झारखंड: छत्तीसगढ़ से चोरी गयी ज्वेलरी हेराफेरी का मामला : पुलिस हेडक्वार्टर ने की सिमडेगा एसपी को हटाने की अनुशंसा

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित नवकार ज्वेलर्स से चोरी गयी 80 लाख की ज्वेलरी की सिमडेगा में बरामदगी के बाद हेराफेरी मामले में सिमडेगा एसपी के खिला्रफ कार्रवाई होगी। सीआईडी जांच रिपोर्ट के आलोक में झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने सिमडेगा के एसपी शम्स तबरेज को हटाने की अनुशंसा की है। सिमडेगा पुलिस ने 80 लाख की ज्वेलरी बरामद किया, लेकिन सिर्फ 25 लाख का ही दिखाया था।

झारखंड: छत्तीसगढ़ से चोरी गयी ज्वेलरी हेराफेरी का मामला : पुलिस हेडक्वार्टर ने की सिमडेगा एसपी को हटाने की अनुशंसा
सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज(फाइल फोटो।।

रांची। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित नवकार ज्वेलर्स से चोरी गयी 80 लाख की ज्वेलरी की सिमडेगा में बरामदगी के बाद हेराफेरी मामले में सिमडेगा एसपी के खिला्रफ कार्रवाई होगी। सीआईडी जांच रिपोर्ट के आलोक में झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर ने सिमडेगा के एसपी शम्स तबरेज को हटाने की अनुशंसा की है। सिमडेगा पुलिस ने 80 लाख की ज्वेलरी बरामद किया, लेकिन सिर्फ 25 लाख का ही दिखाया था।

झारखंड: अनिल पालटा बने रेल डीजी, ए नटराजन होंगे झारखंड ऊर्जा निगम के DG
शो-कॉज किया गया था सिमडेगा एसपी को
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित नवकार ज्वेलर्स से चोरी किये गये 80 लाख के ज्वेलरी की सिमडेगा में बरामदगी के बाद हेराफेरी के मामले में रांची के तत्कालीन रेंज डीआइजी पंकज कंबोज ने जांच की थी। उन्होंने पुलिस हेडक्वार्टर को दी गयी रिपोर्ट में सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज पर गंभीर आरोप लगाया था। डीआइजी पंकज कंबोज की रिपोर्ट पर पुलिस हेडक्वार्टर ने एसपी सिमडेगा को शो-कॉज कर उनसे बिंदुवार जवाब मांगा था।

यह है मामला
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित नवकार ज्वेलर्स से बीते दो अक्टूबर 2021 को चोरों ने 80 लाख की ज्वेलरी की चोरी की थी। चोरी की माल के साथ  भागने के क्रम में तीन अक्टूबर 2021 को सिमडेगा के बांसजोर ओपी एरिया चेकिंग के दौरान स्कार्पियो से भारी मात्रा में ज्वेलरी के साथ चोरों का दल पकड़ा गया था। सिमडेगा के एसपी ने छह अक्टूबर के प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पांच अक्टूबर को चेकिंग के दौरान दो चोरों को चोरी के 25 लाख के साथ अरेस्ट किया गया है। जबकि पुलिस चार लोगों को अरेस्ट की थी। एसपी इस बरामदगी के लिए एसपी ने बांसजोर ओपी प्रभारी सहित चेकिंग में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया था। 
छत्तीसगढ़ पुलिस सिमडेगा आकर चोरों से पूछताछ की तो चोरों ने पुलिस द्वारा ज्यादा माल बरामदगी की बात कही। छत्तीसगढ़ पुलिस ने झारखंड पुलिस के सीनीयर अफसरों से कंपलेन की। तत्कालीन डीआईजी व सीआईडी ने मामले की जांच की। हेराफेरी मामले में बांसजोर ओपी प्रभारी व पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी। ओपी प्रभारी सह एसआइ समेत तीन पुलिसकर्मियों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया था। बाद में एसपी व ओपी प्रभारी के बीच ज्वेलरी हेराफेरी व चोरों को पकड़े जाने की कथित ऑडियो भी वायरल हुई थी।