Bihar: गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए दो भाइयों ने शुरू किया अवैध शराब व लूटपाट का काम, चार अरेस्ट

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग पुलिस स्टेशन की पुलिस ने एक क्रिमिनल गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने दो सगे भाई व दो दोस्त को अरेस्ट किया है। गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए अवैध शराब और लूटपाट का धंधा करता था। भाई की गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए सगे भाई और दो अन्य दोस्तों ने कई लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

Bihar: गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए दो भाइयों ने शुरू किया अवैध शराब व लूटपाट का काम, चार अरेस्ट
लूटपाट में शामिल चार क्रिमिनल अरेस्ट।

पटना। बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग पुलिस स्टेशन की पुलिस ने एक क्रिमिनल गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने दो सगे भाई व दो दोस्त को अरेस्ट किया है। गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए अवैध शराब और लूटपाट का धंधा करता था। भाई की गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए सगे भाई और दो अन्य दोस्तों ने कई लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें: Bhagalpur Bridge Collaspe : बिहार में अगुवानी घाट-सुलतानगंज निर्माणाधीन पुल गंगा नदी में गिरा

पटना की  एसपी सदर काम्या मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेस कर उक्त मामला का खुलासा किया। प्रेस कांफ्रेस में पुलिस इंस्पेक्टर सह कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह भी शामिल थे। एएसपी ने बताया कि  कंकड़बाग पुलिस ने चार क्रिमिनलों को 9 एमएम पिस्टल और 12 कारतूस, छह मोबाइल और एक लूट की बाइक के साथ अरेस्टकिया है। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में रूपसपुर का रहने वाले दो सगे भाई ईशु और राहुल कुमार, करबिगहिया के रहनेवाले विपिन कुमार वास्के(ह मूल रूप से झाझा का रहनेवाला) व  कंकड़बाग का रहनेवाला छोटू कुमार भी शामिल है।

डिलिवरी ब्वॉय से लूटी थी बाइक

कंकड़बाग पुलिस स्टेशन एरिया के ओल्ड बाइपास स्थित केएफसी के पास डिलिवरी ब्वॉय से पिस्टल के बल पर 29 मई की रात क्रिमिनलों ने बाइक लूट ली थी। एएसपी ने कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह के नेतृत्व में एसआइ सुमन कुमार, ललित विजय समेत अन्य सिपाहियों को शामिल कर एक स्पेशल टीम का गठन कर मामले जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार के बाद रेड कर चार क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लिया। ईशु और राहुल पहले कंकड़बाग में रहते थे। दोनों इसके बाद रूपसपुर में रहने लगे, लेकिन कंकड़बाग में दोस्तों का सर्किल होने का कारण हर दिन कंकड़बाग आते थे।

 ईशु अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने भी कंकड़बाग में अपने भाई को भी लेकर आता था। ईशु29 मई को गर्लफ्रेंड से ही मिलने आया था। गर्लफ्रेंड से मिलने के बाद जब देर रात लौट ने लगा तो बाइक का चेन टूट गया। चेन टूटनेके  बाद दोनों भाइयों नेकई लोगों को हाथ देकर रोकना चाहा लेकिन किसी ने भी नहीं रोका। इसी दौरान डिलिवरी ब्वॉय उधर से गुजर रहा था। उसे इशु और राहुल ने पता पूछनेके  लिए रोका और फिर पिस्टल के बल पर उसकी बाइक लूट फरार हो गया। इस बाइक का चेन टूटा था वह बाइक भी सुल्तानगंज पुलिस स्टेशन एरिया से चोरी हुई थी।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि बाइक लूटने के बाद मॉर्डन हॉस्पिटल से होते हुए, चांदमारी रोड, टीपीएस होते हुए खासमहल की ओर निकल गया। पुलिस ने जब तकनीकी अनुसंधान शुरू की तो पता चला कि सभी जक्कनपुर में रुके हुए हैं। पुलिस ने रेड कर सभी को अरेस्ट कर लिया।