Jharkhand: हजारीबाग में 60 लाख की विदेशी शराब जब्त, ट्रक मालिक व ड्राइवर अरेस्ट

झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण पुलिस स्टेशन एरिया में  शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे रेड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एनएच-टू पर ट्रक (PB 13 BN 0352)  पर लगी हरियाणा से बिहार होकर झारखंड आ रही विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है।

Jharkhand: हजारीबाग में 60 लाख की विदेशी शराब जब्त, ट्रक मालिक व ड्राइवर अरेस्ट
हजारीबाग पुलिस की सफलता।

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण पुलिस स्टेशन एरिया में  शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे रेड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एनएच-टू पर ट्रक (PB 13 BN 0352)  पर लगी हरियाणा से बिहार होकर झारखंड आ रही विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है।

यह भी पढ़ें: Bihar: पटना में गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए दो भाइयों ने शुरू किया अवैध शराब व लूटपाट का काम, चार अरेस्ट

चौपारण थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया कि ट्रक से तलाशी के दौरान 15960 बोतल विदेशी शराब, दो सेट वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ है। बरामद शराब का मार्केट प्राइस 60 लाख रुपये बताया जा रहा है।थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से बिहार होते हुए अवैध विदेशी शराब से भरा ट्रक तस्करी के लिए झारखंड के चौपारण के मार्ग से गुजर रहा है। सूचना के बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम जीटी रोड पर पेट्रोलिंग कर रही थी। महदी मोड़ के पुलिस टीम को देख एक ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी के स्पीड से भगाने लगा।  पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने सरदारपुर के पास ओवरटेक कर ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक से भारी मात्रा में विदेश शराब जब्त किया। सभी शराब के कार्टून पर पंजाब सरकार का टैग लगा हुआ है।मौके से ट्रक पर सवार ट्रक के मालिक अनुज कुमार (पिता राजबीर) एवं ड्राइवर रविन्द्र कुमार (पिता दलेल सिंह, जिला-पानीपत, हरियाणा) को अरेस्ट कर लिया। मामला दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

15960 बोतल विदेशी शराब जब्त

बरामद शराब में इम्पीरियल ब्लू 750 एमएल की विदेशी शराब 250 पेटी कुल 3000 बोतल

 इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल की 340 पेटी कुल 8160 बोतल

 इम्पीरियल ब्लू 180 एमएल की 100 पेटी कुल 4800 बोतल बड़े एवं छोटे बोतल मिलाकर कुल 15960 बोतल