Jharkhand: गिरिडीह में बड़ा हादसा, स्कार्पियो पेड़ से टकराई, छह बारातियों की दर्दनाक मौत

झारखंड के गिरिडीह जिला में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में छह लोगों की मौत हो गई है। मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया और भरकट्टा के बोर्डर पर स्कॉर्पियो के से टकराने से छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Jharkhand: गिरिडीह में बड़ा हादसा, स्कार्पियो पेड़ से टकराई, छह बारातियों की दर्दनाक मौत
स्कार्पियो पेड़ से टकराई।

गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिला में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में छह लोगों की मौत हो गई है। मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया और भरकट्टा के बोर्डर पर स्कॉर्पियो के से टकराने से छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: गोड्डा में प्रतिमा विसर्जन कर लौटते समय दो गुटों में मारपीट, पुलिस वाहन पर भी पथराव, SI हुए जख्मी


झारखंड के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन व एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने हादसेपर शोक जताया है। एक्स पर शोक संवेदना जताते एहु घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।  हादसे से इलाके में शोक की लहर है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि बिरनी ब्लॉक के गजोडीह निवासी डॉ फारूक अंसारी के पुत्र की शादी थी। सभी लोग सगीर अंसारी की स्कॉर्पियो को रेंट में लेकर गिरिडीह के मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के टीकोडाह गांव में बारातगये थे। बारात से वापस लौटते समय नींद आने की वजह से ड्राइवर ने स्कॉर्पियो से अपना कंट्रोल खो दिया। इससे स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये।इस घटना में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। एक अन्य घायल की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। 

सूचना मिलने के बाद लोकल लोग मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियो में फंसे बॉडी को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान मो यूसुफ मियां (72 वर्ष), इम्तियाज मियां (40 वर्ष), सुभान अंसारी (35 वर्ष) और ड्राइवर सगीर अंसारी के रूप में हुई है। घायलों का नाम याकुफ अंसारी (75 वर्ष) और आफताब अंसारी (35 वर्ष)
है। घटना की सूचना मिलते ही बगोदर एमएलए विनोद सिंह भी मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन के अफसरों से बातचीत की। वहीं पोस्टमार्टम जल्दी कराने और मुआवजे को लेकर भी चर्चा की। MLA विनोद सिंह ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

 
प्रत्यक्षदर्शी लोकल मुखिया रामेश्वर वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वे खुद मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से एक-एक कर डेड बॉडी को भारी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो से बाहर निकाला। इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पुलिस पहुंची बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।