Jharkhand: चतरा के बाद जामताड़ा में JPSC पेपर लीक,  एग्जाम सेंटर के बाहर भरवाये जा रहे थे उत्तर पुस्तिका, हंगामा

झारखंड में चतरा के बाद रविवार को जामताड़ा में भी 11वीं जेपीएससी एग्जाम का पेपर लीक की चर्चा है। एग्जाम में पेपर लीक के खिलाफ कई जगहों पर हंगामा हुआ। सबसे पहले चतरा जिले में जेपीएससी सिविल सेवा एग्जाम पेपर लीक करने का आरोप लगाते हुए कैंडिडेट्स ने हंगामा किया। जामताड़ा में परीक्षा केंद्र के बाहर खुलेआम उत्तर पुस्तिका भरवाने का वीडियो वायरल हुआ है। वहीं सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्वीटर) पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Jharkhand: चतरा के बाद जामताड़ा में JPSC पेपर लीक,  एग्जाम सेंटर के बाहर भरवाये जा रहे थे उत्तर पुस्तिका, हंगामा
एग्जाम सेंटर के बाहर उत्तर पुस्तिका।

रांची। झारखंड में चतरा के बाद रविवार को जामताड़ा में भी 11वीं जेपीएससी एग्जाम का पेपर लीक की चर्चा है। एग्जाम में पेपर लीक के खिलाफ कई जगहों पर हंगामा हुआ। सबसे पहले चतरा जिले में जेपीएससी सिविल सेवा एग्जाम पेपर लीक करने का आरोप लगाते हुए कैंडिडेट्स ने हंगामा किया। जामताड़ा में परीक्षा केंद्र के बाहर खुलेआम उत्तर पुस्तिका भरवाने का वीडियो वायरल हुआ है। वहीं सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्वीटर) पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Noida: YouTuber Elvish Yadav एल्विश यादव को पुलिस ने किया अरेस्ट, कोर्ट ने 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा

वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एग्जाम सेंटर के बाहर छात्र जेपीएससी की एग्जाम का उत्तर पुस्तिका में सवाल का जवाब मोबाइल में सर्च कर भर रहे है। हालांकि वायरल वीडियो की थ्री सोसाइयटीज न्यूज पुष्टि नहीं करता है। चतरा जिले उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट्स ने प्रबंधन पर परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की।

मिहिजाम स्थित जन जातीय संध्या महाविद्यालय में आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (जेपीएससी) की पहली पाली में प्रश्न पत्र के बंडल की सील पहले से खुली होने का आरोप लगा सेंटर के कैंडिडेट्स ने जमकर बवाल काटा। यहां परीक्षा देने पहुंचे छात्र प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाकर परीक्षा को रद्द करने की मांग करने लगे। हालांकि, कुछ देर हुए हंगामे के दौरान दोबारा से परीक्षा आरंभ हो गई। लेकिन कुछ छात्रों ने परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर हंगामा जारी रखा।इस बीच सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैली और मौके पर जामताड़ा पुलिस व प्रशासनिक अफसर सक्रिय हो गये। ज्यादातर परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होकर दूसरी पाली की परीक्षा भी दी। दूसरी ओर परीक्षा का बहिष्कार करने वाले छात्र-छात्राएं केंद्र परिसर में परीक्षा रद्द करने की मांग करते रहे।

 घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे अफसर

मामले की सूचना मिलते ही डीसी कुमुद सहाय, एसपी अनिमेष नैथानी, एसडीओ अनंत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी डाक्टर गोपाल कृष्ण झा व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ये छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़ गये।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के अफसर पुलिस बल के साथ सेंटर में आयोजित पहली व दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न होने तक कैंप किये रहे।

सीट बेचने के कुत्सित प्रयास ने छात्रों के सपनों को चकनाचूर कर दिया: बाबूलाल

झारखंड के एक्स सीएम व स्टेट बीजेपी प्रसिडेंट बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि, जामताड़ा में JPSC परीक्षा केंद्र के बाहर खुलेआम उत्तर पुस्तिका भरवाई जा रही है। चतरा में भी प्रश्नपत्र लीक होने की बात सामने आ रही है। चंपाई सरकार द्वारा अधूरी तैयारी के साथ हड़बड़ी में JPSC एग्जाम कराने के निर्णय और सीट बेचने के कुत्सित प्रयास ने छात्रों के सपनों को चकनाचूर कर दिया। झारखंड में परीक्षा होना और हर बार उसका पेपर लीक होना शर्म की बात है! झामुमो कांग्रेस सरकार ने छवि ऐसी बना दी है कि ‘परीक्षा होगा, तो पेपर लीक होगा’।

