झारखंड:  बाबूलाल मरांडी का सीएम पर बड़ा हमला..., दंगाइयों को बचा रहे हेमंत सोरेन

झारखंड की राजधानी रांची में हुई हिंसा को लेकर झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायकल दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने आज फिर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस द्वारा शहर में लगाए गए उपद्रवियों के पोस्‍टर हटाना तुष्टिकरण की राजनीति है।

झारखंड:  बाबूलाल मरांडी का सीएम पर बड़ा हमला..., दंगाइयों को बचा रहे हेमंत सोरेन
  • पुलिस द्वारा शहर में लगाये गये उपद्रवियों के पोस्‍टर हटाना तुष्टिकरण की राजनीति

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में हुई हिंसा को लेकर झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायकल दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने आज फिर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस द्वारा शहर में लगाए गए उपद्रवियों के पोस्‍टर हटाना तुष्टिकरण की राजनीति है।

यह भी पढ़ें:बिहार: अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के विरोध में बवाल, बक्‍सर में ट्रेन रोकी, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में रोड पर आगजनी

बाबूलाल ने बुधवार को ट्वीट किया- रांची पुलिस के द्वारा शहर में लगाए गए उपद्रवियों के पोस्टर चंद घंटों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के दबाव में उतार लिये गये। जाहिर है कि सत्ता में बैठे लोग अभी जोड़-घटाव में जुटे हैं। तुष्टिकरणको नुकसान न पहुंचे, भले ही शहर को आग में झोंकने वाले उपद्रवियों को बचाकर इसकी कीमत चुकाई जाए।