जहांगीरपुरी हिंसा का आरोपी अंसार का हर गैरकानूनी काम में है नाम, इलिगल आर्म्स, शराब और सट्टे का रैकेट...

देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हुई हिंसा का कथित मास्टरमाइंड स्क्रैप डीलर मोहम्मद अंसार सोना, शराब, महंगी कारों के साथ हथियार का भी शौकीन बताया जाता है। एरिया में उसका  काफी दबदबा है। इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहे उसके फोटो में उसकी करतूत देखने को मिल रही है।

जहांगीरपुरी हिंसा का आरोपी अंसार का हर गैरकानूनी काम में है नाम, इलिगल आर्म्स, शराब और सट्टे का रैकेट...

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हुई हिंसा का कथित मास्टरमाइंड स्क्रैप डीलर मोहम्मद अंसार सोना, शराब, महंगी कारों के साथ हथियार का भी शौकीन बताया जाता है। एरिया में उसका  काफी दबदबा है। इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहे उसके फोटो में उसकी करतूत देखने को मिल रही है।

प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं संग बैठक,.बनाई 2024 के आम चुनाव को रणनीति

मामूली चौथी क्लास तक पढ़ाई करने वाले अंसार का क्राइम से भी पुराना नाता है। जब पुलिस ने इसकी बीएमडब्ल्यू के साथ अंसार के कुछ फोटो देखे तो आशंका जताई गई कि इसके पास लग्जरी गाड़ियां हो सकती हैं। हालांकि, इस सिलसिले में पूछताछ करने पर पता चला कि उसने किसी को सूदपर रुपये देकर बदले में उसकी बीएमडब्ल्यू कार कुछ समय के लिए अपने पास रख ली थी।

दिल्ली पुलिस अंसार के हवाला कनेक्शन की भी जांच कर रही है। यह भी आशंका है कि उसके पास पुरानी लग्जरी गाड़ियां के साथ अकूत दौलत हो सकती है। हालांकि, अभी ऑफिसियल रुप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। 42 साल के अंसार पर साल 2009 में आर्म्स एक्ट के तहत पहला मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद साल 2011 से 2019 के बीच में गैंबलिंग एक्ट के तीन मामले दर्ज हुए। असंरा के खिलाफ वर्ष 2013 में छेड़छाड़ की धारा 509, मारपीट की धारा 323 और धमकाने की धारा 509 के तहत मामला दर्ज हुआ था। जुलाई 2018 में उस पर सरकारी कर्मचारी पर हमला करना और सरकारी काम मे बाधा डालने के मामले में FIR दर्ज किया गया था। 
बंगाल से आकर जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में रहने वाला अंसार का इलाके में काफी दबदबा है। जैसे-जैसे उसका क्रिमिनल रिकॉर्ड बढ़ता गया। वैसे-वैसे एरिया में उसकी क्रिमिनल एक्टिविटी अवैध पार्किंग से उगाही, सट्टे और नशे के धंधे में बढ़ती गई। पुलिस का कहना है कि इन इलिगल धंधे से उसकी हर महीने लाखों की कमाई होती है। सोर्सेज का कहना है कि एरिया के अवैध धंधों की उगाही का हिस्सा वह पुलिस तक भी पहुंचाता रहा है। अंसार की अवैध कमाई लाखों में है, लेकिन पुलिस उसके बैंक डिटेल की स्टेटमेंट्स भी खंगाल रही है।

'आपराधिक षड्यंत्र का हिस्सा थी जहांगीरपुरी हिंसा'

बताया जा रहा है कि अंसार को शनिवार शोभायात्रा की शाम मस्जिद से कॉल किया था। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा।शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस और झगड़ा किया। यह जानकारी उसकी कॉल रिकॉर्ड चेक करने से सामने आई है।पुलिस को आशंका है कि अंसार को फंडिंग की गई क्योंकि उसे पहले से पता था कि जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में शोभायात्रा निकलने वाली है। इसलिए उसकी हरकत को एक गहरी साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। अंसार वह शख्स है जिसका एफआईआर में सबसे पहले नाम आया। पुलिस ने उसे मुख्य आरोपी बताते हुए एफआईआर में लिखा है कि अंसार ने ही सबसे पहले इस शोभायात्रा में सी ब्लॉक मस्जिद के सामने व्यवधान डाला था और कुछ लोगों से बहस की थी।

दिल्ली पुलिस ने बंगाल पुलिस से मांगी अंसार की जानकारी 

अंसार का जन्म 1980 में जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में हुआ था। वह मूलरूप से पश्चिम बंगाल के हल्दिया का रहने वाला बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने हल्दिया पुलिस से संपर्क करके उसकी बैकग्राउंड खंगालने को कहा है।

उल्लेखनीय  है कि, हनुमान जयंती पर शनिवार को निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसा भड़क गई थी। इसमें एक आम नागरिक और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक दोनों समुदायों के 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। र दो किशोरों को भी हिरासत में लिया गया है।