Raja Raghuvanshi Murder Case : सुपारी किलर्स को लोकेशन भेजती थी सोनम, चैट से मिले अहम सुराग
इंदौर के राजा रघुवंशी का मर्डर केस पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। मेघालय पुलिस ने मामले का पूरी तरह खुलासा कर लिया है।
- सोनम के ब्वॉयफ्रेंड राज से था तीनों सुपारी किलर्स का कनेक्शन
- राजा रघुवंशी को मारने के लिए सोनम ने हायर किये थे तीन सुपारी किलर्स
- राज कुशवाहा ने पैसों का लालच देकर तीनों दोस्तों से करवाया मर्डर
- पुलिस ने दो को यूपी और तीसरे को एमपी से दबोचा
नई दिल्ली। इंदौर के राजा रघुवंशी का मर्डर केस पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। मेघालय पुलिस ने मामले का पूरी तरह खुलासा कर लिया है। राजा रघुवंशी की वाइफ सोनम ने अपने प्रेमी राजा कुशवाहा के साथ प्लानिग कर राजा रघुवंशी की मर्डर करायी है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:धनसार व ट्रैफिक थाना प्रभारी लाइन क्लोज
सोनम ने अपने प्रेमी की मदद से तीन सुपारी किलर हायर किये थे। पुलिस ने राज रघुवंशी मर्डर केस में उसकी वाइफ सोनम के साथ-साथ सोनम के प्रेमी राजा कुशवाहा,सुपारी किलर्स आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल सिंह चौहान को अरेस्ट कर लिया है। सोनम ने राजा रघुवंशी की मर्डर के लिए जो तीन सुपारी किलर्स हायर किये थे।वे तीनों मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं। हालांकि, 23 वर्षीय आनंद को पुलिस ने मध्य प्रदेश के बीना, 19 साल के आकाश राजपूत को यूपी के ललितपुर और 22 वर्षीय विशाल सिंह चौहान को एमपी के इंदौर से अरेस्ट किया है।सोनम और राज कुशवाहा की लव स्टोरी अब सभी के सामने आ गयी है। इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के केस में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। राजा के मर्डर के पीछे वाइफ सोनम का हाथ था। इस साजिश में सोनम का साथ उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने दिया। मगर इंदौर से लगभग दो हजार किलोमीटर दूर शिलांग में सोनम ने इस मर्डर केस को अंजाम दिया गया।
रघुवंशी एप के जरिए मिले थे दोनों फैमिली
सोनम और राजा के परिवार की मुलाकात रघुवंशी एप के जरिए हुई थी। 11 फरवरी को सोनम और राजा का रोका हुआ। इसके बाद ही सोनम ने राजा को मारने का प्लान बना लिया था। सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर साजिश रची कि लूटपाट के बहाने राजा का कत्ल कर देंगे और जब मैं विधवा हो जाऊंगी तो तुम मुझे शादी कर लेना। तब पिता जी भी शादी से मना नहीं करेंगे।
राजा रघुवंशी के कत्ल का फाइनल प्लान 16 मई को बना
सोनम और राजा 11 मई कोशादी के बंधन में बंध गये। शादी के छह दिन बाद यानी 16 मई को सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा को मारने की साजिश को फाइनल रूप दिया। इसी दौरान सोनम ने राजा को हनीमून के लिए शिलांग चलने को राजी किया। राजा को मारने के लिए तीन सुपारी किलर्स पहले से ही असम के गुवाहाटी में मौजूद थे। उन्होंने गुवाहाटी में ही ऑनलाइन 'डाव'(छोटी कुल्हाड़ी) ऑर्डर की। इसी हथियार से राजा का कत्ल किया गया था। जब सोनम और राजा शिलांग पहुंचे तो सोनम ने उन्हें लोकेशन भेजी और आरोपी भी दोनों से मात्र एक किलोमीटर दूर होटल में ठहरे थे।
