पश्चिम बंगाल: कोल तस्कर लाला के ठिकानों पर CBI और इनकम की रेड

सीबीआइ व इनकम टैक्स की टीम ने कोल तस्कर लाला के पुरुलिया, दुगार्पुर व कोलकाता कई ठिकानों पर रेड की है। गणेश चंद्र एवेन्यू स्थित ऑफिस, इस्पात दामोदर कंपनी और शेक्सपियर सारणी में भी रेड की गयी है।  कोयले के इलिगल कारोबार के मामले में बर्नपुर के न्यूटाउन बड़तोड़िया में छापेमारी रेड की गई।

पश्चिम बंगाल: कोल तस्कर लाला के ठिकानों पर CBI और इनकम की रेड
  • सेंट्रल जांच एजेंसी की कार्रवाई से कोल माफियाओं में हड़कंप

कोलकाता। सीबीआइ व इनकम टैक्स की टीम ने कोल तस्कर लाला के पुरुलिया, दुगार्पुर व कोलकाता कई ठिकानों पर रेड की है। गणेश चंद्र एवेन्यू स्थित ऑफिस, इस्पात दामोदर कंपनी और शेक्सपियर सारणी में भी रेड की गयी है।  कोयले के इलिगल कारोबार के मामले में बर्नपुर के न्यूटाउन बड़तोड़िया में छापेमारी रेड की गई।
बताया जाता है कि लाला के ट्रांसपोर्टर के घर पर यह छापेमारी की गयी है। सेंट्रल जांच एजेंसी की रेड से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। धनबाद और बंगाल पुलिस ने बुधवार की रात लाला के ठिकानों पर रेड की थी।लाला अभी पश्चिचम बंगाल के आसनसोल, पुरुलिया व दुगार्पुर एरिया में इलिगलकोल कारोबार का बेताज बादशाह है। इलिगल कोल कारोबार में लाला को अल्ला राखा, गजेंद्र सिंह, जगदीश तिवारी आदि सिंडिकेट का सहयोग मिल रहा है। हजारीबाग के प्रशांत, साहू व घनबाद का अनिरुद्ध भी लाला के सिंडिकेट में हैं। बंगाल के राजनीतिक गलियारों में लाला का सिक्का चलता है। झारखंड में कई सफेदपोशों से लाला ने तालमेल किया है। 

उल्लेखनीय है कि झारखंड के धनबाद जिले में जीटी रोड पर निरसा और गोविंदपुर इलाके से पकड़े गए अवैध कोयला लदे ट्रकों के मालिकों और चालकों सहित 25 नामजद के खिलाफ थानों में प्राथमिकी दर्ज हैं. इसमें लाला और अल्लारखा सहित अल्लारखा के मुंशी हुसैन, ट्रक लोडिंग कराने वाला छोटू और राजा को नामजद आरोपी बनाया गया है. इस मामले में अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है।
धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत के मिंज के निर्देश पर स्पेशल पुलिस टीम ने पिछले दिनों निरसा में रेड मारकर लाला के सिंडिकेट के आधा दर्जन से अधिक कोयला लदी ट्रक जब्त की है। बंगाल से इलिगल कोल को डिस्को पेपर के सहारे बनारस मंडी भेजा जा रहा था। मामले में लाला व अल्ला राखा समेत अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है। पुलिस का कहना है कि इलिगल कोल कारोबार की सेटिंग पैड के आधार पर होती है। बंगाल में पैड का रेट एक लाख तीन हजार रुपये व झारखंड में पैड का रेट एक लाख 33 हजार रुपये हैं। लाला के जिम्मे पैड की कीमत से लेकर बंगाल, बिहार और झारखंड के जिलों में पुलिस व सफेदपोशों की सेटिंग है।