 जामताड़ा का मामला

जामताड़ा जिला के नगर परिषद मिहिजाम स्थित जेजेएस कालेज में जेपीएससी की परीक्षा के दो केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें डिग्री में 204 व इंटर में 160 छात्र-छात्राओं की परीक्षा होनी थी। केंद्र में कुल 364 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। दो पाली की परीक्षा में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पहली पाली और दोपहर दो बजे से चार बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित हुई।तय समय से परीक्षा की प्रकिया आरंभ हो गई। केंद्र में परीक्षा के लिए छात्र-छात्राएं अपने-अपने निर्धारित कक्षा में पहुंचे। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र वितरण के लिए कक्षा में लाया गया। परंतु कुछ छात्रों के अनुसार प्रश्न पत्र के बंडल की सील पहले से ही खुली थी।इसी बात को लेकर कुछ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा बीच में ही छोड़कर कक्षा से बाहर निकल कर पेपर लीक होने की बात कह परीक्षा को रद्द करने की मांग करने लगे। इस दौरान हंगामा करने वाले सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से हंगामा करते हुए बाहर निकल गये।

जांच के लिए एसआइटी का गठन

जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय ने कहा कि  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे जामताड़ा का वीडियो बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी जांच नहीं हुई है। जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह वीडियो आज यहां हुई परीक्षा से संबंधित है या कहीं और का। एसआईटी की जांच के बाद ही वायरल वीडियो की सत्यता का सही-सही पता चल सकेगा।

धनबाद के दो केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने किया जमकर हंगामा

झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (जेपीएससी) में धनबाद के दो परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने हंगामा किया। दूसरी पाली की परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। जहाँ दिल्ली पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने कुछ विशेष छात्रों को मनमाने ढंग से परीक्षा में लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया तो वहीं राजकीय उच्च विद्यालय पुटकी में परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगा करीब आधे घंटे तक हंगामा करते हुए परीक्षा से खुद को अलग रखा।

धनबाद डीपीएस में दो पाली में हुए जेपीएससी परीक्षा में हिस्सा लेने पहुंचे कुल 536 विद्यार्थियों में से 502 विद्यार्थियों ने दूसरी पाली में हुई परीक्षा का पूर्णतः बहिष्कार कर दिया। इस दौरान छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा किया। बवाल बढ़ता देख धनबाद डीएसपी, एडीएम और एसडीएम मौके पर पहुँच विद्यार्थियों को काफी समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन छात्र नही माने। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने कुछ छात्रों हिरासत में भी लेने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों के जोरदार विरोध के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा और छात्रों को हिरासत से छोड़ना पड़ा।

छात्रों ने आरोप लगाया कि इस परीक्षा केंद्र पर कुछ छात्रों को परीक्षा में विशेष लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जेपीएससी की दो पालियों में परीक्षा होनी थी। पहली पाली की परीक्षा का रिपोटिंग टाइम सुबह 9 बजे था, लेकिन छात्रों को 9:30 बजे इंट्री दी गई। वहीं केंद्र में इंट्री के पहले छात्रों का बायोमेट्रिक, आधार कार्ड और फोटो देख कर ही उन्हें इंट्री देने का प्रावधान है, लेकिन बिना कुछ देखे ही छात्रों को इंट्री दे दी गई। इसके साथ ही 10 बजे के बजाए 10:20 बजे प्रश्नपत्र दिया गया। इसके बाद दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा का रिपोर्टिंग समय 1 बजे थी, उसकी जगह 1:40 बजे छात्रों को प्रवेश दिया गया। इसके बाद छात्रों ने हंगामा करते हुए कुछ विशेष छात्रों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया और कुल 536 छात्रों में से 502 छात्रों ने दूसरी पाली की परीक्षा का बहिष्कार कर दिया।

