Jharkhand: कांग्रेस MP धीरज साहू ने इनकम टैक्स फाइलिंग में गलतियां सुधारी, भर दिया 150 करोड़ रुपये का टैक्स

झारखंड से कांग्रेस से राज्यसभा एमपी धीरज साहू के ठिकाने से र्ष 2023 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड में बरामद 351 करोड़ रुपये में लगभग 300 करोड़ रुपये का हिसाब धीरज साहू ने विभाग को दे दिया है। वहीं लगभग 51 करोड़ रुपये के स्रोत की जानकारी उन्होंने अब तक नहीं दी है।

Jharkhand: कांग्रेस MP धीरज साहू ने इनकम टैक्स फाइलिंग में गलतियां सुधारी, भर दिया 150 करोड़ रुपये का टैक्स
धीरज साहू (फाइल फोटो)।
  • रेड में बरामद 351 करोड़ रुपये में लगभग 300 करोड़ का दे दिया हिसाब
  • 51 करोड़ रुपये के स्रोत की जानकारी पर साध ली चुप्पी
  • अब 150 करोड़ टैक्स भरकर खेला नया खेल

रांची। झारखंड से कांग्रेस से राज्यसभा एमपी धीरज साहू के ठिकाने से र्ष 2023 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड में बरामद 351 करोड़ रुपये में लगभग 300 करोड़ रुपये का हिसाब धीरज साहू ने विभाग को दे दिया है। वहीं लगभग 51 करोड़ रुपये के स्रोत की जानकारी उन्होंने अब तक नहीं दी है।

Jharkhand: Hemant Soren मामले में व्हाट्सएप चैट की में आया नया मोड़, ED के रडार पर जमीन कारोबारी
इनकम टैक्स रिटर्न में गलतियों को सुधारेंगे धीरज साहू
अब यह माना जा रहा है कि उक्त 51 करोड़ रुपये पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जुर्माना व कर की रकम तय करेगा। धीरज साहू ने विगत वर्ष जुलाई में दाखिल अपने इनकम टैक्स रिटर्न को संशोधित करते हुए अग्रिम रूप में 150 करोड़ रुपये पर इनकम टैक्स जमा किया है।वर्ष 2023 में बरामद 350 करोड़ रुपये कैश के बारे में कांग्रेस एमपी ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बताया है कि उक्त रुपये उनके बिजनस से संबंधित थे। उनका ओडिशा में शराब सहित कई बड़े बिजनस हैं।ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े परिसरों पर रेडमें उक्त कैशकी बरामदगी हुई थी। वह इस वर्ष जुलाई में दाखिल अपने इनकम टैक्स रिटर्न में पूर्व की गलतियों को सुधारेंगे।

इनकम टैक्स रिटर्न में संशोधन की है व्यवस्था
इनकम रूल्स के तहत इनकम रिटर्न में गलतियों या छूटे हुए किसी भी विवरण को बदलने की व्यवस्था है। इसी के तहत उन्होंने अपने इनकम रिटर्न को संशोधित करते हुए अग्रिम कर का पेमेंट किया है।पूर्व में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट रेड में उनके ठिकानों से लगभग 2.8 करोड़ रुपये से अधिक के ज्वेलरी भी मिले थे। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरअब भी उनके आय-व्यय को खंगाल रहे हैं। अंतिम रूप से उनपर जुर्माने की रकम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से तय होनी है, जो अब तक नहीं हो सकी है