Jharkhand: JJMP नक्सलियों का गढ़वा में उत्पात, दस्ते ने पुल कंस्ट्रक्शन वर्क में लगे मजदूरों को पीटा  

झारखंड के गढ़वा जिले के भंडरिया पुलिस स्टेशन एरिया में नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) ने उत्पात मचाया है। जेजेएमपी के दस्ते ने मंगलवार की रात आड़ा महुआ एवं कंजिया गांव को जोड़ने वाली सड़क में सरस्वती नाला पर पुल कंस्ट्र्क्शन वर्क स्थल पर पहुंच कर पोकलेन मशीन के साथ तोड़फोड़ की। मजदूरों को भी बेरहमी से मारा-पीटा।

Jharkhand: JJMP नक्सलियों का गढ़वा में उत्पात, दस्ते ने पुल कंस्ट्रक्शन वर्क में लगे मजदूरों को पीटा  
नक्सलियों का उत्पात।
  • पोकलेन मशीन में किया तोड़फोड़
  • जेजेएमपी के टुनेश उरांव के दस्ते ने घटना को दिया अंजाम

गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले के भंडरिया पुलिस स्टेशन एरिया में नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) ने उत्पात मचाया है। जेजेएमपी के दस्ते ने मंगलवार की रात आड़ा महुआ एवं कंजिया गांव को जोड़ने वाली सड़क में सरस्वती नाला पर पुल कंस्ट्र्क्शन वर्क स्थल पर पहुंच कर पोकलेन मशीन के साथ तोड़फोड़ की। मजदूरों को भी बेरहमी से मारा-पीटा।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: बिल्डरों के खिलाफ JHARERA बड़ा एक्शन, आठ बिल्डरों के बैंक अकाउंट्स से निकासी पर रोक

मोबाइल, बाइकछिन भागे नक्सली
बताया जाता है कि आधा दर्जन की संख्या में जेजेएमपी के हथियारबंद दस्ता ने लेवी की मांग को लेकर पुल कंस्ट्र्क्शन वर्क स्थल पर पहुंचा था। जेजेएमपी नक्सलियों ने पोकलेन मशीन में तोड़फोड़ की। मौके पर मौजूद  आधा दर्जन मजदूरों के साथ भी मारपीट की। नक्सलियों ने मजदूरों के तीन मोबाइल एवं एक बाइक भी ले गये।
JJMP के आतंक 
घटना की जानकारी मिलते ही भंडरिया पुलिस स्टेशन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। नक्सलियों के उत्पात से क्षेत्र में दहशत का महौल है।  पिछले कुछ दिनों से भंडरिया एवं आसपास के क्षेत्र में नक्सलियो ने विकास कार्य में लेवी की मांग को लेकर लगातार कार्य को बाधित कर रहे हैं।कुछ दिन पहले भी जेजेएमपी नक्सलियों ने क्षेत्र में पर्चा साट कर सनसनी फैलाई थी। रंका में जेजेएमपी के कमांडर टुनेश उरांव के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हो चुकी है। लेकिन आतंक का पर्याय बना टुनेश उरांव का दस्ता अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।