Hyundai i20 2020  इंडिया में लॉन्च, नई मॉडल में कंपनी ने किये है कई बदलाव

Hyundai i20 2020 को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। बड़े बदलाव के साथ i20 नये मॉडल को लॉन्च किया गया है। नई i20 को पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश, बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है।

Hyundai i20 2020  इंडिया में लॉन्च, नई मॉडल में कंपनी ने किये है कई बदलाव

नई दिल्ली। Hyundai i20 2020 को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। बड़े बदलाव के साथ i20 नये मॉडल को लॉन्च किया गया है। नई i20 को पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश, बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। Hyundai i20 2020 देश की पहली कनेक्टेड हैचबैक होगी जिसमें BlueLink टेकनीक दी गई है जो 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स को सपोर्ट करती है।

Bluelink
Hyundai i20 2020 ब्लू लिंक टेकनीक से लैस है जिसमें आपको 50 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स दिये गये हैं। इसके मदद से स्मार्टफोन पर कार की जानकारी हासिल की जा सकती है। 
ट्रांसमिशन
Hyundai i20 2020 में मैनुअल, 7-speed DCT (Dual Clutch Transmission), IVT (Intelligent Variable Transmission) और सेगमेंट में पहली बार IMT (Intelligent Manual Transmission) दिया गया है।  
इंजन
कस्टमर्स को  Hyundai i20 2020 में 1.0-litre का नया टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। यह इंजन जबरदस्त पावर जेनरेट करता है। 
कलर
Hyundai i20 2020 को पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, फेरी रेड, स्टार्री नाइट और मेटालिक कूपर जैसे कलर ऑप्शंस में उतारा गया है। कस्टमर्स अपना पसंदीदा कलर चुन सकते हैं। 
सेफ्टी फीचर्स
Hyundai i20 2020 में सेगमेंट बेस्ट 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा मिलेगा।