Jharkhand: गिरिडीह सेंट्रल जेल के कांस्टेबल को क्रिमिनलों ने मारी गोली, हालत गंभीर, हॉस्पिटल में एडमिट

झारखंड के गिरिडीह में क्रिमिनलों ने मंगलवार शाम सेंट्रल जेल के कांस्टेबल शशिभूषण यादव उर्फ शशिभूषण सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गंभीर रुप से जख्मी कांस्टेबल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।  डॉक्टर ने जवान को बेहतर इलाज के धनबाद रेफर कर दिया। 

Jharkhand: गिरिडीह सेंट्रल जेल के कांस्टेबल को क्रिमिनलों ने मारी गोली, हालत गंभीर, हॉस्पिटल में एडमिट

गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह में क्रिमिनलों ने मंगलवार शाम सेंट्रल जेल के कांस्टेबल शशिभूषण यादव उर्फ शशिभूषण सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गंभीर रुप से जख्मी कांस्टेबल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।  डॉक्टर ने जवान को बेहतर इलाज के धनबाद रेफर कर दिया। 

यह भी पढ़ें:Bihar: क्राइम पेट्रोल और सीआईडी’ की स्टोरी को देख मर्डर व बड़ी ठिकाने लगाने का आइडिया आया, तीन अरेस्ट
आपसी विवाद में मारी गोली
एक्स आर्मी सह सेंट्रल जेल गिरिडीह के कांस्टेबल को जेल से लगभग एक किलोमीटर दूर मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन एरिया के भोरंडीहा अजीडीह के पास कांस्टेबल को गोली मारी गयी है। शशिभूषण यादव अपनी बाइक से जा रहे थे। अजीडीह मोड़ के समीप बाइक सवार क्रिमिनलों ने शशिभूषण यादव पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। शशिभूषण को दो गोली लगी है। गोली चलते ही वहां अफरातफरी मच गयी।  
सूचना मिलती एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, कारापाल प्रमोद कुमार समेत अन्य पहुंच गये। घायल कांस्टेबल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया? प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। शशिभूषण यादव को दो गोली लगी है। इनमें से एक छाती में लगी है। एसपी अमित रेणु भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।