सोनम ने तीनों सुपारी किलर्स20 लाख रुपये देने का वादा किया
पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि 23 मई को फोटोशूट के बहाने सोनम अपने हसबैंड राजा रघुवंशी को कोरसा इलाके में मौजूद पहाड़ी पर ले गयी। सोनम जानबूझकर थकने का बहाना करके पीछे चलने लगी। वहीं, तीनों आरोपी राजा के साथ चल रहे थे। ऐसे में जब आरोपी पहाड़ी चढ़ते हुए थक गये तो उन्होंने राजा को मारने से इनकार कर दिया। इसपर सोनम ने राजा की पर्स से 15 हजार रुपये निकालकर आरोपियों को दिए और कहा "मारना तो पड़ेगा"। सोनम ने काम होने के बाद 20 लाख रुपये देने का भी वादा किया था। आरोपियों के अनुसार, सोनम थकने के बहाने राजा से कुछ कदम की दूरी पर पीछे चल रही थी। थोड़ी देर में जब उसने सुनसान जगह देखी तो चिल्लाकर कहा- मार दो इसे।
पुलिस को ऐसे मिला सुराग
मेघालय पुलिस को शनिवार को एक सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें सोनम राजा से थोड़ी दूरी पर खड़े होकर किसी से फोन पर चैटिंग कर रही थी। पुलिस ने जब सोनम की कॉल रिकॉर्ड्स खंगाली तो आरोपियों का सुराग मिला। सभी आरोपियों की लोकेशन इंदौर में मिली, जिसके फौरन बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गयी। राजा की मर्डर के बाद सोनम ने फोन तोड़ दिया। आरोपी भी वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन से घर वापस लौट आए। वहीं, सोनम अकेले शिलांग से वाराणसी आई और फिर वहां से गाजीपुर पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सोनम बनारस के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थी। हालांकि, इसी बीच जब उसे प्रेमी समेत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का पता चला तो उसने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया।
सास को फोन कॉल कर झूठ बोलती रही सोनम
मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को सोनम की ससुरालवालों से आखिरी बार बात हुई थी। इस दौरान सोनम की सास बेटे राजा रघुवंशी से बात करना चाहती थी, लेकिन सोनम ने उनकी बात राजा से नहीं करवायी। यह पूरी बातचीत बेशक नॉर्मल लग सकती है, मगर वास्तव में इसमें सोनम के खिलाफ कई सबूत हैं, जो सवाल खड़े करते हैं। कॉल में सोनम ने सास से कहा कि वह व्रत रख रही है और ट्रेकिंग कर रही है। जबकि होमस्टे वालों ने बताया कि उसने पेट भरकर खाना खाया था।
राजा की मां उमा रघुवंशी 23 मई कोबेटे को फोन मिला रहीं थीं, लेकिन राजा का फोन स्विच ऑफ (बंद) आ रहा था। तभी उमा ने सोनम को फोन किया। सोनम ने सास को बताया कि वो सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, ऊपर पहुंचकर फोन करेंगे। सोनम से बातचीत के दौरान सास उमा ने कहा, "मैं खाना बना रही थी तो मुझे याद आया कि आज तुम्हारा व्रत होगा। क्या तुमने व्रत रखा है?" इसके जवाब में सोनम कहती है, हां मां मैंने व्रत रखा है। मैंने इनसे पहले ही कह दिया था कि घूमने के चक्कर में मैं व्रत नहीं तोड़ूंगी। तभी सोनम की सास ने कहा कि कुछ व्रत वाली चीज दिखे को खा लेना। इसपर सोनम कहती है, "हम ट्रेकिंग कर रहे हैं और यहां जंगल में खाने के लिए कुछ भी नहीं है।"
सास से बातचीत में फोन पर हांफ रही थी सोनम
