IPL2023 LSG vs RCB: आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स 18 रन से हराया

आईपीएल 2023 क 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच हुआ। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने टॉस जीकर पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर126 रन बनाये। टारगेट का पीछआ करने उतरी लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन ही बना सकी।  इस तरह मेजबान टीम 18 रन से मुकाबला हार गई।

IPL2023 LSG vs RCB: आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स 18 रन से हराया

लखनऊ। आईपीएल 2023 क 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच हुआ। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने टॉस जीकर पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर126 रन बनाये। टारगेट का पीछआ करने उतरी लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन ही बना सकी।  इस तरह मेजबान टीम 18 रन से मुकाबला हार गई।

यह भी पढ़ें:जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी  हिंसा मामला: 15 स्टूडेंट के खिलाफ सख्त एक्शन, तीन निष्कासित

आरसीबी की पारी
बैंगलोर की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी आये। दोनों ने 44 गेंदों पर 50 रन की शानदार पार्टनरशीप की। नौवें ओवर में बॉलिंग करने रवि बिश्नोई के लास्ट बॉल पर विराट कोहली स्टंप आउट हो गये। उन्होंने 30 ब़ल पर 31 रन बनाए। 12वें ओवर में बॉलिंग करने कृष्णप्पा गौतम की चौथी बॉल पर अनुज रावत आउट हो गये। उन्होंने 11 बॉल पर नौ रन बनाये। 15वें ओवर में बॉलिंग करने आये अमित मिश्रा की तीसरी गेंद पर सुयश प्रभुदेसाई कैच आउट हो गये। इस ओवर में सिर्फ तीनरन बने। 15 ओवर के बाद बैंगलोर ने चार विकेट गंवाकर 93 रन बनाये। 17वें ओवर में गेंदबाजी करने अमित मिश्रा की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर की पांचवी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में फाफ डुप्लेसी कैच आउट हो गये। उन्होंने 40 गेंदों पर 44 रन बनाये।

19वें ओवर में बॉलिंग करने आये यश ठाकुर की चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक रन आउट हो गये। वो नॉन स्ट्राइक पर मौजूद थे और स्ट्राइक लेने के लिए क्रीज से काफी बाहर निकल गये थे, लेकिन बल्लेबाजी कर रहे वानिंदु हसरंगा ने सीधे शॉट यश के हाथों में मार दिया और यश ने विकेट पर थ्रो मारने में कोई गलती नहीं की। इस पारी की अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने नवीन उल हक आए। ओवर की पहली गेंद पर कर्ण शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं, अगली गेंद पर मोहम्मद सिराज कैच आउट हो गये। इस ओवर की अंतिम गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने चौका जड़ दिया। 20 ओवर की समाप्ति के बाद बैंगलोर ने 126 रन बनाये।
लखनऊ की पारी
लखनऊ की ओर से बैटिंग करने काइल मेयर्स और आयुष बदोनी आये। इस ओवर की दूसरी बॉल पर काइल मेयर्स कैच आउट हो गये। वो बिना खाता खोले आउट हो गये। पहले ओवर में सिर्फ एक रन बने। चौथे ओवर में बॉलिंग करने ग्लेन मैक्सवेल आये। इस ओवर की तीसरी गेंद पर क्रुणाल पंड्या कैच आउट हो गये। उन्होंने विराट कोहली के हाथों में कैच थमा दिया। उन्होंने 11 गेंदों पर 14 रन बनाये। छठे ओवर में बॉलिंग करने वानिंदु हसरंगा आये। इस ओवर की पहली बॉल पर दीपक हुड्डा स्टंप आउट हो गये। दिनेश कार्तिक ने शानदार कीपिंग की। उन्होंने दो गेंदों पर एक रन बनाये। इसके बाद लखनऊ की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस मैच को आसरीबी ने 18 रन से जीत लिया। पहली पारी में फील्डिंग के दौरान चोटिल केएल राहुल 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए लेकिन वो कुछ कमाल नहीं कर सके।