झारखंड: आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आज, मिनी लाकडाउन पर फैसला ले सकती है गवर्नमेंट, सीएम ने लोगों से मांगी राय  

झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे मामले थर्ड वेव की संभावित खतरे के रूप में देखा जा रहा है। इसे देखते हुए  स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड सरकार से राज्य में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू के साथ ही मिनी लाकडाउन-स्कूल, कालेज, पार्क, माल, रेस्टूरेंट, धार्मिक स्थल, क्लब आदि बंद करने की अनुशंसा की है। सीएम हेमंत सोरेन ने कड़े फैसले लेने से पहले ट्वीट कर विभिन्न विभागों से राय मांगने की जानकारी दी है। 

झारखंड: आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आज, मिनी लाकडाउन पर फैसला ले सकती है गवर्नमेंट, सीएम ने लोगों से मांगी राय  

रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे मामले थर्ड वेव की संभावित खतरे के रूप में देखा जा रहा है। इसे देखते हुए  स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड सरकार से राज्य में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू के साथ ही मिनी लाकडाउन-स्कूल, कालेज, पार्क, माल, रेस्टूरेंट, धार्मिक स्थल, क्लब आदि बंद करने की अनुशंसा की है। सीएम हेमंत सोरेन ने कड़े फैसले लेने से पहले ट्वीट कर विभिन्न विभागों से राय मांगने की जानकारी दी है। 

पश्चिम बंगाल में आज से बंद रहेंगे सभी स्कूल-कालेज, 50 परसेंट क्षमता के साथ चलेंगी लोकल व मेट्रो ट्रेनें

जनता भी चाहे तो अपनी राय दे सकती है। अगर आप भी अपनी राय देना चाहते हैं तो सीएम को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दे सकते हैं। सीएम हेमंत सोरेन के ट्वीट के बाद धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा समेत पूरे राज्य के लोग सीएम को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सुझाव दे रहे हैं। आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को बुलाई गई है। इस बैठक में कड़े फैसले लिए जाने की संभावना है।