Jharkhand: चंपई सोरेन कैबिनेट के मिनिस्टर्स में विभागों का बंटवारा, बसंत सोरेन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने मंत्रिमंडल विस्तार तथा मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद विभागों का भी बंटवारा कर दिया है। गृह, कार्मिक, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सहित वैसे विभाग सीएम ने अपने पास रखे हैं, जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किये गये हैं। 

Jharkhand: चंपई सोरेन कैबिनेट के मिनिस्टर्स में विभागों का बंटवारा, बसंत सोरेन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
चंपाई में मिनिस्टर को बांटे विभाग।
  • गृह ,कार्मिक, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सहित वैसे विभाग सीएम ने अपने पास रखे हैं जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किये गये
  • सत्यानंद भोक्ता व मिथिलेश ठाकुर मिला एक-एक अतिरिक्त विभाग
  • बेबी देवी को महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी

रांची। झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने मंत्रिमंडल विस्तार तथा मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद विभागों का भी बंटवारा कर दिया है। गृह, कार्मिक, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सहित वैसे विभाग सीएम ने अपने पास रखे हैं, जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किये गये हैं। 

यह भी पढ़ें:कांग्रेस पर चार वर्ष से 135 करोड़ रुपये टैक्स के बकाया, चुकाये सिर्फ 2.5 करोड़, अब 21 फरवरी को सुनवाई
पहली बार मंत्री बने हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को पथ निर्माण, भवन निर्माण तथा जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं। दीपक बिरूआ को वैसे विभाग दिये गये हैं, जो हेमंत सरकार में चम्पाई सोरेन के पास थे। सत्यानंद भोक्ता तथा मिथिलेश ठाकुर को इस बार एक-एक अतिरिक्त विभाग क्रमश: उद्योग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध भी मिला है। वहीं, आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बादल, बन्ना गुप्ता तथा हफीजुल हसन के विभाग में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।
बेबी देवी को उत्पाद एवं मद्य निषेध की जगह महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी मिली है।  मंत्रिमंडल समन्वय विभाग द्वारा शुक्रवार को ही रात में विभागों के आवंटन संबंधित अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया गया। पूर्व में जारी अधिसूचना में आलमगीर आलम को संसदीय कार्य विभाग नहीं दिया गया था, जबकि दो फरवरी को जारी अधिसूचना में उन्हें यह विभाग मिला था। आंशिक संशोधन में उन्हें अन्य विभागों के अलावा यह विभाग भी दे दिया गया।

किस मिनिस्टर मिले कौन-सा विभाग
चम्पाई सोरेन, सीएम : कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह (कारा सहित) विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों का आवंटित नहीं हैं।
आलमगीर आलम : ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग।
सत्यानंद भोक्ता : श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग
रामेश्वर उरांव : वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग।
दीपक बिरूआ : अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर ) तथा परिवहन विभाग।
बन्ना गुप्ता : स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग
बादल : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
मिथिलेश ठाकुर : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
बसंत सोरेन : पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग
हफीजुल हसन : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग
बेबी देवी : महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग।

पहले भाई हेमंत का आशीर्वाद फिर मंत्री बने बसंत, जेल में 45 मिनट चला भरत-मिलाप

 शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल होटवार पहुंचे। यहां बड़े भाई का आशीर्वाद लेकर राजभवन के लिए रवाना हुए। दोनों भाइयों के बीच 45 मिनट बात हुई। एक्स सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटाला के मामले में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। बसंत सोरेन अपने बड़े भाई हेमंत सोरेन से मिलने के लिए जेल में दिन के 1:15 बजे पहुंचे। जेल गेट मेंउनकी इंट्री हुई। फोटोग्राफी करनेके बाद सारी प्रक्रिया पूरी करनेके लिए बसंत सीधे
जेलर के ऑफिस गयेष वहां पर दोनों भाइयों की मुलाकात की पूरी व्यवस्था की गई थी।
हेमंत सोरेन को जब भाई के आनेकी जानकारी मिली तो वह अपने सेल से सीधे जेलर के ऑफिस पहुंचे। हेमंत नेअपने छोटे भाई को गले लगाया और फिर दोनों भाइयों ने लगभग 45 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान जेलर ऑफिस में किसी को भी इंट्री करने नहीं दिया गया। हालांकि जेलर ऑफिस के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बातचीत होने के बाद 2:10 बजे बसंत जेलर ऑफिस से बाहर निकले और जेल से बाहर चले गये।
देवर के मिनिस्टर बनने पर भाभी ने खिलाई मिठाई


एक्स सीएम हेमंत सोरेन की वाइफ कल्पना सोरेन ने देवर बसंत सोरेन को मिनिस्टर बनने पर शुभकामनाएं दी है। कल्पना ने बसंत को मिठाई खिलाक्र बधाई दी है।कल्पना मुर्मू सोरेन नेकहा, 'मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में मंत्रिमंडल में शपथ लेनेवाले सभी नवनियुक्त मंत्रियों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। आप सभी के सहयोग सेराज्य सरकार झारखंड वासियों को हक-अधिकार देनेके अपनेमहाअभियान को और गति देगी, यही कामना करती हूं।