकारी भी ईडी को देनी शुरू कर दी है। अब यह संभावना तेज हो गई है कि इस अवैध धंधे की जद में कई बड़े पलिटिकल डीलर व ब्रयूरोक्रैट्स भी आयेंगे। अभी इसमें कइयों की गर्दन फंसने की संभावना है।

पंकज मिश्रा का अधिकांश ब्लैकमनी लगा है छोटू यादव के बिनसमैन में

ईडी को पूरे संताल एरिया में इलिगल माइनिंग के अर्थशास्त्र की जानकारी मिल चुकी है। अब सभी आरोपितों से इसका सत्यापन करवाया जा रहा है। सोनू सिंह को पंकज मिश्रा का सबसे करीबी है। पंकज मिश्रा के निवेश से संबंधित सभी जानकारी रखता है। उसके माध्यम से ही पंकज मिश्रा सबसे ज्यादा ब्लैक मनी निवेश किए हैं।  छोटू यादव मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी पुलिस स्टेशन एरिया रेलवे कालोनी मनिहारी का रहने वाला है। वह वर्तमान में साहिबगंज के जयप्रकाश नगर नयाटोली स्थित सकरुगढ़ में रहता है।र पंकज मिश्रा के क्रशर व्यवसाय में सहयोगी है। ईडी को सूचना है कि पंकज मिश्रा का अधिकतर ब्लैकमैन छोटू यादव के बिजनसमैन में लगा है। छोटू यादव के साथ बिजनस में पंकज मिश्रा का लगभग 50 करोड़ रुपये लगा हुआ है। दोनों ने मिलकर मिर्जाचौकी में पेट्रोल पंप व मनिहारी में ईंट भट्ठा भी खोल रखा है।

संताल परगना के पूर्व आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप से ईडी की पूछताछ

ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा से जुड़े मामले में संताल परगना के पूर्व आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप से पूछताछ की है। ईडी ऑफिस में चंद्रमोहन कश्यप से पूछताछ हो रही है। संताल परगना में बतौर आयुक्त प्रतिनियुक्ति से पहले चंद्रमोहन कश्यप धनबाद नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर पदस्थापित थे। यहां भी कई मामलों को लेकर वह चर्चा में रहे थे।