Jharkhand: जमीन हड़पने के लिए हेमंत सोरेन ने बदले माता-पिता के नाम: जेपी नड्डा

बीजेपी के नेशनल प्रसिडेंट जेपी नड्डा ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला है। बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा के समापन समारोह के मौके पर रांची हरमू मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि  भ्रष्टाचार में डूबे हेमंत सोरेन ईडी से तारीख पर तारीख मांग रहे हैं। कहते हैं कि उनके पीछे सीबीआई और ईडी भेज दिया। गड़बड़ी नहीं की तो वे कोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाते। 

Jharkhand: जमीन हड़पने के लिए हेमंत सोरेन ने बदले माता-पिता के नाम: जेपी नड्डा
जेपी नड्डा का हेमंत सोरेन पर जमकर हमला।
  • संकल्प यात्रा के समापन समारोह में सीएम पर बरसे जेपी नड्डा
  • 'गड़बड़ी नहीं की तो वे कोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाते'

रांची। बीजेपी के नेशनल प्रसिडेंट जेपी नड्डा ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला है। बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा के समापन समारोह के मौके पर रांची हरमू मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि  भ्रष्टाचार में डूबे हेमंत सोरेन ईडी से तारीख पर तारीख मांग रहे हैं। कहते हैं कि उनके पीछे सीबीआई और ईडी भेज दिया। गड़बड़ी नहीं की तो वे कोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटाते। 

यह भी पढ़ें:BPSC Topper Aman Anand: पटना के अमन आनंद ने BPSC 67th में किया टॉप, अब IAS बनने की तैयारी


नड्डा ने कहा कि ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है, जिसने अपने नाम जमीन का टेंडर निकाला। हेमंत ने ही ऐसा किया। जमीन हड़पने के लिए अपने माता-पिता का भी नाम बदल दिया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी की बात करते हैं, लेकिन आदिवासियों का इतना नुकसान किसी ने नहीं किया, जितना उन्होंने किया। हेमंत सरकार ने वोट की राजनीति के लिए धर्मांतरण की मौन स्वीकृति दी। उनका वोट नहीं जाना चाहिए। भले ही आदिवासियों का धर्मांतरण हो जाए।
' इलेक्शन टूरिज्म पर निकली हैं एक महिला लीडर'
जेपी नड्डा ने बिना नाम लिए कहा कि एक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बाड्रा का बिना नाम लिये कहा कि महिला नेत्री इलेक्शन टूरिज्म पर निकली हैं। अभी वे राजस्थान में हैं। कभी महिलाओं की सशक्तिकरण की बात नहीं की, लेकिन चुनाव आया है तो अब महिलाओं की याद आई है। वह महिला नेत्री ने प्रधानमंत्री पर अट्टहास करते हुए कहा है कि मंदिर के डब्बा में इतने पैसे डाले। ये भारतीय संस्कृति और आस्था क्या जानें? इनकी धार्मिक आस्था इलेक्शन टूरिज्म से जुड़ी होती है, जिसे हम श्रद्धा से दान पत्र कहते हैं। उसे वे डब्बा कहती हैं। इनका दिमाग ही डब्बा हैं। इनकी नीति और नीयत को जनता को बताएं।

हेमंत सोरेन को आदिवासियों की संस्कृति की नहीं सिर्फ वोट की चिंता
बीजेपी प्रसिडेंट ने कहा कि जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी की सरकार और बीजेपी कार्यकर्ता जब सत्ता पर बैठते हैं, तो लोगों की सेवा के लिए बैठते हैं। लोगों के काम करने के लिए बैठते हैं। झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए बैठते हैं। लेकिन जब झामुमो के लोग सत्ता पर बैठते हैं, तो वो अपनी सेवा के लिए बैठते हैं, मेवा खाने के लिए बैठते हैं। हेमंत सरकार ने वोट की राजनीति के लिए धर्मांतरण पर आंख मूंद ली है। ये बताता है कि हेमंत सोरेन को आदिवासियों की संस्कृति की नहीं सिर्फ वोट की चिंता है।

महागठबंधन की सरकार में महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ा
उन्होंने कहा कि जब रघुवर दास की सरकार थी, नक्सली घटनाएं नहीं थीं। लेकिन, महागठबंधन की सरकार बनते ही ये घटनाएं बढ़ने लगीं। महिलाओं का उत्पीड़न भी बढ़ने लगा। ऐसे में सही समय पर ये संकल्प यात्रा निकाली गई। झारखंड में जिस लेवल पर लैंड स्कैम हुआ है, वह बहुत बड़ा है। आप सब मिलकर बीजेपी की सरकार बनाइए, आपको इन सब चीजों से मुक्ति मिलेगी।नड्डा ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान बिरसा मुंडा की पवित्र भूमि पर संकल्प यात्रा के समापन में शामिल होने का मौका मिला है। यहां की भीड़ देखकर, लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि लोगों ने संकल्प ले लिया है कि झारखंड में अगली बार कमल खिलाना है। नड्डा ने कहा कि हम जानते हैं कि आदिवासियों की चर्चा बहुत लोगों ने की, लेकिन भगवान बिरसा मुंडा की जन्मतिथि को अगर किसी ने जनजातीय गौरव दिवस बनाया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाया।
झारखंड को विकास की मुख्य धारा में ला रहे हैं मोदी
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड को विकास की मुख्य धारा में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 2014 तक राज्य में सिर्फ 2402 किलोमीटर तक नेशनल हाइवे था। चार साल बाद यह 7491 किलोमीटर हो गया है। 1100 करोड़ की लागत से देवघर में एम्स बना है। गोड्डा में कोच मेंटेनेंस डिपो बना। आनेवाले समय में रांची रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा। वहीं हेमंत सरकार ने जिस काम में हाथ लगाया उसका बंटाधार ही हुआ।
हेमंत सरकार सिर्फ कमाने में लगी है : बाबूलाल
इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है। पूरी सरकार कमाने में लगी हुई है। जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी, तब प्रदेश की आधारभूत संरचना मजबूत हुई। सड़क, पुल, पुलिया बने। चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने कई घोषणायें की थीं। रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हेमंत सरकार के रहते विकास नहीं हो सकता। यह सिर्फ अपना विकास कर रही है। सरकारी ऑफिस में बिना पैसे का कोई काम नहीं होता। खनिजों की लूट मची हुई है. हेमंत सरकार लुटेरों को संरक्षण दे रही है। लुटेरों को बचाने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट के महंगे वकील लाती है।
झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने तक संघर्ष करना पड़ेगा : मुंडा
सेंट्रल मिनिस्टर अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रदेश की हालत से जनता अवगत है। सरकार राज्य के साथ धोखाधड़ी कर रही है। जनता को सताने का काम कर रही है। हमें राज्य को हर स्तर पर बचाना है। सरकार को उखाड़ फेंकने तक हमें सजग होकर संघर्ष करना पड़ेगा।
संकल्प यात्रा के समापन समारोह को रांची के बीजेपी एमपी जीपक प्रकाश, आदित्य साहू, समीर उरांव, सुदर्शन भगत, संजय सेठ समेत कई एमपी व एमएलए ने संबोधित किया। इस मौके पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत राज्य के 263 प्रखंडों और 49 नगर निकायों से संग्रहित की गई मिट्टी भी मंच पर रखी गई थी। राज्य भर से अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित कर यहां लाई गई थी।