झारखंड:प्रोटोकॉल तोड़ मिनिस्टर जगरनाथ की अगवानी करने खुद सीएम रांची एयरपोर्ट पहुंचे, हेमंत सोरेन की खूब हो रही है सराहना

चेन्नई से लगभग आठ माह बाद इलाज कराकर लौटे एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो की अगवानी करने सीएम हेमंत सोरेन प्रोटोकॉल तोड़ खुद रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे। हेमंत सोरेन ने जोहार जगरनाथ दा कहा तो उनकी आंखें छलक गई। सीएम भी भावुक हो गये।

झारखंड:प्रोटोकॉल तोड़ मिनिस्टर जगरनाथ की अगवानी करने खुद सीएम रांची एयरपोर्ट पहुंचे, हेमंत सोरेन की खूब हो रही है सराहना
  • हेमत सोरेन अपने कैबिनेट सहयोगी जगरनाथ महतो की अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंच गये
  •  मिनिस्टर के आने से पहले घर का सारा इंतजाम भी अपनी देखरेख में दुरुस्त कराया

रांची। चेन्नई से लगभग आठ माह बाद इलाज कराकर लौटे एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो की अगवानी करने सीएम हेमंत सोरेन प्रोटोकॉल तोड़ खुद रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे। हेमंत सोरेन ने जोहार जगरनाथ दा कहा तो उनकी आंखें छलक गई। सीएम भी भावुक हो गये। यह एक भावुक पल था।

सीएम हेमंत सोरेन द्वारा प्रोटोकॉल की परवाह नहीं कर अपने कैबिनेट मिनिस्टर का ख्याल रखने की खूब सराहना हो रही है।  सोशल मीडिया पर इसे लोग हेमंत की संवेदनशीलता से जोड़कर देख रहे हैं।जगरनाथ महतो के आगमन के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन उनके सरकारी आवास पर भी गये। उनके आवास में कई चिकित्सा उपकरण लगाये गये हैं। ताकि मिनिस्टर के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जा सके।

दूसरे दलों के नेताओं का भी ख्याल रखेत हैं हेमंत

हेमंत सोरेन ने  विकट परिस्थिति में संकुचित राजनीतिक दायरे को भी तोड़ा है। पिछले साल एक बार झारखंड प्रदेश बीजेपी प्रसिडेंट दीपक प्रकाश की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। हर्ट संबंधी परेशानी के बाद उन्हें इलाज के लिए रिम्स, रांची में एडमिट कराया।  सीएम हेमंत सोरेन उन्हें देखने अस्पताल पहुंच गये। वहां उन्होंने डॉक्टर्स से परामर्श किया और उनका बेहतर इलाज भी सुनिश्चित कराया। दीपक प्रकाश ने भी उनकी संवेदनशीलता की सराहना की थी।

उल्लेखनीय है कि एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो  कोरोना की पहली लहर के दौरान सितंबर -2020 में  महतो बीमार हुए। कोरोना संक्रमण होने के बाद बीजीएच से रांची रिम्स लाया गया। रिम्स मे हालत में सुधार नहीं होने के बाद मेडिका में एडमिट कराया गया। लगातार बिगड़ रही हालत के बाद चेन्नई से डॉक्टरों की टीम बुलायी गयी। सीएम  हेमंत सोरेन ने मिनिस्टर को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंश से चेन्नई भेजा। वहां फेफड़े का सफल प्रत्यारोप होने के बाद जगरनाथ महतो सोमवार की शाम स्टेट गवर्नमेंट द्वारा भेजे गये स्पेशल चार्टेड प्लेन से रांची  एयरपोर्ट पहुंचे तो उनकी अगवानी के लिए पहले से सीएम हेमंत सोरेन वहां मौजूद थे।

जेएमएम के सीनीयर लीडर हैं जगरनाथ 

एजुकेशन मिनिस्टर जगरनाथ महतो गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। समर्थक उन्हें टाइगर कहकर संबोधित करते हैं। वह शुरु से ही से झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े हैं।अलग झारखंड राज्य के आंदोलन के दौरान भी वे सक्रिय रहे।क्षेत्र में कामकाज करने का उनका अलग अंदाज है।जनता के साथ वह सीधा संपर्क में रहते हैं।