जमशेदपुर: अमरनाथ गैंग के 15 क्रिमिनल आर्म्स के साथ अरेस्ट, कई कांडों का खुलासा, बड़ी आपराधिक घटनाएं विफल

जमशेदपुर। पुलिस ने अमरनाथ गैंग के 15 क्रिमिनलों को पांच देसी पिस्तौल, 17 देसी कट्टा, 76 जिंदा गोली के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस ने इन क्रिमिनलों के पास से एक इंडिगो कार, दो स्कूटी, 53 हजार रुपये और 11 मोबाइल जब्त किया है।

जमशेदपुर: अमरनाथ गैंग के 15 क्रिमिनल आर्म्स के साथ अरेस्ट, कई कांडों का खुलासा, बड़ी आपराधिक घटनाएं विफल

जमशेदपुर। पुलिस ने अमरनाथ गैंग के 15 क्रिमिनलों को पांच देसी पिस्तौल, 17 देसी कट्टा, 76 जिंदा गोली के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस ने इन क्रिमिनलों के पास से एक इंडिगो कार, दो स्कूटी, 53 हजार रुपये और 11 मोबाइल जब्त किया है।कोल्हान DIG राजीव रंजन सिंह ने शनिवार को बिस्टुपुर पुलिस स्टेशन के सभागार में प्रेस कांफ्रेस कर मामले का खुलासा किया।

उक्त क्रिमिनलों की अरेस्टिंग से पांच मार्च को स्क्रैप कारोबारी को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने, 20 मार्च को जादूगोड़ा में अनिल जेना नामक युवक की गोली मारकर मर्डर करने और सिदगोड़ा में 26 मार्च को ऑटो चालक बबलू शर्मा की गोली मारकर मर्डर करने के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा अरेस्ट किये गये क्रिमिनलों में रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार, सवरजीत सिंह उर्फ छब्बू, प्रदीप सिंह, अमरजीत प्रसाद, गणेश साह, आकाश महतो, राजकुमार सैनी, सौरभ शर्मा, साजन मिश्रा, कुणाल गोश्वामी उर्फ राहुल, अमर ठाकुर, राहुल सिंह, अर्जुन कर्मकार और मोनू शर्मा शामिल है। डीआईजी ने मामले में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को कैश प्राइज और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
क्रिमिनल  राजा शर्मा और उसके साथी थे गैंग की टारगेट में

मानगो गुरुद्वारा बस्ती निवासी छात्र नेता टुनटुन सिंह की मर्डर, उलीडीह में बस एजेंट सुरेद्र सिंह की मर्डर समेत कई मामलों के आरोपित राजा शर्मा और उसके साथी गैंग की टारगेट में था। राजा शर्मा कुछ माह पहले ही अपील बेल पर वह जेल से बाहर निकला है। मानगो के एमजीएम के सोनू टाल वाले की मढ4र  में उसे सजा हुई थी। मानगो और उलीडीह पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ तेस दर्ज है। जमीन की खरीद-बिक्री करने वाले विजय मंडल भी गैंग की टारगेट में था।
मानगो में स्क्रैप टाल संचालक पर की गई थी फायरिंग
मानगो के ओलीडीह के मंगल कॉलोनी में पांच अप्रैल को स्क्रैप टाल संचालक मोती चंद्र गुप्ता पर फायरिंग की थी। आकाश और अभियांशु के खिलाफ ओलीडीह थाना में जान मारने की नीयत से फायरिंग किए जाने और रंगदारी मांगने की एफआइआर दर्ज की गई थी। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में आकाश भी शामिल है।

रंजीत सरदार ने किया थाक्रिमिनल आशीष भूरिया पर फायरिंग किया था

रंजीत सरदार और अन्य ने  2018 में आशीष श्रीवास्तव उर्फ भूरिया पर एमजीएम के डिमना चौक पर फायरिंग की थी। इसमें भूरिया  गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस कुछ दिन पहले ही प्रदीप सिंह और रंजीत सरदार के नजदीकी को चार पिस्तौल के साथ मानगों से अरेस्ट किया था।

गैंग ने गोलमुरी में भी किया था फायरिंग

गैंग के रंजीत सरदार, प्रदीप सिंह, कृणाल गोस्वामी समेत कई गोलमुरी दस नंबर बस्ती में ट्रांसपोर्टर दिनेश राज के घर पर फायरिंग किया। वर्ष 2020 की नौ की हुई घटना में मामले में पुलिस ने करण को अरेस्टर किया था। अन्य सभी फरार थे।