Gmail ने किया लैंग्वेज ट्रांसलेशन फीचर रोलआउट, यूजर अपने मेल को किसी भी भाषा कर सकेंगे कन्वर्ट

Gmail, Google Gmail की ओर से मोबाइल ऐप में लैंग्वेज ट्रांसलेशन फीचर रोलआउट किया गया है। इससे यूजर मोबाइल पर अपने मेल को किसी भी भाषा में लिख सकते हैं। फिर उसे किसी भी अन्य भाषा में कन्वर्ट कर सकते हैं। 

Gmail ने किया लैंग्वेज ट्रांसलेशन फीचर रोलआउट, यूजर अपने मेल को किसी भी भाषा कर सकेंगे कन्वर्ट
मेल को किसी भी भाषा कर सकेंगे कन्वर्ट।

नई दिल्ली। Gmail, Google Gmail की ओर से मोबाइल ऐप में लैंग्वेज ट्रांसलेशन फीचर रोलआउट किया गया है। इससे यूजर मोबाइल पर अपने मेल को किसी भी भाषा में लिख सकते हैं। फिर उसे किसी भी अन्य भाषा में कन्वर्ट कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:Gangs of Wasseypur Dhanbad : बाइक सवार नकाबपोश क्रिमिनलों ने साइबर कैफे पर किया तीन राउंड फायरिंग
जीमेल की तरफ से यह नया फीचर खासतौर पर मोबाइल यूजर के लिए रोलआउट किया गया है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत मददगार होगा जिन्हें अंग्रेजी या फिर कोई दूसरी भाषा नहीं आती। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को जीमेल ऐप अपडेट करना होगा।इसके बाद यूजर इस फीचर को इस्तेमाल कर सकता है। 
पीसीडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार Gmail की तरफ से लैंग्वेज ट्रांसलेशन फीचर को रोलआउट कर दिया गया है। यह फीचर मोबाइल वर्जन के लिए है। जहां से यूजर लोकल लैंग्वेज में मोबाइल पर मेल लिख पायेंगे।र फिर उसे किसी भी लैंग्वेंज में कन्वर्ट कर पायेंगे। यूजर अपनी लैंग्वेज में मेल लिखते जाएं, वो मेल खुद-ब-खुद आपके बताये गये लैंग्वेज में टाइप होता जायेगा।
वेब वर्जन में पहले से मौजदू था फीचर
जीमेल की ओर से ट्रांसलेशन फीचर को जीमेल ऐप में इनबिल्ड कर दिया गया है। पहले तक यह फीचर वेब वर्जन के लिए उपलब्ध था। हालांकि अब इसे मोबाइल के लिए रोलआउट किया जा रहा है। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है, जिन्हें अंग्रेजी या फिर कोई दूसरी लैंग्वेज नहीं आती है। इस फीचर को एंड्राइड यूजर्स के लिए आठ अगस्त से उपलब्ध करा दिया गया है। जबकि आईओएस यूजर्स इस फीचर का लुत्फ 21 अगस्त से उठा पायेंगे।
ऐसे करें इस्तेमाल
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर को जीमेल ऐप अपडेट करना होगा। मोबाइल वर्जन में भी यूजर्स को वेब वर्जन की तरह टॉप में एक छोटा सा बैनर दिखेगा, जहां से आप किसी भी भाषा में जीमेल में मेल लिख पायेंगे। अगर यूजर प्राइमरी लैंग्वेज अंग्रेजी है, तो बैनर में किसी दूसरी लैंग्वेज को सेलेक्ट करके उसमें मेल लिख पायेंगे।