IPL 2023 : लखनऊ सुपरजायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से हराया

आईपीएल 2023 के 15वें मैच में सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से हरा दिया। निकोलस पूरन (62) के तूफानी हाफ सेंचुरी की मदद से लखनऊ सुपरजायंट्स लास्ट बॉल पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। 

IPL 2023 : लखनऊ सुपरजायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से हराया

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 15वें मैच में सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से हरा दिया। निकोलस पूरन (62) के तूफानी हाफ सेंचुरी की मदद से लखनऊ सुपरजायंट्स लास्ट बॉल पर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: जमशेदपुर में RAF का फ्लैग मार्च, बीजेपी लीडर अभय सिंह पुलिस कस्टडी में
लखनऊ सुपरजायंट्स ने एम चिन्नाबस्वाामी स्टेहडियम पर सबसे बड़े टारगेट का सफल पीछा करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आरसीबी ने पहले बैंटिंग करके निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 212 रन बनाये। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने लास्ट बॉल पर नौ विकेट खोकर टारगेट हासिल किया। निकोलस पूरन को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेजयर ऑफ द मैच चुना गया।
लखनऊ की पारी 
213 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। काइल मेयर्स जीरो पर पैविलियन लौट गये। दीपक हुड्डा (9) और क्रुणाल पांड्या एक ही ओवर में आउट होकर डगआउट लौट गये। लखनऊ ने चौथे ओवर में 23 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे। मार्कस स्टो इनिस (65) ने इतना रन बनाये। उन्होंनने कैप्टन केएल राहुल (18) के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की पार्टनरशीप की। स्टोकइनिस ने केवल 25 बॉल में अपना हाफ सेंचुरी पूरा कर लखनऊ की मैच में वापसी कराई। कर्ण शर्मा ने स्टोलइनिस को शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशीप को तोड़ा। स्टो इनिस ने 30 बॉल में छह चौके और पांच छक्केो की मदद से 65 रन बनाये। जल्द ही सिराज ने केएल राहुल (18) को कोहली के हाथों कैच आउट कराकर लखनऊ की परेशानी बढ़ा दी।

निकोलस पूरन की हाफ सेंचुरी

यहां से निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला। पूरन ने आयुष बदोनी (30) को साथ लेकर आरसीबी के बॉलरों की जमकर खबर ली। पूरन ने केवल 15 गेंदों में हाफ सेंचुरी जमा दिया। वो आईपीएल 2023 में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जमाने वाले बैट्समैन बने। पूरन ने बदोनी के साथ छठें विकेट के लिए 84 रन की पार्टनरशीप की। पूरन आउट होने से पहले मुकाबला काफी हद तक लखनऊ के पक्ष में कर गये थे। मोहम्मद सिराज ने फुलटॉस गेंद पर पूरन को बैकवर्ड स्वा 0 ेयर लेग पर शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया। बायें हाथ के बैट्समैन ने केवल 19 बॉल में चार चौके और सात छक्केउ की मदद से 62 रन बनाये। आयुष बदोनी टीम को लगभग जीत दिला चुके थे। मगर वो दुर्भाग्याशाली रहे और हिटविकेट आउट हुए।
लास्ट बॉल पर किया टारगेट हासिल
लखनऊ ने लास्ट बॉल पर को हासिल किया। आवेश खान स्ट्राबइक पर थे। वो हर्षल पटेल की गेंद पर बल्लाक नहीं अड़ा सके, लेकिन रन लेने दौड़ पड़े। दूसरे छोर पर खड़े रवि बिश्नो्ई रन पूरा करने में सफल रहे और लखनऊ ने रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए जीत हासिल की। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज और वेन पार्नेल को तीन-तीन विकेट मिले। हर्षल पटेल को दो विकेट मिले। कर्ण शर्मा को एक सफलता मिली।

आरसीबी की पारी 
इससे पहले फाफ डू प्ले।सी (79*) और ग्लेान मैक्सदवेल (59) व विराट कोहली (61) की उम्दा् पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपरजायंट्स के सामने जीत के लिए 213 रन का टारगेट रखा। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 212 रन बनाये। पहले बैटिंग के लिए उतरे आरसीबी को विराट कोहली और कप्तानन फाफ डू प्लेएसी ने 96 रन की पार्टनरशीप करके शानदार शुरुआत दिलाई। अमित मिश्रा ने कोहली को डीप मिडविकेट में मार्कस स्टो इनिस के हाथों कैच आउट कराकर इस पार्टनरशीप को तोड़ा। कोहली ने 44 बॉल में चार चौके और चार छक्केी की मदद से 61 रन बनाये। कोहली के आउट होने के बाद डू प्ले सी और ग्लेरन मैक्सावेल ने रनगति बढ़ाने का मोर्चा संभाला। दोनों ने तेजी से रन बनाए और शतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशीप की। मार्क वुड ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर मैक्सोवेल को बोल्ड करके इस पार्टनरशीप पर विराम लगाया। ग्लेमन मैक्सोवेल ने 29 गेंदों में तीन चौके और छह छक्केे की मदद से 59 रन बनाये। फाफ डू प्लेीसी अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 46 बॉल में पांच चौके व पांच छक्केन की मदद से नाबाद 79 रन बनाये। लखनऊ की तरफ से मार्क वुड और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।