धनबाद में 29 सिंतबर को 58 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों 5087 पहुंची

धनबाद में 29 सिंतबर को 58 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों 5087 पहुंची
  • अब तक 62 की मौत,4300 से ज्यादा संक्रमित ठीक हुए
  • तोपाचांची के सीआरपीएफ बैरक के 13 जवान  संक्रमित

धनबाद। जिले में मंगलवार 29 सितंबर को 58 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या 5087 पहुंच गयी है।अब तक 4300 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। 62 पेसेंट की मौत हो चुकी है।

स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव में 33 पॉजिटिव मिले 

जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे स्पेशल रैपिड एंटीजन किट (रेट) ड्राइव में कुल 33 ,  सामान्य जांच में 25 पॉजिटिव मिले हैं। अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। तोपाचांची के सीआरपीएफ बैरक के 13 जवान एक साथ संक्रमित पाये गये हैं। स्पेशल  रैपिड जांच में इनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। तोपचांची के बरवाडीह में एक साथ आठ लोग संक्रमित मिले हैं। तोपचांची ब्लॉक एरिया में आज 21 लोग संक्रमित मिले हैं। सीआइएसएफ कोयलानगर के तीन जवान व मटकुरिया हीरो के शो-रूम में  चार लोग संक्रमित पाये गये हैं।बैक मोड़ में दो, पीएमसीएच में दो, पुटकी में दो संक्रमित मिले हैं। 58 संक्रमितों में 42 की रिपोर्ट रैपिड एंटीजन किट की जांच में व सात रिपोर्ट आरटी पीसीआर जांच से आई है। सदर के ट्रु नेट ने सात व पीएमसीएच के ट्रूनेट से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हैं।

16 स्थान पर मिले सभी नेगेटिव, 11 स्थान पर मिले 33 पॉजिटिव

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से संवेदनशील क्षेत्रों में जारी स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव में आज 16 स्थान पर सभी लोग नेगेटिव मिले। वहीं 11 स्थान पर 35 व्यक्ति पॉजिटिव मिले।भूतगढ़िया में 71, केजी गर्ल्स स्कूल झरिया 85, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 35, मिडिल स्कूल केसका 59, रघुनाथपुर 17, मैरनवाटांड 153, पार्षद मिडिल स्कूल 5, मुगमा 5, मेढा 17, आमकूड़ा 40, चिरकुंडा 46, वार्ड-16 56, प्रधानखंता 30, बलियापुर 67, गोविंदपुर 93 तथा चिरकुंडा चेक पोस्ट में 350 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले।

रिलायबल शोरूम शॉरूम 299 में चार, सीएचसी सदर 8 में एक, डीएवी पाथरडीह 68 में एक, डूमरकुंडा 15 में एक, कालीपहाड़ी दक्षिण 30 में एक, प्राइमरी स्कूल कलियासोल 154 में एक, खरखरी 214 में एक, राजस्थानी धर्मशाला 120 में एक, पंचायत सचिवालय बिल्डिंग 182 में 8, सीआरपीएफ कैंप तोपचांची 40 में 13 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 296 लोगों की जांच में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला। आज 27 स्थान पर 2555 लोगों की जांच की गई जिसमें कुल पॉजिटिव की संख्या 33 (1.3%) रही।
आरटी पीसीआर से की गई 273 लोगों की जांच 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमाशंकर सिंह के निर्देश पर आरटी पीसीआर से आज 273 लोगों की जांच की गई। सीएचसी टुंडी 23, सीएचसी बाघमारा 66, यूसीएचसी केंदुआडीह 39, गर्ल्स मिडिल स्कूल पुराना बाजार में 145 लोगों की जांच की गई।

कोरोना को हराकर 14 हुए डिस्चार्ज

वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर आज 14 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली से 14 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।