Hazaribagh : कोयले से भरी पिकअप पलटी, 407 मालवाहक ट्रक में भरकर कोयला ले गये तस्कर, कैमरे में कैद हुई वारदात

झारखंड के हजारीबाग जिले में चरही, बड़कागांव, चुरचू क्षेत्र से दिन कि उजाले में ही पिकअप और 407 मालवाहक से कोयला की तस्करी जोर शोर से की जा रही है। सदर प्रखंड के मोरांगी चौक पर सुबह छह बजे कोयले से भरी पिकअप (जेएच 02 एडी - 7849 है) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। पिकअप का ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया।

Hazaribagh : कोयले से भरी पिकअप पलटी, 407 मालवाहक ट्रक में भरकर कोयला ले गये तस्कर, कैमरे में कैद हुई वारदात

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले में चरही, बड़कागांव, चुरचू क्षेत्र से दिन कि उजाले में ही पिकअप और 407 मालवाहक से कोयला की तस्करी जोर शोर से की जा रही है। सदर प्रखंड के मोरांगी चौक पर सुबह छह बजे कोयले से भरी पिकअप (जेएच 02 एडी - 7849 है) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। पिकअप का ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें:Bihar: नालंदा में घर से बुलाकर बिजनसमैन को गोलियों से भूना मर्डर, भागने लगे तो गोलियों से छलनी किया
सरेराह अवैध कोयला दूसरे ट्रक में लोड कर ले गये तस्कर
वाहन में रखा गया कच्चा कोयला रोड पर बिखर गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह ड्राइवर को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे तस्कर ड्राइवर को उठा ले गये। गंभीर रुप से घायल ड्राइवर का किसी प्राइवेटनर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। कोयला लदा पिकअप सुबह छह बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। लगभग आठ बजे पुलिस से पहले पहुंचे तस्कर दिनदहाड़े एनएच 33 स्थित मोरांगी चौक से दूसरे 407 मालवाहक ( जेएच02एम – 6319) से कोयला उठाकर ले गये।
कोयला उठाते और दूसरे वाहन पर डालते तस्करों का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडीयो में तस्करों द्वारा लाए गए क्रेन की मदद से वाहन को रोड से उठाते हुए भी देखा जा रहा है। बताया जाता है कि तस्कर क्रेन (जेएच 02ए एस - 80 87) लेकर आये थे। वाहन को इसी क्रेन की मदद से सीधा किया और फिर आराम से कोयला पलटाकर ले गये।सवारी गाड़ी पर कच्चा कोयला लोड था। उसे छिपाने के लिए लगभग 20 बोरी पोड़ा कोयला लोड कर रखा गया है। तस्करों के जाने के बाद पहुंची मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन की पुलिस वाहन को अपने कब्जे में लेकर गयी है। 
किसने भेजी क्रेन? पुलिस या तस्कर
मुफ्फसिल पुलिस स्टेशन में अननोन के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने जब्त वाहन को आरोपित बनाया है। वाहन मालिक व ड्राइवर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। एफआइआर में 16 बोरा कोयला जब्त करने की बात कही जा रही है।

बरही के कोल तस्कर हैं एक्टिव
विधानसभा का सेशन चल रहा है, लेकिन हजारीबाग में कोयला की तस्करी जोरों पर है। सोर्सेज का कहना है कि अरुण, विकास, कौशल, विजय, राम स्वरुप, पिंटू और अर्जुन की टीम बड़कागांव, चरही, चुरचू प्रखंड के आंगो सीमा क्षेत्र स्थित मोहनपुर - गोविंदपुर से कोयला की तस्करी करा रहे है। प्रतिदिन मोहनपुर से चार ट्रक कोयला, चरही से पिकअप और 407 तथा बड़कागांव से ट्रक से कोयला टपाया जा रहा है।

फोटो खींच रहे ग्रामीण और पत्रकार के तस्करों ने छीने फोन
दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन का फोटो खींच रहे ग्रामीण और उनकी सूचना पर पहुंचे पत्रकारों को भी तस्करों ने धमकाया। बताया कि उनके फोन भी छीन लिए। कोयला तस्करों ने फोन एक पत्रकार को धमकी दी। खबर नहीं छापने को लिए चेताया।