झारखंड: अरूप चटर्जी के न्यूज चैनल से जुड़े चार लोगों को धनबाद पुलिस ने भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

कोयला राजधानी धनबाद की पुलिस निजी चैनल के अरूप चटर्जी को जेल भेजने के बाद उनके खिलाफ सबूत जुटाकर लगातार कानूनी शिकंजा कस रही है। धनबाद पुलिस ने अरुप की वाइफ समेत चार लोगों को सेक्शन 41 का नोटिस भेजकर तलब किया है।

झारखंड: अरूप चटर्जी के न्यूज चैनल से जुड़े चार लोगों को धनबाद पुलिस ने भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद की पुलिस निजी चैनल के अरूप चटर्जी को जेल भेजने के बाद उनके खिलाफ सबूत जुटाकर लगातार कानूनी शिकंजा कस रही है। धनबाद पुलिस ने अरुप की वाइफ समेत चार लोगों को सेक्शन 41 का नोटिस भेजकर तलब किया है। हालांकि इसकी ऑफिसियल जानकारी पुलिस की ओर से नहीं दी गयी है। 

यह भी पढ़ें:बिहारः वैशाली में बसहा बैल लेकर भिक्षाटन करते छह मुस्लिम युवक पकड़ाये, हाजीपुर पुलिस कर रही पूछताछ

जानकार सोर्सेज का कहना है किने बताया कि अरूप चटर्जी की वाइफ बेबी चटर्जी , अरुण बरनवाल, रचना और राकेश को नोटिस भेजकर धनबाद पुलिस ने तलब किया है। पुलिस इनसे पहले पूछताछ करना चाहती है जिसके लिए सवालों की सूची बनकर तैयार है। इनके जवाबों के अनुसार ही पुलिस आगे की रणनीति तय करेगी। वहीं अरुण वर्णवाल की ओर से शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की गई है।

पुलिस के जानकार सोर्सेज का कहना है कि न्यूज चैनल के अलावा इसमें चिटफंड कंपनी केयर विजन का भी मामला जुड़ा हुआ है। धनबाद पुलिस हर मामले की गहराई से जांच कर ठोस एवीडेंस जुटा रही है।  पुलिस मामले में परत दर परत नयी खुाला कर रही है। पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ते जा रही है। अरूप चटर्जी की कानूनी परेशानीबढ़ते ही जा रही है।

पूर्व जिप अध्यक्ष ने भी की ठगी की शिकायत
पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई ने भी शनिवार 23 जुलाई  को कालूबथान ओपी में अरूप चटर्जी के खिलाफ ठगी की एफआइआर है। पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया है कि अरूप चटर्जी ने पांच मार्च 2012 को केयर विजन चिटफंड के बारे में प्रलोभन देकर 10 लाख रुपये घर आकर लिया।अभी तक सर्टिफिकेट या कोई कागजात तक नहीं दिया। मांगने पर बहाना बनाता रहा।कालू बथान (निरसा) कांड संख्या 242/22 में चिट फंड कंपनी के माध्यम से लोगों को लुभावन स्कीम का सपना दिखाकर लाखों की ठगी करने का आरोप है।

बलियापुर में भी एफआइआर दर्ज

बलियापुर आमटाल के मुखिया संजय कुमार गोराई ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2012 में रांची डोरंडा निवासी अरूप चटर्जी व केयर विजन इंप्रास्टक्टरएंड एग्रोटेक लिमिटेड के डायरेक्टर स्टाफ घर आकर प्रोलङन देकर सात लाख 11 हजार पांच सो रुपये लेकर जमा कराने का आरोप लगाया है। आरोप है कि राशि ठगी कर ली गयी है। मामले में बलियापुर पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 132/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

धनबाद पुलिस के अनुसार अरूप चटर्जी के आधा दर्जन मामले ओपन हुए हैं। पुलिस रेड में मिले सामान की फॉरेंसिक जांच कराने की तैयारी में है, जिसमें कई सबूत मिल सकते हैं।पुलिस के अनुसार अरूप चटर्जी पर देशभर में 21 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं मैनेजर राय के खिलाफ 25 अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस धीरे – धीरे अन्य मामलों में कोर्ट रिमांड ले रही है।ऐसे में प्रतिदिन उनकी मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। इससे उनके जेल से बाहर निकलने में काफी समय लग सकता है।

