धनबाद: बीसीसीएल व पुलिस अफसर के नाम पर ठगी करने वाला कुसुंडा का फरजी लाइजनर फिर हुआ एक्टिव

बीसीसीएल की नौकरी व पुलिस की फरजी दलाली करने वाला कुसुंडा का स्टाफ एक बार फिर एक्टिव हो गया है। खुद को कुसुंडा एरिया का बीसीसीएल का लाइजर बताकर पुलिस अफसरों का चक्कर काटना शुरु किया है। 

धनबाद: बीसीसीएल व पुलिस अफसर के नाम पर ठगी करने वाला कुसुंडा का फरजी लाइजनर फिर हुआ एक्टिव
  • माइनिंग सरदार से ट्रांसफर के नाम पर किया एक लाख की ठगी

धनबाद। बीसीसीएल की नौकरी व पुलिस की फरजी दलाली करने वाला कुसुंडा का स्टाफ एक बार फिर एक्टिव हो गया है।खुद को कुसुंडा एरिया का बीसीसीएल का लाइजर बताकर पुलिस अफसरों का चक्कर काटना शुरु किया है। 
बीसीसीएल की कुसुंडा एरिया में नौकरी करने वाला यह स्टाफ 15-20 दिनों से अपनी एक्टिविटी बढ़ायी है। लोगों को बरगलाया जा रहा है कि पुलिस के नये साहब उसके बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। साहब कह रहे हैं कि अच्छा आदमी है। कई लोगों के माध्यम से वह पुलिस के बड़े साहब के पास सटने की कोशिश में है। एक आउटसोर्सिंग का स्टाफ व जिले के एक पुलिस अफसर के माध्मम से पहुंच बनाने की कड़ी भिड़ायी गयी है। 
आउटसोर्सिंग व ट्रांसपोर्टर की सेवा की रकम ऐठने की कोशिश चल रही है। पूर्व कप्तान के समय से ही कुसुंडा के इस फरजी लाइजनर की महकमे में नो इंट्री है। जूनियर पुलिस अफसरों के समक्ष उक्त व्यक्ति को कुसुंडा एरिया का बीसीसीएल का लाइजनर बताता है। हलांकि बीसीसीएल में न तो ऐसी कोई पोस्ट है और न ही किसी स्टाफ को ऐसी जिम्मेवारी मिली है। बावजूद यह स्टाफ खुद को लाइजनर बताकर ठगी कर रहा है। पुलिस की दलाली करने की कोशिश में है। दलाली के नाम पर लोगों को ठगने की योजना है। पहले ही इस स्टाफ पर अपने अधीन काम करने वाले व दो नंबरी लोगों को ठगने का आरोप लग चुका है। 
ट्रांसफर कराने व एनओसी कराने के नाम पर ठगी
बताया है कि पुलिस व बीसीसीएल के बीच का फरजी लाइजनर अब कंपनी  में  ठगी का काम भीशुरु कर दिया है। दो-दो यूनियन मे पदधारी होकर अब बीसीसीएल स्टाफ का ट्रांसफर कराने के नाम पर भी ठगी शुरु कर दिया है। पिछले माह एक माइनिंग सरदार या ओवरमैन से ट्रांसफर के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी किया है। मामला कुसुंडा के बगल वाले एरिया का है। किसी माध्यम से जीएम लेवल पर संबंधित स्टाफ का ट्रांसफर के लिए एनओसी करायी गयी है।