झारखंड: कांग्रेस के तीन MLA के घर पश्चिम बंगाल CID का रेड, कागजात, ज्वेलरी व आर्म्स मिले

पश्चिम बंगाल के हावडा़ में 49 लाख रुपये के साथ पिछले दिनों अरेस्ट झारखंड के तीनों कांग्रेसी एमएलए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी के सरकारी व निजी आवासों में सोमवार को बंगाल सीआइडी ने एक साथ रेडकी। रेड में बंगाल सीआइडी को झारखंड पुलिस का भी सहयोग मिला। 

झारखंड: कांग्रेस के तीन MLA के घर पश्चिम बंगाल CID का रेड, कागजात, ज्वेलरी व आर्म्स मिले
  • हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ अरेस्ट किये गये हैं एमएलए इरफान, राजेश व नमन

रांची। पश्चिम बंगाल के हावडा़ में 49 लाख रुपये के साथ पिछले दिनों अरेस्ट झारखंड के तीनों कांग्रेसी एमएलए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी के सरकारी व निजी आवासों में सोमवार को बंगाल सीआइडी ने एक साथ रेडकी। रेड में बंगाल सीआइडी को झारखंड पुलिस का भी सहयोग मिला। 

यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल: ED के एक सीनीयर अफसर पर जबरन वसूली का आरोप, कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस
सरकारी और प्राइवेट आवास पर रेड
बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल सीआइडी को रेड में कई अहम दस्तावेज के साथ-साथ कुछ ज्वेलरी व कैश मिले हैं। अभी छानबीन पूरा नहीं हो सका है। जामताड़ा एमएलए डा. इरफान अंसारी के जामताड़ा स्थित पैतृक आवास के अलावा रांची के धुर्वा सेक्टर टू स्थित सरकारी आवास, खिजरी के एमएलए राजेश कच्छप के नामकुम के राजा उलातू स्थित पैतृक आवास व धुर्वा के सेक्टर टू स्थित सरकारी आवास तथा नमन विक्सल कोंगाड़ी के रांची के पुराना विधानसभा परिसर स्थित सरकारी आवास शामिल हैं।

एमएलए राजेश कच्छप के घर से आर्म्स बरामद

एमएलए राजेश कच्छप के रांची के नामकुम स्थित पैतृक आवास से एक आर्म्स की बरामदगी की सूचना है, जिसे परिजन ने लाइसेंसी बताया है। कोलकाता सीआईडी को ज्वेलरी व कुछ रुपये भी मिले हैं। यहां से कुछ कागजात मिलने की सूचना है, जिसका बंगाल पुलिस सत्यापन कर रही है। कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी के सिमडेगा के खूंटी टोला स्थित आवास में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा।
कांग्रेस ने तीनों एमएलए को कर दिया सस्पेंड
हावड़ा में कैश के साथ तीनो एमएलए की गिरफ्तारी के बाद खुलासा हुआ ऑपरेशन लोट्स के तहत झारखंड सरकार की हेमंत सरकार गिराने की योजना थी। तीनों एमएलए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने के लिए बीजेपी के संपर्क में थे। असम के सीएम से वार्ता हो रही थी। बेरमो के कांग्रेस एमएलए अनूप सिंह की ओर से रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में तीनों एमएलएके खिलाफ जीरो FIR दर्ज कराई गयी। इस एफआइआर को रांची पुलिस ने हावड़ा पुलिस को भेज दिया। अनूप सिंह ने पुलिस कंपलेन में आरोप लगाया है कि उन्हें फोन कर कोलकाता बुलाया जा रहा था। असम के सीएम से मिलाने, 10 करोड़ रुपये व नयी सरकार में  मिनिस्टर का ऑफर दिया गया।  हालांकि इसके बाद दो अगस्त को विधायक इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी ने आरोप लगाया कि अनूप सिंह ने साजिश के तहत तीनों एमएलए को फंसा दिया है। इस संबंध में फुरकान अंसारी के समर्थक दीपक राव सिंह ने अनूप सिंह पर एफआइआर के लिए अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में आवेदन भी दिया है। लेकिन पुलिस एफआइआर दर्ज नहीं कर रही है। यह मामला अब कोर्ट में जाने वाला है।
CBI जांच की मांग कोलकाता हाईकोर्ट से हो चुकी खारिज
हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ तीनों कांग्रेसी एमएलए को अरेस्ट किये जाने संबंधी केस की जांच बंगाल पुलिस ने सीआइडी को सौंप दी थी। दूसरे ही दिन सीआइडी ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। तीनों एमएले को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। तीनों एमएलए का कहना है कि इस पूरे मामले में राजनीतिक साजिश रची गई है। मामले की जांच सीबीआइ से होनी चाहिए। कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई जांच मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी।  
तीनों एमएलए की बेल पिटीशेन पर बुधवार को सुनवाई
झारखंड के तीन कांग्रेस एमएलए की बेल पिटीशन पर कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा बुधवार को सुनवाई किए जाने की उम्मीद है। एमएलए का प्रतिनिधित्व कर रहे वकीलों ने सोमवार को जस्टिस तीर्थंकर घोष की कोर्ट में बेल पिटीशन दाखिल किया। मामले में शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया। कोर्ट ने कहा कि याचिका बुधवार को सुनवाई के लिये सूचीबद्ध की जायेगी।

झारखंड से कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को 30 जुलाई को हावड़ा जिले के पांचला में एनएच 16 पर उनकी गाड़ी से 49 लाख रुपये कैश बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया था।  हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने पिछले हफ्ते तीनों विधायकों के उस अनुरोध को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य केंद्रीय एजेंसी को सौंपे जाने का अनुरोध किया था।