पुटकी के केस में दर्ज होगा सफाई बयान

जेल में बंद अरूप चटर्जी से पुलिस अब धनबाद मंडल कारा में जाकर पूछताछ करेगी. पुटकी पुलिस स्टेशन में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में अरूप से पूछताछ एवं सफाई बयान की जायेगी। पुटकी पुलिस ने इस संबंध में शनिवार को  सीजेएम संजय कुमार सिंह की कोर्ट में आवेदन देकर धनबाद जेल में बंद अरूप चटर्जी का सफाई बयान दर्ज करने की अनुमति मांगी है। इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। इसी मामले में पुलिस ने एक गवाह संतोष कुमार साव का कोर्मेंट धारा 164 के तहत बयान कराने की भी प्रार्थना की। पुलिस के आवेदन पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निर्भय प्रकाश की अदालत में गवाह ने बयान दर्ज कराया।  पुटकी पुलिस स्टेशन में यह मामला वर्ष 2018 में केयर ग्रुप ऑफ कंपनी के एजेंट मनोज पंडित की शिकायत पर दर्ज की गई थी, जिसमें कंपनी के डायरेक्टर पर लुभावना स्किम का प्रलोभन देकर अन्य लोगों का रुपए जमा करवाने तथा बाद में कंपनी बंद कर सारा रुपया गबन कर लेने का आरोप लगाया गया है।

रंगदारी में मिली बेल,चिटफंड मामले में जेल
रंगदारी और भयादोहन मामले में हाईकोर्ट ने अरूप चटर्जी को 19 जुलाई को औपबंधिक जमानत दे दी थी। इसके बाद धनबाद के पुटकी पुलिस स्टेशन में 2018 में दर्ज चिटफंड कंपनी, केयर विजन के नाम पर ठगी मामले में पुलिस ने रिमांड लिया। अब इसी मामले में वह जेल में बंद है। एजेंट मनोज पंडित ने वर्ष 2016 में न्यालय में परिवाद संख्या 525/16 दायर किया था। कंपनी के चेयरमैन मैनेजिंग डायरेक्टर अरूप चटर्जी व राकेश सिन्हा के खिलाफ 2018 में पुटकी  में ठगी और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने जारी किया प्रोडक्शन वारंट
अरूप चटर्जी के खिलाफ पश्चिम बंगाल के 24 परगना कोर्ट ने भी धोखाधड़ी के एक मामले में प्रोडक्शन वारंट जारी किया है। कोर्ट ने धनबाद जेल प्रशासन को पेशी का निर्देश दिया था। यह  मामला 24 परगना के बागमती थाना कांड संख्या 693/ 15 से संबंधित है।  पेशी के बाद धनबाद के सीजेएम संजय कुमार सिंह की कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।

क्लासिक मोटर्स से धोखाधड़ी मामले में भी रिमांड
बैंक मोड के शास्त्री नगर स्थित क्लासिक मोटर्स के मालिक से धोखाधड़ी कर बिना पैसे दिए सफारी गाड़ी लेकर चले जाने का आरोप है। इस संबंध में केस के आइओ ने 22 जुलाई को कोर्ट में आवेदन दायर कर रिमांड करने का आग्रह किया। अरूप चटर्जी 10 मार्च 2014 को टाटा मोटर्स के शोरूम से एक सफारी गाड़ी लेने की बात शोरूम के मालिक राजन प्रसाद से की। सफारी गाड़ी की कीमत 11 लाख 10 हजार थी। चार माह के बाद भी पैसा नहीं दिया। इसके बाद राजन ने 15 जुलाई 2014 को बैंक मोड़ थाना में अरूप चटर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.।पुलिस ने अनुसंधान के बाद चार्जशीट दाखिल किया।

न्यूज चैनल का ऑफिस खाली नहीं करने का मामला
रांची के हरमू रोड स्थित पंचवटी टावर में न्यूजचैनल के ऑफिस को खाली करने का आदेश रांची एसडीएम कोर्ट ने अप्रैल 2022 में ही दिया था। अभी तक ऑफिस खाली नहीं हुआ। भवन के मालिक राम अवतार राजगढ़िया ने एसडीएम कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि अरूप चटर्जी ना तो किराया देते हैं और ना ही ऑफिस खाली कर रहे हैं। अरूप चटर्जी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। कोडरमा में चेक बाउंस का भी एक मामला दर्ज है।ही देवघर, रांची, मुंबई, पश्चिम बंगाल सहित अन्य कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। सभी जगह की पुलिस को जानकारी के बाद अब सभी धनबाद आ रहे हैं।कई थाना की पुलिस ट्रांजिट रिमांड करने की तैयारी में है।

कई ठिकानों पर पड़ा पुलिस रेड
धनबाद पुलिस ने राकेश ओझा से रंगदारी और भयादोहन मामले में 21 जुलाई को अरूप चटर्जी और मैनेजर राय के कई ठिकानों पर रेड मारा था। . अरूप चटर्जी के रांची कांके रोड स्थित मृदगुल हार्बोटेट अपार्टमेंट डोरंड स्थित कृष्ण अपार्टमेंट, रांची के हरमू रोड स्थित news11 भारत के कार्यालय में एक साथ रेड की गयी। इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध सामान बरामद कियेहैं। कई सीडी, पेनड्राइव, हार्ड डिस्क जब्त किया गया है। इसमें पुलिस को अहम सुराग मिलने की संभावना है।  पुलिस ने जब्त सामान को कोर्ट में प्रस्तुत किया है। अब इन सामानों को फॉरेंसिक जांच के लिए बाहर भेजने तैयारी है।