सोनम से बातचीत के दौरान सास उमा ने नोटिस किया कि वो हांफ रही थी। ऐसे में जब उमा ने सोनम से पूछा कि हांफ क्यों रही हो? तो सोनम ने कहा, "ट्रेक बहुत मुश्किल है। सपास बहुत घने जंगल हैं।" सोनम की मां ने कहा, "तो फिर तुम लोग वहां क्यों गए?" सोनम ने सास से कहा, मैंने तो राजा को मना किया था, लेकिन उसे झरना देखना था। काफी थकाने वाली जगह थी। हमें ठीक से खाना तक नहीं मिला। सोनम और उसकी सास की बातचीत मेघालय पुलिस के अब तक के खुलासे में बिल्कुल फिट बैठ रही है। इसे लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। मसलन अगर राजा उस वक्त सोनम के साथ था तो उसने बार-बार पूछने पर भी राजा की बात सास से क्यों नहीं करवाई? सोनम ने सास से झूठ क्यों बोला कि उसने व्रत रखा है? होमस्टे वालों ने खुलासा किया कि सोनम ने पेट भरकर खाना खाया था और इस वक्त राजा उसके साथ मौजूद नहीं था।
सोनम के साथ ही मेघालय गये तीनों सुपारी किलर्स
पुलिस के अनुसार, 16 मई को राज अपने बचपन के दोस्तों से मिला और राजा रघुवंशी का पूरा मर्डर प्लान किया। राजा ने अपने दोस्तों को पैसों का लालच दिया। 20 मई को मेघालय के लिए रवाना कर दिया। राज कुशवाहा खुद मेघालय नहीं गया। हालांकि मेघालय पुलिस के अनुसार राज लगातार सोनम समेत तीनों आरोपियों के संपर्क में था। राजा को मारने की पूरी साजिश उसी से रची थी। प्लानिंग के अनुसार सोनम अपने पति राजा रघुवंशी को सुनसान जगह पर ले गई, जहां तीनों ने उसपर हमला बोल दिया।
वारदात के बाद ट्रेन से लौटे सुपारी किलर्स
राजा रघुवंशी की मर्डर को अंजाम देने के बाद तीनों सुपारी किलर्स ट्रेन से इंदौर वापस लौट आये। वहीं सोनम मेघालय से बस से बनारस आयी,और फिर बनारस से उसने गाजीपुर के लिए बस पकड़ी। राजा की बॉडी दो जून को मेघालय की पहाड़ियों में मिली और नौ जून को सोनम ने दबाव में आकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
हर समय तीनों सुपारी किलर्स को लोकेशन भेजती सोनम... शिलांग में ऐसे रची गई मर्डर की साजिश
हनीमून पर शिलांग गये इंदौर के ट्रांसपोर्ट बिजनसमैन राजा रघुवंशी की मर्डर मामले में रोज नये-नयेखुलासे हो रहे हैं। सोनम ने विवाह के महज 13 दिनों बाद प्रेमी से मिलकर अपने हसबैंड राजा रघुवंशी की मर्डर करा दी।पुलिस के अनुसार पूरे षड्यंत्र की सूत्रधार सोनम ही है। रविवार रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में पहुंची सोनम ने ढाबा मालिक के फोन से अपने भाई गोविंद से बात की। गोविंद ने ढाबा मालिक को पुलिस बुलाने को कहा। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।
सोनम ने राज के दोस्तों को बुलाया शिलांग
राजा और सोनम उर्फ बिट्टी रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ रहने के लिए शादी के छह दिन बाद ही राजा को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। 20 मई को पति को हनीमून के लिए मेघालय ले जाने के बाद उसने राज के तीन दोस्तों को वहां बुला लिया।
