निशिकांत ने फिर फोड़ा ट्विटर बम, लिखा- पंकज ने अपना इतिहास व भूगोल बता झारखंड की राजनीति को झकझोर दिया 

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के धुर विरोधी बीजेपी के गोड्डा एमपी डॉ निशिकांत दूबे ने एक बार फिर ट्विटर बम फोड़ा है। निशिकांत ने ट्वीट कर लिखा- हे भैया पंकज ने तो रो रोकर अपना इतिहास व भूगोल बताकर झारखंड के राजनीति को झकझोर दिया। ऐसा भूकंप आयेगा इसकी कल्पना मैंने तो नहीं की थी।

निशिकांत ने फिर फोड़ा ट्विटर बम, लिखा-  पंकज ने अपना इतिहास व भूगोल बता झारखंड की राजनीति को झकझोर दिया 
  • ऐसा भूकंप आयेगा नहीं की थी कल्पना 

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के धुर विरोधी बीजेपी के गोड्डा एमपी डॉ निशिकांत दूबे ने एक बार फिर ट्विटर बम फोड़ा है। निशिकांत ने ट्वीट कर लिखा- हे भैया पंकज ने तो रो रोकर अपना इतिहास व भूगोल बताकर झारखंड के राजनीति को झकझोर दिया। ऐसा भूकंप आयेगा इसकी कल्पना मैंने तो नहीं की थी।

यह भी पढ़ें:बिहारः सारण में ब्वायफ्रेंड के घर पहुंच जिद पर अड़ गई गर्लफ्रेंड, पुलिस स्टेशन में हुआ दोनों का निकाह

निशिकांत का इशारा ईडी की रिमांड पर सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ में मिली जानकारी है। ट्वीट में उल्लेखित बातों से स्पष्ट है कि ईडी की पूछताछ में पंकज ने संतालपरगना में इलिगल माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग से कमायी गयी ब्लैकमनी के बंटवारे का राजफास किया है। इलिगल कमाई की राशि सत्ता से राजनेताओं व ब्यूरोक्रेट्स समेत पूरे रैकेट का राज खोल दिया है। निशिकांत का ट्वीट हमेशा संभावित कार्रवाई से संबंधित नई जानकारी की ओर से इशारा करता है। 

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले निशिकांत ने पंकज से पहले दिन की पूछताछ में मिली नयी जानकारी का संकेत में इशारा करते हुए ट्वीट किया था। लिखा था कि पंकज किसी अभिषेक प्रसाद के बारे में बता रहा है,इ कौन है रे भाई झारखंड का नयका खिलाड़ी लगता है।
निशिकांत वैसे तो अपनी ट्वीट में हमेशा सीएम हेमंत सोरेन को निशाना बनाते रहे हैं। लेकिन विगत छह मई को पूजा सिंघल व उनके सिंडिकेट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड के बाद से निशिकांत दूबे की ट्वीट से ईडी की कार्रवाई की जानकारी मिल जाती है। निशिकांत ने प्रेम प्रकाश से लेकर पूजा सिंघल के सिंडिकेट तक ईडी के संभावित व चल रही कार्रवाई का इशारा करते रहे हैं। ट्वीट के अनुसार पूजा सिंघल से जुड़े सत्ता तक पहुंच रखने वाले दलालों पर ईडी ने दबिश दी। माइनिंग से लेकर ट्रांसफर तक में वसूली की खेल के नये नेक्सेस का पता चला।