Jharkhand : बूढ़ा पहाड़ में अब गोलियां नहीं, विकास की गूंज सुनाई देगी : CM हेमंत सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को नक्सलियों के गढ़ में पहुंचकर बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस प्रोजेक्ट के तहत 100 करोड़ रुपए से इस क्षेत्र में सभी मूलभूत जरूरी अनिवार्य और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी। 

Jharkhand : बूढ़ा पहाड़ में अब गोलियां नहीं, विकास की गूंज सुनाई देगी : CM हेमंत सोरेन
  • सीएम ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर किया भोजन
  • 100 करोड़ रुपये के बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की शुरुआत 
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को नक्सलियों के गढ़ में पहुंचकर बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। इस प्रोजेक्ट के तहत 100 करोड़ रुपए से इस क्षेत्र में सभी मूलभूत जरूरी अनिवार्य और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी। 

CM ने कहा कि गढ़वा जिले के टेहरी पंचायत के बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में अब गोलियों की तड़तड़ाहट नहीं विकास की गूंज सुनाई देगी। उन्होंने कहा कि कभी यह इलाका माओवादियों के खौफ का गवाह था। पूरे इलाके को माओवादियों ने अपने कब्जे में कर रखा था, लेकिन सुरक्षाबलों ने माओवादियों को कड़ी चुनौती देते हुए पूरे क्षेत्र को नक्सल मुक्त करा लिया है। आज हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं। विकास की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। शायद पहली बार यहां ऐसा खुशनुमा माहौल देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में यह इलाका भी विकास के मामले में मील का पत्थर साबित होगा।

भटके युवा वापस मुख्‍यधारा में लौटें
सीएम ने कहा कि जिस भी वजह से नौजवानों ने भटकाव की राह पकड़ी हो, वे मुख्यधारा में वापस आएं। मुख्यधारा से भटकना किसी समस्या का समाधान नहीं है। बंदूक के बल पर आप कुछ देर के लिए डर और खौफ का माहौल तो पैदा कर सकते हैं, लेकिन यह ना तो आप के हित में है और ना ही समाज के। आप बंदूक का साथ छोड़ें और सरकार के साथ जुड़ें। उन्होंने कहा कि वन उत्पादों को बढ़ावा देने की सरकार ने योजना बनाई है। इसके तहत वन उत्पादों का एमएसपी तय किया जाएगा, ताकि इस पर आश्रित ग्रामीणों को वन उपजों का वाजिब मूल्य मिल सके। सरकार इन वन उत्पादों को खरीदेगी और हर गांव में एक दवा दुकान खोलेगी। इन दवा दुकानों को खोलने के लिए इंटर तक पढ़े लोगों को भी लाइसेंस मिल सकेगा। वहीं, इन दवा दुकानों को मोबाइल के जरिए सरकारी डाक्टर से जोड़ा जायेगा, जहां 24 घंटे आनलाइन सेवा मिल सकेगी।