वहीं धनबाद के राजकीय उच्च विद्यालय पुटकी में भी छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगा करीब आधे घंटे तक बवाल मचाया। छात्रों का कहना था कि परीक्षा केंद्र पहुंचने से पूर्व ही प्रश्नपत्र की सील तोड़ दी गई थी। ऐसे में प्रश्नपत्र लीक होने की पूरी संभावना है। करीब आधे घंटे के हंगामे के बाद प्रशासन के हस्तक्षेप पर छात्र शांत हुए। इसके बाद परीक्षा शुरू हो सकी।धनबाद जिले के 65 परीक्षा केंद्रों में आज जेपीएससी-2023 की परीक्षा संचालित की गई थी। जिसमे से दो केंद्रों को छोड़ बाकी के सभी 63 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हुआ।

JPSC Paper Leak: JPSC पेपर लीक को लेकर हंगामे के बाद एक्शन में विभाग, मांगी रिपोर्ट

झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को विभिन्न जिलों के 834 केंद्रों पर संपन्न हो गई। आयोग के अनुसार, कुछ सेंटरों पर कैंडिडेट्स के हंगामा को छोड़कर अन्य सभी सेंटरों पर परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हुई है।हालांकि, जामताड़ा तथा चतरा के एक-एक सेंटरों पर पेपर लीक होने के आरोप लगे। इंटरनेट पर कथित रूप से जामताड़ा का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ, जिसकी जांच का आदेश जिले के डीसी द्वारा दिया गया है। झारखंड लोक सेवा आयोग के सचिव अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि एक-दो केंद्रों को छोड़कर प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। जिन केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने पेपर लीक होने के आरोप लगाये हैं, वहां के डीसी सहित सभी जिलों के डीसी से रिपोर्ट मांगी गई है। डीसी की रिपोर्ट के आधार पर उचित निर्णय लिया जायेगा।

प्रश्न पत्र का सील पहले से खुली होने का आरोप लगा हंगामा
जामताड़ा के मिहिजाम स्थित जनजातीय संध्या कॉलेज में पहली पाली की परीक्षा में प्रश्नपत्र के बंडल की सील पहले से खुली होने का आरोप लगाकर परीक्षार्थियों ने केंद्र पर हंगामा किया। हालांकि, कुछ देर बाद परीक्षा आरंभ हो गई, लेकिन कुछ छात्रों ने परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप लगाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर परीक्षा रद करने की मांग को लेकर बाहर हंगामा करते रहे।मामले की सूचना मिलते ही डीसी कुमुद सहाय तथा एसपी अनिमेष नैथानी उक्त केंद्र पर पहुंचकर हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किया। इससे पहले हंगामा कर रहे परीक्षार्थी प्रश्न पत्र लीक होने की बात कहकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए और पास के बरामदे पर बैठ कर अपना आंसर शीट भरने लगे। इस बीच परीक्षा रद्द कराने के उद्देश्य से कुछ परीक्षार्थी आंसर शीट भरने का वीडियो बनाते रहे।देखते ही देखते कुछ ही देर में यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। उक्त वीडियो में एक परीक्षार्थी यह बता रहा है कि यह वीडियो जामताड़ा में आयोजित परीक्षा केंद्र का है और उसकी बातों को सुनकर वहीं बैठे कुछ छात्र अपना चेहरा आंसर शीट से छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। जामताड़ा डीसी के अनुसार, इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे जामताड़ा का वीडियो बताया जा रहा है।इसकी जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह वीडियो आज यहां हुई परीक्षा से संबंधित है या कहीं और का।

कुछ समय के लिए परीक्षा का बहिष्कार किया गया
इधर, चतरा के उपेंद्रनाथ इंटर कॉलेजस्थित परीक्षा केंद्र में भी परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र का सील टूटे होने के आरोप में हंगामा करते हुए कुछ समय के लिए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। इस क्रम में परीक्षार्थियों की केंद्र अधीक्षक तथा सुरक्षा बलों के बीच बहस होने लगी। हंगामे की सूचना मिलते ही उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, एसडीओ सुरेंद्र उरांव आदि वहां पहुंचे और परीक्षार्थियों को शांत कराया।परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला में नोडल पदाधिकारी बनाए गए अरविंद कुमार ने परीक्षार्थियों के आरोप को बेबुनियाद बताया है। उनके अनुसार, प्रश्न पत्र का सीलबंद पैकेट खोलने में जेपीएससी के अनुदेश का पालन हुआ है। प्रश्नपत्र का पैकेट केंद्र अधीक्षक, दो वीक्षक, दो अभ्यर्थी एवं पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में और वीडियोग्राफी कराते हुए खोला गया है।