गुजरात: पाकिस्तानी नाव से 300 करोड़ की ड्रग्स व 10 पिस्टल बरामद , ATS और ICG ने 10 तस्करों को किया अरेस्ट

गुजरात ATS और इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने  स्टेट की समुद्री सीमा के पास एक पाकिस्तानी नाव अल सोहली को पकड़ा है। नाव से 40 किलो ड्रग्स, 10 पिस्टल और 210 गोलियां बरामद की गई है। मौके से 10 पाकिस्तानी तस्करों को भी अरेस्ट किया गया है।  इंडियन कोस्ट गार्ड के बरामद ड्रग्स की कीमत 300 करोड़ है। 

गुजरात: पाकिस्तानी नाव से 300 करोड़ की ड्रग्स व 10 पिस्टल बरामद , ATS और ICG ने 10 तस्करों को किया अरेस्ट

अहमदाबाद। गुजरात ATS और इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने  स्टेट की समुद्री सीमा के पास एक पाकिस्तानी नाव अल सोहली को पकड़ा है। नाव से 40 किलो ड्रग्स, 10 पिस्टल और 210 गोलियां बरामद की गई है। मौके से 10 पाकिस्तानी तस्करों को भी अरेस्ट किया गया है।  इंडियन कोस्ट गार्ड के बरामद ड्रग्स की कीमत 300 करोड़ है। 

यह भी पढ़ें:Delhi-NCR में बढ़ाये गये दूध के दाम, Mother Dairy ने दो रुपये प्रति लीटर का किया बढ़ोतरी

इंडियन कोस्ट गार्ड मौके से पकड़े गये पाकिस्तानियों से पूछताछ कर रही है। ड्रग्स के नेटवर्क का कनेक्शन खंगाला जा रहा है। कोस्ट गार्ड ने इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन (IMBL) के पास अपने जहाज ICGS अरिंजय को तैनात किया है।आईसीजी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा शेयर की गई एक सूचना के आधार पर, तटरक्षक ने 25 और 26 दिसंबर की दरमियानी रात को इंटरनेशनल समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के नजदीक के क्षेत्र में गश्त के लिए अपने तेज गश्ती पोत आईसीजीएस अरिंजय' को तैनात किया। मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका 'अल सोहेली' को भारतीय जल क्षेत्र में संदिग्ध रूप से आते देखा गया। विज्ञप्ति में  आईसीजी पोत द्वारा चुनौती दिए जाने और चेतावनी के तौर पर गोली चलाये जाने के बावजूद नौका नहीं रुकी। तटरक्षक अंततः नौका को रोकने में कामयाब रहा।  नौका पर 300 करोड़ रुपये के हथियार, गोला-बारूद और लगभग 40 किलोग्राम मादक पदार्थ पाये गये। चालक दल के 10 सदस्यों को मौके से पकड़ा गया।  विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 18 महीने में 1,930 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 346 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। चालक दल के 44 पाकिस्तानी और सात ईरानी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।