गवर्नमेंट के पास बेहतर सरेंडर पॉलिसी
सीएम ने कहा कि आज सरकार के पास मुख्यधारा से भटके हुए लोगों के समर्पण हेतु बेहतर नीति है। एक ओर सरकार उनके विकास के लिए सरकार की योजनाओं से लाभान्वित तो कराती है, साथ ही उनके परिवार के साथ रहने के लिए ओपन जेल और उनके बच्चों के पढ़ाई के लिए भी पूरी व्यवस्था कर रही है। उन्होंने कहा कि आज समाज में बदलाव आ रहा है। पुरुष और महिलाएं किसी भी मायने में एक- दूसरे से कम नहीं है। कई मायनों में तो पुरुष से अधिक महिलाएं जागरूक होकर कार्य कर रहीं है। सरकार से सहायता प्राप्त कर ट्रैक्टर और सवारी गाड़ी लेकर उन्हें भाड़े पर देकर मुनाफा कमा रहीं है और अपने परिवार का उत्थान कर रहीं है।
सीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं, ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन किया
सीएम ने कहा कि आपने मुझे सरकार बनाने का मौका दिया है। आपकी समस्याओं का समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर लोगों ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। सीएम ने मौजूद अफसरों को इनकी समस्याओं के निराकरण के लिए पहल करने का निर्देश दिया। सीएम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भोजन भी किया।
175 योजनाओं का सीएम ने किया शुभारंभ
सीएम ने बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट के तहत पांच करोड़ दो लाख 79 हजार 939 रुपये लागत की कुल 175 योजनाओं का शुभारंभ किया।  इसमें विशेष केन्द्रीय सहायता योजना से कुल एक करोड़ 58 लाख दो हजार 343 रुपये की 13 योजनाएं, उर्जा विभाग की 59 लाख 42 हजार 494 रुपये की एक योजना, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार के भूमि संरक्षण प्रभाग से 48 लाख 50 हजार रुपये की कुल 07 योजनाएं, मनरेगा अंतर्गत दो करोड़ 10 लाख 35 हजार 438 रुपये की 135 योजनायें एवं 15वें वित्त की 26 लाख 49 हजार 664 रुपये की 19 योजनायें शामिल हैं। योजनाओं का लाभ टेहरी और हर्सी पंचायत के 11गांवों के लगभग 5500 परिवारों को होगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 429 लाभुकों के बीच एक करोड 25 लाख 81 हजार 303 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया।
 सीएम ने लोकल लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं भी सुनी। उन्होंनेबू ढ़ा पहाड़ी क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों के घरों
के दरवाजे तक सभी तरह के सरकारी लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से नक्सलग्रस्त क्षेत्र में अब विकास की गंगा बहेगी। छह माह के अंदर यहां के लोगों के लिए सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी। कुछ लोगों ने इस क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर रखी थी। अब विकास की लंबी लकीर खिंची जायगी। योजना के संबंध में लोगों को बताया कि बीपीडीपी योजना के तहत बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के गढ़वा जिलेकी टेहड़ी पंचायत एवं लातेहार जिलेकी अक्सी पंचायत को वृहत पैमानेपर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारकर विकसित किया जायेगा। सीएम ने कार्यक्रम के तहत गढ़वा और लातेहार जिलेके 22 गांवों के लिए 100 करोड़ सेअधिक राशि की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लोकार्पण किया।
उन्होनें कहा कि आज तो मै हेलीकॉप्टर सेआया हूं,लेकिन अगली बार सड़क विहिन बूढ़ा पहाड़ पर सड़क का निर्माण करा कर सड़क मार्ग से आऊंगा। इस क्षेत्र के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी। बूढ़ा पहाड़ को उन्होंने मजा किया लहजे में कहा की बूढ़ा पहाड़ को अब विकसित कर जवान पहाड़ बनाया मौके पर सीएम ने मंच पर उपस्थित पीएचडी मंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के सभी घरों तक पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी देने की बात कहीं। सीएम ने बूढ़ा पहाड़ के आस पास रहनेवाले ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर एक साथ भोजन किया। इस दौरान सीएम ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए व उन्हें हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। भोजन करने के पश्चात उन्होंने ग्रामीणों के भीड़ में जाकर बच्चों को टॉफियां भी बांटी।
सीएम हेलीकॉप्टर से गढ़वा स्थित बड़गड़ की टेहरी पंचायत अंतर्गत बूढ़ा पहाड़ पर स्थापित सुरक्षा बलों के कैंप पहुंचे थे। सीएम के साथ पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव अबुबकर सिदिक्की, डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी ऑपरेशन संजय लाटकर,आईजी ऑपरेशन अमोल होमकर, सीआरपीएफ आईजी झारखंड अमित कुमार, कमिश्नर जटाशंकर चौधरी,आईजी पलामू जोन राजकुमार लकड़ा, डीसी गढ़वा रमेश घोलप, एसपी अंजनी झा और टेहरी पंचायत की मुखिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।