Jharkhand : बोकारो में DGP ने की समीक्षा बैठक, क्रिमिनल गैंग और इलिगल माइनिंग पर लगाने का निर्देश

डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस अफसरों को संगठित क्रिमिनल गैंव व इलिगल माइनिंग पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने बोकारो रेंज के पुलिस ऑफिसर्स के साथ समीक्षा बैठक के दौरान लॉ एंड ऑर्डर व क्राइम कंट्रोल के लिए कई दिशा-निर्देश दिये। 

Jharkhand : बोकारो में DGP ने की समीक्षा बैठक, क्रिमिनल गैंग और इलिगल माइनिंग पर लगाने का निर्देश
पुलिस ऑफिसर्स के साथ समीक्षा बैठक।

बोकारो। डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस अफसरों को संगठित क्रिमिनल गैंव व इलिगल माइनिंग पर रोक लगाने का निर्देश  दिया है। डीजीपी ने बोकारो रेंज के पुलिस ऑफिसर्स के साथ समीक्षा बैठक के दौरान लॉ एंड ऑर्डर व क्राइम कंट्रोल के लिए कई दिशा-निर्देश दिये। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: फुटबाल टुर्नामेंट के फाइनल मैच में बेरमो ने बस्ताकोला को हराया
डीजीपी ने बोकारो रेंज में संगठित आपराधिक गैंग, क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल, इलिगल माइनिंग, कोयला तस्करी और नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन की समीक्षा की। डीजीपी ने मर्डर, डकैती, लूट, चोरी, गृहभेदन, स्नेचिंग, आर्म्स एक्ट, फिरौती के लिए केडनैपिंग, रेप, पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज कांड और उसके डिस्पोजल पर चर्चा की।

फरार क्रिमिनलों के खिलाफ इनाम घोषित करने के निर्देश
डीजीपी ने कहा कि झारखंड ने वैसे गैंगस्टरों पर हर संभव कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जो राज्य से बाहर या विदेशों से अपने गैंग का संचालन करते हुए रंगदारी वसूल रहे हैं। जेल से छूटकर क्राइम करने वाले क्रिमिनलों का बेल कैंसिल कराने, स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाने और फरार क्रिमिनलों के खिलाफ नियमानुसार पुरस्कार की घोषणा करने का निर्देश दिया।
डीजीपी ने क्राइम कंट्रोल हेतु की गयी कार्रवाई की अद्यतन जानकारी भी प्राप्त की. उन्होंने ड्रग्स (नारकोटिक्स) नेटवर्क और अवैध शराब व्यवसाय से जुड़े क्रिमिनलों का पता करते हुए आखिरी संलिप्त क्रिमिनल तक पहुंचकर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कोयला, आयरन, बालू और पत्थर के अवैध खनन पर पूर्णतः रोक लगाने और उसपर आवश्यक कार्रवाई करने के के भी निर्देश दिये।
डीजीपी ने बस स्टैंड, टेम्पू स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों के आस-पास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिये, ताकि क्रिमिनल और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं लगे। छोटे-छोटे क्राइम पर भी लगाम लगाया जा सके। डीजीपी ने असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के गलत उपयोग को रोकने हेतु इस पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में एडीजी मुरारी लाल मीणा, संजय आनंद लाठकर, आईजी एवी होमकर,डीआईजी मयूर पटेल, नरेंद्र सिंह, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा, हजारीबाग व रामगढ के एसपी मौजूद थे।