झारखंड कांग्रेस MLA कैंश कांड: ED ने MLA अनूप सिंह को भेजा समन, 24 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

झारखंड की हेमंत सोरेन गवर्नमेंट को गिराने के उद्देश्य से एमएलए की खरीद फरोख्त के मामले में ईडी ने कांग्रेस के बेरमो एमएलए अनूप सिंह को समन भेजा है। ईडी ने अनूप सिंह को 24 दिसंबर को रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।

झारखंड कांग्रेस  MLA कैंश कांड: ED ने MLA अनूप सिंह को भेजा समन, 24 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

रांची। झारखंड की हेमंत सोरेन गवर्नमेंट को गिराने के उद्देश्य से एमएलए की खरीद फरोख्त के मामले में ईडी ने कांग्रेस के बेरमो एमएलए अनूप सिंह को समन भेजा है। ईडी ने अनूप सिंह को 24 दिसंबर को रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।

यह भी पढ़ें:कैश कांड में मनी लाउंड्रिंग के आरोपी अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली बेल
ईडी ने नौ नवंबर को एमएलए की खरीद- फरोख्त मामले में मनी लाउंड्रिंग की जांच के लिए एफआइआर दर्ज की थी। एफआइआर में ईडी ने कांग्रेस के तीन एमएलए डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को नेम्ड एक्युज्ड बनाया है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने इन तीनों एमएलए को हावड़ा रूरल एनएच-16 पर रानीहाटी के पास 49 लाख रुपये के साथ 30 जुलाई 2022 को अरेस्ट किया था। तीनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। पश्चिम बंगाल गवर्नमेंट ने इस मामले की जांच कोलकाता सीआइडी को ट्रांसफर कर दी थी। तीनों एमएलए अभी बेल पर हैं। 

अनूप सिंह ने अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में करायी थी जीरो FIR
कांग्रेस ScSnS जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में एमएलए डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप के खिलाफ जीरो एफआइआर दर्ज करायी थी। इस एफआइआर रांची पुलिस ने कोलकाता पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था। इडी ने इसे ही अपनी एफआइआर का आधार बनाया है। इडी द्वारा दर्ज की गयी केस में कहा गया है कि अनूप सिंह ने यह शिकायत की थी कि एमएलए डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप उन्हें फोन कर हेमंत सरकार को गिराने में शामिल होने के लिए लालच दे रहे हैं। तीनों एमएलए उन्हें कोलकाता बुला रहे थे।10 करोड़ रुपये देने का वायदा कर रहे हैं। डॉ इरफान अंसारी और राजेश कच्छप कोलकाता बुला कर गुवाहाटी ले जाना चाहते हैं। वहां असम के सीएम हिमंता बिश्वा शर्मा से मिलाना चाहते थे। कहा गया था कि असम सीएम उन्हें झारखंड की नयी सरकार में मिनिस्टर बनाने का भी आश्वासन देंगे। इरफान अंसारी ने अनूप को यह भी कहा कि उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाने का आश्वासन दिया जा चुका है। वह दोपहर में कोलकाता पहुंच रहे हैं।  यह भी कहा कि संबंधित लोगों के लिए पैसे मिल चुके हैं। अनूप के गुवाहाटी पहुंचने और असम के सीएम के समक्ष वायदा करने के बाद उनका पैसा भी मिल जायेगा।

दिल्ली में बैठे बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं की इच्छानुसार कर रहे थे काम
अनूप ने एफआइआर में बताया है कि उन्हें कहा गया कि असम के सीएम यह काम दिल्ली में बैठे बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं की इच्छानुसार कर रहे हैं। अनूप के अनुसार, तब उन्होंने कहा था कि वह चुनी हुई संवैधानिक सरकार को गिराने के असंवैधानिक काम में शामिल नहीं होना चाहते हैं। इसलिए वह इस बात की सूचना पुलिस दे रहे हैं, ताकि टोकन मनी लेकर कोलकाता में बैठे एमएलए के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। शिकायत में संबंधित एमएलए के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिमियम की धारा 7 (सी) सहित दूसरी धाराओं में एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करें।
एमएलए ने 10-10 करोड़ रुपये दिलाने का दिया था ऑफर
कांग्रेस एमएलए अनूप सिंह ने कैश कांड को लेकर अरगोड़ा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी थी। इसमें कहा गया है कि कोलकाता में पकड़े गये एमएलए ने 10-10 करोड़ रुपये दिलाने का ऑफर दिया था। इसी जीरो एफआइआर के आधार पर पूरे मामले की जांच पश्चिम बंगाल सरकार ने सीआइडी को सौंप दी थी। इस मामले में एमएलए अनूप सिंह से कोलकाता सीआइडी की टीम पूछताछ कर चुकी है। कोलाकाता सीआइडी की टीम इस केस जांच के क्रम में असम भी जा चुकी है।