सोनम ही तीनों सुप्री किलर्स को अपनी लोकेशन लगातार दे रही थी। 23 मई को शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स क्षेत्र में आरोपितों ने सोनम के सामने ही राजा के सिर के पिछले हिस्से पर डाव (पूर्वोत्तर में इस्तेमाल होने वाला चाकूनुमा हथियार) से वार किए। राजा गिर गया तो उसकी चेन, अंगूठी, ब्रेसलेट निकालने के बाद सोनम और तीनों हत्यारोपितों ने उसे खाई में फेंक दिया। उल्लेखनीय है कि 23 मई से जब परिजन का संपर्क राजा-सोनम से नहीं हो पाया तो तलाश होने लगी। दो जून को राजा का बॉडी मिला था। दोनों परिवार सोनम के लौटने का इंतजार कर रहे थे। रविवार देर रात गाजीपुर के ढाबे से सोनम को हिरासत में लेने से पहले शिलांग पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने राज, उसके दोस्त विशाल उर्फ विक्की, आकाश और आनंद को पकड़कर पूरे मामले की कड़ियां जोड़ चुकी थीं।
सोनम लोकेशन बताती रही, साये की तरह पीछे-पीछे चलते रहे सुपारी किलर्स
राज सोनम के पिता के प्लाईवुड कारोबार में ही बिलींग का काम करता था। पुलिस के अनुसार सोनम से पांच वर्ष छोटे राज का उससे तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। पिता को हृदय संबंधी बीमारी की वजह से सोनम यह परिवार को बताने का साहस नहीं जुटा सकी। उधर, माता-पिता ने मैट्रिमोनियल साइट पर राजा का बायोडाटा देखा और रिश्ता पक्का कर दिया।
सोनम ने शादी तो कर ली, मगर वह इससे खुश नहीं थी। 17 मई को उसने राज से बात कर तय कर लिया कि राजा को रास्ते से हटाना पड़ेगा। राज ने अपने दोस्त विशाल, आकाश और आनंद को इसके लिए तैयार किया और उन्हें 21 मई को ट्रेन से गुवाहाटी भेजा। जैसे ही राजा-सोनम शिलांग पहुंचे, वे तीनों भी शिलांग आ गए। सोनम लगातार उन्हें लोकेशन भेज रही थी। सुपारी किलर्स ने ईस्ट खासी हिल्स क्षेत्र से चार सौ रुपये में डाव खरीदा। घूमने के दौरान तीनों ने हिंदी भाषी और मध्य प्रदेश का बताकर राजा से दोस्ती भी कर ली। पास ही में घूमने लायक स्थान बताकर राजा का स्कूटर डबल डेकर ब्रिज क्षेत्र में रखवाया और राजा को पहाड़ी इलाके में ले जाकर मार डाला। पुलिस जांच में पाया गया कि राजा से मिलने के बाद सुपारी किलर्स ने मर्डर न करने का मन भी बना लिया था। मगर, सोनम मर्डर के लिए उन पर लगातार दबाव बनाती रही।
राज का पेटीएम सोनम के पास
मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी की बॉडी बरामद करने के बाद मर्डर, लूट और डकैती का केस दर्ज किया था। एसपी (शिलांग) विवेक सिम ने एसआइटी गठित की। साइबर एक्सपर्ट ने सोनम के बैंक खातों की जानकारी निकाली तो ई-वालेट (पेटीएम) का ब्योरा मिला, जो राज के नाम था। कॉल डिटेल निकालने पर राज और सोनम के सैकड़ों इनकमिंग और आउटगोइंग काल्स मिलीं। इसी से विशाल, आनंद और आकाश की जानकारी भी मिली।
राज ने 50 हजार रुपये और एक फोन देकर भेजा था सुपारी किलर्स को
आरोपितों से पूछताछ में सामने आया कि राज ने दोस्तों को मेघालय भेजने के पहले उनके फोन बंद करा दिए थे। सभी को सार्वजनिक स्थल पर लगे वाई-फाई की मदद से नेट का¨लग करने के लिए कहा था। उसने एक फोन और नया सिम कार्ड देने के साथ 50 हजार रुपये भी दिए थे। पुलिस ने जब सोनम व राजा के नंबरों की पड़ताल की तो उनके आसपास मध्य प्रदेश के नंबर की लोकेशन भी मिली। इस नंबर की काल डिटेल निकाली गई तो सोनम के नंबर पर कई बार बात होने की जानकारी मिली और इससे जांच की दिशा बदल गयी।आशिक के साथ जिंदगी बिताने का कर रही थी प्लानिंग?
