गुजरात: वडोदरा व भरूच में दो हजार करोड़ का ड्रग्स जब्त

गुजारत में दो अलग-अलग जगहों से 713 किलो MD ड्रग बरामद की गई है। बरामद ड्रग की कीमत 2000 करोड़ रुपये आंकी गई है। गुजरात ATS ने वडोदरा से, जबकि मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने भरूच के अंकलेश्वर से ड्रग्स के जखीरे की बरामदगी की है।

गुजरात: वडोदरा व भरूच में दो हजार करोड़ का ड्रग्स जब्त
  • वडोदरा के मोक्षी गांव में केमिकल की आड़ में बनी इस फैक्ट्री में तैयार की जा रही थीं प्रतिबंधित  ड्रग्स

गांघीनगर। गुजारत में दो अलग-अलग जगहों से 713 किलो MD ड्रग बरामद की गई है। बरामद ड्रग की कीमत 2000 करोड़ रुपये आंकी गई है। गुजरात ATS ने वडोदरा से, जबकि मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने भरूच के अंकलेश्वर से ड्रग्स के जखीरे की बरामदगी की है।

यह भी पढ़ें:देश में सरकारी लाभ या सब्सिडी पाने के लिए आधार नंबर जरूरी, UIDAI ने जारी किया सर्कुलर

वडोदरा की फैक्ट्री में बन रही थी MD ड्रग
वडोदरा के फैक्ट्री में अवैध रूप से प्रतिबंधित MD ड्रग्स बनाया जा रहा था। गुजारत एटीएस ने मोक्षी गांव में इस फैक्ट्री से बरामद दो सौ किलो ड्रग्स की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 1000 करोड़ रुपये के करीब बताई है।मौक से कई लोगों को कसट्डी में लिया गया है।  
मुंबई और गोवा में हो रही थी ड्रग्स की सप्लाई
एटीएस के डीआइजी दीपेन भद्रन ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्रग्स की सप्लाई गोवा और मुंबई की जा रही थी। आशंका है कि यहां से देश के दूसरे हिस्सों में भी ड्रग्स भेजी गई है। इस रैकेट में शामिल लोगों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। डीआइजी ने बताया कि जब्त की गई ड्रग्स लगभग छह महीने पहले तैयार की गई थी। ऐसी संभावना है कि एक बार में ही काफी मात्रा में ड्रग्स तैयार की गई हो, जिसे देश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई कर दिया गया हो। वडोदरा के मोक्षी गांव में बनी इस फैक्ट्री में केमिकल की आड़ में ड्रग्स तैयार की जा रही थीं।

मुंबई पुलिस ने भरूच से 513 किलो ड्रग किया बरामद
मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुजरात के भरूच जिले में अंकलेश्वर से 513 किलो MD ड्रग बरामद की है। पनोली में जीआईडीसी कैंपस में स्थित फ्रैक्ट्री में रेड की गयी है। नारकोटिक्स सेल की वर्ली ब्रांच ने इस मामले में एक महिला समेत सात लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बरामद की गई ड्रग की कीमत एक हजार 26 करोड़ बताई है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए सभी लोग एक गिरोह का हिस्सा हैं। इनसे पूछताछ कर ड्रग की सप्लाई चेन के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।