Jharkhand: रामगढ़ मे नक्सलियों ने CCL माइंस की ड्रिल मशीन में लगायी आग, हवाई फायरिंग, किया मारपीट 

झारखंड के रामगढ़ जिले में सीसीएल माइंस की ड्रिल मशीन में नक्सलियों ने आग लगा दी है। भुरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया में सीसीएल सयाल डी प्रोजेक्ट के ओपोन कास्ट माइंस में बुधवार की रात हथियारबंद नक्सलियों ने हवाई फायरिंग करते हुए हैवी ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया।

Jharkhand: रामगढ़ मे नक्सलियों ने CCL माइंस की ड्रिल मशीन में लगायी आग, हवाई फायरिंग, किया मारपीट 
नक्सलियों का उत्पात।

रामगढ़।  झारखंड के रामगढ़ जिले में सीसीएल माइंस की ड्रिल मशीन में नक्सलियों ने आग लगा दी है। भुरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया में सीसीएल सयाल डी प्रोजेक्ट के ओपोन कास्ट माइंस में बुधवार की रात हथियारबंद नक्सलियों ने हवाई फायरिंग करते हुए हैवी ड्रिल मशीन को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें:Bihar: बिहार में अब 75 परसेंट रिजर्वेशन, विधानसभा में सर्वसम्मति से संशोधन विधेयक पास
नक्सलियों ने ऑपरेटर की पिटाई की और काम बंद करने की धमकी देकर चले गये। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। नक्सली घटना के बाद एरिया में दहशत बना हुआ है। घटना को लोग पुलिस को विफलता मान रहे हैं। मामले की कंपलेन पुलिस के सीनीयर अफसरों तक किये जाने की बात कही जा रही है। लोकल पुलिस की कंपलेन डीजीपी तक किये जाने की संभावना है।

दो माह से सर्किल इंस्पेक्टर नहीं

पतरातू पुलिस सर्किल में दो माह से पुलिस इंस्पेक्टर का पद खाली है। पुलिस लाइन में दो-दो पुलिस इंस्पेक्चर वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे हैं। सर्किल इंस्पेक्टर नहीं रहने से विभागीय काम पर असर पड़ रहा है। सर्किल इंस्पेक्टर  की पोस्टिंग नहीं होने से तरह-तह की चर्चा है।