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोनम और राज ने फैसला किया था कि अगर उन्हें एक साथ जिंदगी बितानी है, तो राजा को रास्ते से हटाना होगा। राज ने विशाल चौहान उर्फ विक्की, आनंद कुर्मी और आकाश ठाकुर को हत्या के लिए किराए पर लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्लान यह था कि राजा को किसी दूर-दराज जगह पर मारकर उसकी बॉडी को ऐसे ठिकाने लगाया जाए कि कोई ढूंढ न सके, फिर दोनों आराम से जिंदगी गुजारें।”
सगाई के बाद सोनम से राज को हो रही थी दिक्कतें
इंदौर पुलिस ने बताया कि 25 साल की सोनम की मुलाकात 21 साल के राज से दो साल पहले हुई थी। राज, सोनम के भाई की प्लाइवुड फैक्ट्री में सहायक था। यहीं से दोनों का इश्क परवान चढ़ा। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “राज बाद में सोनम के घर के पास रहने लगा।” लेकिन करीब एक साल पहले सोनम के परिवार को उनके रिश्ते का पता चला और उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद राज उस इलाके से चला गया और सोनम के परिवार ने उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढना शुरू कर दिया। अक्टूबर 2024 में सोनम की मुलाकात राजा रघुवंशी से कराई गयी। शादी पक्की हो गई। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया, “सगाई के बाद राजा को कुछ दिक्कत हुई क्योंकि सोनम उससे बात नहीं कर रही थी। मैंने सोनम से बात की, तो उसने कहा कि वह फैक्ट्री के काम में व्यस्त है और राजा उसे फोन कर सकता है। इसके बाद दोनों की बात शुरू हुई। हम अगले साल शादी की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन सोनम के पिता ने जल्दी शादी पर जोर दिया।”
होटल और टिकट के लिए नौ लाख, रिटर्न टिकट भी नहीं कराया
राजा रघुवंशी की मांग उमा ने दावा किया कि सोनम ने हनीमून की पूरी प्लानिंग की और राजा से टिकट और होटल बुक करने के लिए नौ लाख रुपये लिए। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे ने बताया कि सोनम हनीमून पर जोर दे रही थी। उसने वापसी के टिकट भी बुक नहीं किए और कहा कि छह-सात दिन में लौट आएंगे। उसने सारा जेवर भी हनीमून पर ले जाने की जिद की। 23 मई से राजा का फोन बंद था और सोनम ने आखिरी बार 24 मई को मुझसे बात की थी।” उमा ने सोनम और अन्य आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की। वहीं राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, "सोनम और उसका भाई गोविंद, राज से नियमित बात करते थे, जिसे हम कारोबारी बातचीत समझते थे। अब लगता है कि वह हत्या की साजिश में शामिल हो सकती है।"
शिलांग पुलिस को चार आरोपियों की सात दिन की रिमांड मिली
राजा रघुवंशी की मेघालय में बेरहमी से हुई मर्डर का खुलासा कर पुलिस ने चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। शिलांग पुलिस को चार आरोपियों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान, आनंद और राज सिंह कुशवाहा की सात दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया, "उन्हें सीजेएम जज के समक्ष पेश किया गया और शिलांग पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। चौथे आरोपी आनंद को सागर, बीना से इंदौर लाया जा रहा है। चारों को शिलांग पुलिस मेघालय की राजधानी शिलांग ले गयी है।सोनम को भी शिलांग ले जाया गया है।
राजा रघुवंशी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई खुलासे
राजा रघुवंशी मर्डर केस मामले में मेघालय विशेष जांच दल के प्रमुख हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतक राजा रघुवंशी के सिर में दो चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से सिर पर दो चोटें बतायी गयी है।
कब क्या हुआ?
11 मई 2025: राजा रघुवंशी और सोनम की शादी इंदौर में हुई।
20 मई 2025: दोनों हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे।
22 मई 2025: कपल मावलाखियात गांव में किराए के स्कूटर पर पहुंचा।
23 मई 2025: राजा और सोनम लापता हो गए। उन्हें आखिरी बार नोंगरीयात में एक होमस्टे से निकलते देखा गया।
24 मई 2025: सोहरारिम गांव में उन दोनों द्वारा किराया पर लिया गया स्कूटर लावारिस हालत में मिला।
25 मई 2025: पुलिस ने स्कूटर की पहचान की और पुष्टि हुई कि यह राजा-सोनम ने किराए पर लिया था।
2 जून 2025: वेइसावडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में राजा की सड़ी-गली लाश मिली। लाश पर धारदार हथियार के निशान थे।
7 जून 2025: पुलिस ने तीन आरोपी आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और राज सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार किया।
9 जून 2025: सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली और उन्होंने सरेंडर कर दिया।
10 जून 2025: ट्रांजिट रिमांड पर चारों अरोपियों को शिलॉंग ले गयी पुलिस






