Jharkhand: झारखंड के आठ IPS को मिला एडीशनल चार्ज
झारखंड के आठ आईपीएस अफसरों को अपने कार्य के अलावा एडीशनल चार्ज दिया गया है। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि जिन आईपीएस अफसरों को अपने पद के अलावा एडीशनल चार्ज दिया गया है, वे उस पद पर नियमित पदस्थापन होने तक उस पद का भी कार्य देखेंगे।
रांची। झारखंड के आठ आईपीएस अफसरों को अपने कार्य के अलावा एडीशनल चार्ज दिया गया है। झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि जिन आईपीएस अफसरों को अपने पद के अलावा एडीशनल चार्ज दिया गया है, वे उस पद पर नियमित पदस्थापन होने तक उस पद का भी कार्य देखेंगे।
यह भी पढ़ें:Raja Raghuvanshi Murder Case:हर समय हत्यारों को लोकेशन भेजती थी सोनम, कॉल डिटेल व चैट से मिले अहम सुराग

सिटी एसपी धनबाद ऋत्विक श्रीवास्तव को रेल एसपी धनबाद का एडीशनल चार्ज दिया गया है। जैप 10 कमांडेंट सौरभ जैप 1 कमांडेंट का भी कार्यभार देखेंगे। ग्रामीण एसपी धनबाद कपिल चौधरी को जैप-3 कमांडेंट के एडीशनल चार्ज में रहेंगे।जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग रेल एसपी जमशेदपुर का कार्य भी देखेंगे। जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता को आईआरबी-1 का भी एडीशनल चार्ज दिया गया है।चतरा एसपी सुमित अग्रवाल को आईआरबी-3 का एडीशनल चार्ज, गुमला एसपी हरीश बिन जमा आईआरबी-5 का भी एडीशनल चार्ज,गोड्डा एसपी मुकेश कुमार आईआरबी-8 का भी एडीशनल चार्ज दिया गया है।
वर्तमान में अन्यत्र ट्रांसफर-पोस्टिंग के फलस्वरूप एसपी-समादेष्टा के कई पद रिक्त हो गये हैं। एसपी-समादेष्टा के पदस्थापन नहीं रहने की स्थिति में उक्त पदों से संबंधित कार्यों के निष्पादन एवं वेतन आदि की निकासी में काफी कठिनाई हो रही है। इसी उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय आठ आईपीएस अफसरों को खाली पड़े रिक्त पदों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इससे संबंधित आदेश मंगलवार को जारी कर दिया गया है।






